UP Ration Card Apply Online – यूपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन ऑनलाइन करें – यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको जो जानकारी चाहिए वो आज यहाँ हम आपको दे रहे हैं। UP Ration Card Application Form और उसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट सम्बंधित जानकारी प्राप्त करें। यहाँ आज हम बताएँगे की उत्तर प्रदेश में बीपीएल राशन कार्ड या एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए या नवीनीकरण करने के लिए क्या प्रक्रिया है। इसका आवेदन प्रपत्र भी आज हम आपको दे रहे हैं।

UP Ration Card Apply Online 2024

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यूपी राशन कार्ड योजना की शुरुआत की गयी है। इसमें यूपी खाद्य एवं रशद विभाग के द्वारा हर परिवार की आर्थिक स्थिति की जांच की जाती है। फिर खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन कार्ड सूची में उनका नाम APL Ration Card या BPL Ration Card के लिए अप्लाई किया जाता है।

यूपी राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको दो तरीके का इस्तेमाल करना है – यदि आप बीपीएल राशन कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको गरीबी रेखा के नीचे वाले सूची में होना चाहिए। यदि आपका नाम बीपीएल लिस्ट के ऊपर है तो आपको उप एपीएल राशन कार्ड आवेदन करना होगा।

UP Ration Card Application Form – उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र

नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको उत्तर प्रदेश राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आप उस फॉर्म में मांगी गयी जानकारी जमा करेंगे। आपकी उम्र यदि अट्ठारह साल से ज्यादा है तो आप नया राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

अगर आप फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर जाकर UP Ration Card Application Form 2024 खोजना है। उस फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट कर ले। इसके बाद आप आगे की आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें ताकि आपका BPL Ration Card Application जमा किया जा सके।

UP Ration Card Scheme 2024 – Details in Hindi

योजना का नामयूपी राशन कार्ड योजना 2024
विभागखाद्य और रसद विभाग, उत्तर प्रदेश
लाभार्थीउत्तर प्रदेश राज्य का नागरिक
योजना का उद्देश्यरियायती दरों पर लोगों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना
आवेदन पत्र की शुरूआती तिथिअभी से शुरू
आवेदन पत्र की अंतिम तिथिअनिश्चित
स्कीम का प्रकारखाद्य सुरक्षा योजना
सरकारी वेबसाइटhttps://fcs.up.gov.in
यूपी राशन कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाअपने नजदीकी सीएससी केंद्र से संपर्क करें

यूपी राशन कार्ड योजना 2024 के बारे में अन्य जानकारी

जानिये की उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन राशन कार्ड एप्लीकेशन क्यों शुरू किया गया ?

नया राशन कार्ड बनवाना है तो आपको पता है की सरकारी दफ्तर में कितना दौड़ना पड़ता है। उत्तर प्रदेश में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करना होगा यह जानकारी भी सही से नहीं मिल पाती है। इसलिए आपको यूपी राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरने की सुविधा दी गयी है। एक राष्ट्र एक राशन कार्ड या One Nation One Ration Card योजना भी इसी कारण से शुरू की गयी है।

UP Ration Card News Updates 2024

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के लिए नयी खबर और दिशानिर्देश जारी किये गए हैं। नए आवेदन के लिए सरकार ने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म से जुड़ी कुछ बातें बताई है। नए उप राशन कार्ड योजना के अंतर्गत गरीबों को 35 किलो अनाज मुफ्त में दिया जायेगा। इसमें गेहूं और चावल दोनों शामिल है। इस अनाज के लिए आपको राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वाना होगा। यदि आपको यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जोड़ना है तो आप राशन कार्ड होल्डर लिस्ट , श्रमिक लिस्ट , और नरेगा वर्कर लिस्ट के सूची में अपना नाम जुड़वाँ ले।

UP Ration Card Online Application Benefits

नए योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन से लोगों को क्या लाभ होगा वह हम आपको बता रहे हैं। यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नयी योजना इसलिए लागू की गयी है ताकि कोरोना लॉक डाउन के वक़्त किसी को अनाज से सम्बंधित समस्या नहीं उठानी परे। योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा अनाज वितरण के सम्पूर्ण रूप से लागू होने के उद्देस्य से ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गयी है।

UP Ration Card Types

उत्तर प्रदेश में कौन कौन सी राशन कार्ड दिए जायेंगे ?

यूपी सरकार द्वारा राशन कार्ड के तीन प्रकार बनाये गए हैं। यह तीनो प्रकार के राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करके प्राप्त किये जा सकते हैं।

  • APL Ration Card
  • BPL Ration Card
  • AAY Ration Card

विस्तार में इसकी जानकारी नीचे दी गयी है –

  • जिन लोगों का नाम उत्तर प्रदेश बीपीएल लिस्ट में नहीं है यानी वह परिवार जो गरीबी रेखा के ऊपर आते हैं , उनका नाम APL Ration Card List में जोड़ा जायेगा। वैसे लोगों को UP APL Ration Card Application Form भरना होगा।
  • जिन लोगो का नाम गरीबी रेखा के नीचे वाली लिस्ट में है और वो लोग बीपीएल परिवार सूचि में आते है उनको बीपीएल राशन कार्ड दिया जायेगा। उनको BPL Ration Card Application Form भरना है।
  • जो परिवार अत्यंत गरीब है और गरीबी रेखा के न्यूनतम आर्थिक केटेगरी में आते हैं उनको अंत्योदय राशन कार्ड दिया जायेगा।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन एप्लीकेशन कैसे करें ?

उप राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको यह तरीका इस्तेमाल करना है।

How to apply for UP Ration Card 2024 online?

  1. Go to local CSC Center

  2. Get Jan Seva Kendra Ration Card Form

  3. Fill details in UP Ration Card form

  4. Attack required documents

  5. Verify UP Ration Card eligibility

  6. Submit the ration card form at the CSC Center

  7. Fill online application form for new ration card in UP

  8. Submit form and upload scanned documents

  9. Note the application reference number for UP ration card.

इसके बाद आपका राशन कार्ड आवेदन फॉर्म उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग के के कार्यालय में भेजा जाएगा। वहां पर आपके राशन कार्ड का वेरिफिकेशन किया जाएगा। सभी डॉक्यूमेंट सही होने की स्थिति में आपका नाम यूपी राशन कार्ड लिस्ट या उत्तर प्रदेश बीपीएल राशन कार्ड धारकों की सूची में जोड़ दिया जायेगा।

Download UP Ration Card Application Form 2024

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। वह एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहाँ बताये तरीके का इस्तेमाल करें –

  • https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर जाएँ
  • वहां डाउनलोड सेक्शन में जाएँ
  • राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के लिंक पर जाएँ
  • वहां ग्रामीण या शहरी आवेदन फॉर्म का ऑप्शन चुने
  • बीपीएल , एपीएल या अंत्योदय राशन कार्ड फॉर्म डाउनलोड करें
  • फॉर्म प्रिंट करें और आवेदन के लिए इस्तेमाल करें

यूपी राशन कार्ड एप्लीकेशन से जुड़े FAQs

यूपी राशन कार्ड आवेदन कैसे करें ?

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से यूपी राशन कार्ड का आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड के लिए पात्रता क्या है ?

NFSA Eligibility List में आप राशन कार्ड पात्रता सूची चेक कर सकते हैं।

यूपी राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे ?

यूपी राशन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ यह डॉक्यूमेंट जमा करें – Aadhaar card of all family members , Postal address , income certificate , mobile number , Passport size photo , BPL Certificate if any, Old ration card if any, Bank Account photo copy, Picture of family head.

राशन कार्ड यूपी ऑनलाइन हेल्पलाइन सेवा से कैसे संपर्क करें ?

यूपी राशन कार्ड हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150 एवं 1967 पर संपर्क करें।

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *