उ० प्र० शमन योजना 2024 आवेदन ऑनलाइन व फीस | UP Shaman Yojana Apply & Processing Fees

उत्तर प्रदेश शमन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन | UP Shaman Yojana 2024 Apply Online | Shaman Yojana in Hindi | Shaman Yojana Selected Areas | Shaman Yojana Cover Area | शमन योजना उत्तर प्रदेश 2024 | Shaman Yojana Fees | Shaman Yojana Processing Fees

Uttar Pradesh (UP) Shaman Yojana: Apply Online, Benefits, Processing Fee & Covered Areas = उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गयी नयी योजनाओं के अंतरगर्त अब अवैध निर्माणों को शुल्क देकर वैध किया जा सकता है।

इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलइन और ऑफ़लाइन माध्यमों से खुल चुकी है। आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2024 तक चलेगी। इस योजना के अंतर्गत सेट बैक और ग्राउंड कवरेज आने से 2 गुना लाभ मिलेगा।

Apply Online for UP Shaman Yojana 2024

शमन योजना की आवेदन की प्रक्रिया और आखरी तिथि = अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और शमन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई पूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  1. अगर आप भी शमन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो सरकार ने आवेदन के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म सुविधा प्रदान कर दी है।

  2. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको आवास बंधु की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  3. आवास बंधु  की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  4. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना नाम,आपके पिता का नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद सेंड ओटीप के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  5. इसके बाद आप अपने जरूरी लगज़ात जमा  करके अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

  6. अगर आप ऑफलाइन फॉर्म भरने की सोच रहे हैं तो आपको उससे जुड़ी सारी जानकारी हेल्प डेस्क पर जाकर क्या जीडीए के स्वागत कक्ष पर जाकर ले सकते हैं।

  7. 15 जुलाई से पहले हुए निर्माण कार्य को इस योजना के तहत राहत मिलेगी।  इस योजना में आवेदन भरने की आखिरी तिथि 20 जनवरी 2024 है। आवेदन तिथि के खत्म होने के बाद ही आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा।

Benefits Provided under UP Shaman Yojana 2024

उत्तर प्रदेश की शमन योजना के क्या लाभ हैं? = इस उप्र शमन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के नागरिकों को दिए जाने वाले लाभ निम्नलिखित हैं:

  • अब हम आपको उत्तर प्रदेश की शमन योजना के लाभ बताने जा रहे हैं।
  • 500 वर्ग मीटर या उससे अधिक या फिर ग्रुप हाउसिंग जिसमे सात या उससे अधिक फ्लैट होंगे उन्हें शुल्क देकर वैध कराया जा सकता है।
  • खुद की जमीन पर बने हुए बेसमेंट को भी शमन योजना के तहत वैध कराया जा सकता है।
  • सेटबैक और ग्राउंड कवरेज के मुताबिक लाभ को दुगना कर दिया जायेगा।
  • 3000 वर्ग मीटर से कम के क्षेत्रफल की जमीन को विभाजित करने पर भी शमन की सुविधा है।

Fees Payment for UP Sahaman Yojajna 2024

शमन योजना शुल्क की दरें क्या हैं? = उ० प्र० शमन योजना ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको निम्नलिखित दरों से शुल्क / फीस जमा करनी होगी।

  • 300 वर्ग मीटर छेत्रफल तक एकल आवासीय भवनों हेतु शमन शुल्क की दरें निर्धारित दरों की 50 प्रतिशत होंगी।
  • छोटी और लघु-मध्यम वर्ग (100 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल के भूखंड) के लिए शमन शुल्क की दरों में निर्धारित दरों से 25 प्रतिशत की छूट होगी।
  • चैरिटबल संस्थाएं जिन्हे आयकर अधिनियम 1961 की धरा-80 (जी ) के अंतर्गत छूट प्राप्त हो तथा सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा प्रावधानित संस्थाओं/सेवाओं और शिक्षण संस्थाओं के लिए शमन शुल्क की दरें ज़मीन मूल्य क्या 12.5 प्रतिशत होंगी ।

Processesing Fees for UP Saham Yojana Application

उत्तर प्रदेश शमन प्रसंस्करण शुल्क = यूपी शमन योजना के लिए आपको निम्नलिखित दरों से प्रसंस्करण फीस का भुगतान करना होगा।

इस योजना के अंतगर्त आवासीय भवनों के लिए प्रोसेसिंग  शुल्क केवल एक रुपए प्रति वर्ग मीटर लगेगी और व्यवसायी भवनों के लिए दो रुपए प्रति वर्ग मीटर लगेगी।

स्व-मूल्यांकित शमन शुल्क के साथ तय प्रपत्र पर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। भवन की फोटो और मानचित्र को वास्तुविद प्रमाणित करेगा। कुल शुल्क के साथ जमा शमन मानचित्र ही डीम्ड एप्रूव्ड माना जाएगा। शुल्क को किस्तों के रूप में तीन महीने के अंतराल में भी जमा किया जासकता है।

Covered Area List under Shaman Yojana 2024

किन क्षेत्रों को शमन योजना का लाभ मिलेगा = इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा केवल कुछ ही चयनित क्षेत्रों को शामिल किया है। इन शामिल क्षेत्रों के नाम निम्नलिखित हैं: . अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन-किन छेत्रों को शमन योजना का लाभ मिलेगा।

  • 1st जोन: राजनगर एक्सटेंशन (नूरनगर, मोरटा, मोरटी), नंदग्राम, नंदनीकुंज, सिकरोड
  • 2nd जोन: मोदीनगर और मुरादनगर
  • 3rd जोन: पटेलनगर, लोहियानगर, राजनगर, गोविदपुरम, स्वर्णजयंतीपुरम
  • 4th जोन: नेहरूनगर, कविनगर, शास्त्रीनगर, नवयुग मार्केट, अवंतिका, विजयनगर, प्रताप विहार
  • 5th जोन: क्रॉसिग रिपब्लिक
  • 6th जोन: इंदिरापुरम, वैशाली, कौशांबी
  • 7th जोन: सूर्यविहार, लाजपत नगर, ब्रिज विहार, चंद्रनगर, राजेंद्रनगर, रामप्रस्थ, श्याम पार्क, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2
  • 8th जोन: इंद्रप्रस्थ, शालीमार गार्डन मेन, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1, ज्ञानी बॉर्डर, कोयल एंक्लेव, भोपुरा

TalkShubh.Com पर आने के लिए आपका धन्यवाद्। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें।