जनसुनवाई पोर्टल UP Government Migrant Registration – jansunwai.up.nic.in प्रवासी पंजीकरण

जनसुनवाई समाधान पोर्टल पर उत्तर प्रदेश माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन सर्विस शुरू हो चूका है। जो प्रवासी पंजीकरण करने के इक्छुक हैं वो उप जनसुनवाई पोर्टल पर माइग्रेंट वर्कर्स रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और यूपी आने या अन्य राज्य में वापस जाने के लिए पंजीकरण करें। यह सुविधा कोरोना लॉक डाउन में अन्य राज्य में फंसे यूपी निवासियों के लिए हैं। http://jansunwai.up.nic.in/ पर covid19 migrant application उपलब्ध है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए यूपी जनसुनवाई पोर्टल पर जाएँ और पंजीकरण करें।

jansunwai.nic.in – Jansunwai Migrant Workers Registration Process

जनसुनवाई पोर्टल पर प्रवासी पंजीकरण आवेदन पत्र जारी हो चूका है। http://jansunwai.up.nic.in/ पर माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास दो ऑप्शन है –

  • प्रवासी पंजीकरण: उत्तर प्रदेश से अन्य राज्य जाने हेतु क्लिक करें
  • प्रवासी पंजीकरण: अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश आने हेतु क्लिक करें

आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म में यात्रा तथा यात्रियों की जानकारी भरें।

Jansunwai Pravasi Panjikaran – jansunwai.up.nic.in application form online

उत्तर प्रदेश प्रवासी पंजीकरण हेतु जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है। ऑनलाइन उप प्रवासी पंजीकरण पत्र भरने के लिए नीचे दिए लिंक का उपयोग करें –

उप प्रवासी पंजीकरण / माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन लिंक १ https://jansunwai.up.nic.in/
covid19_migrant_application
उप प्रवासी पंजीकरण / माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन लिंक २http://jansunwai.up.nic.in/
covid19_migrant_application_other

UP E Pass Online Application – Uttar Pradesh Lockdown Registration

उत्तर प्रदेश इ पास रजिस्टर करने का तरीका यहाँ बताया जा रहा है। अगर आपको यूपी में रेड जोन में यात्रा करनी है तो आपको यह डॉक्यूमेंट चाहिए होगा। उत्तर प्रदेश लॉक डाउन पास आवेदन करने के लिए यह करें –

  • http://164.100.68.164/upepass2/Apply.aspx पर जाएँ।
  • वहां वन टाइम पासवर्ड से रजिस्ट्रेशन करें।
  • मोबाइल नंबर डालें।
  • ओटीपी जेनरेट करें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें

Digital Gujarat Gov In Lockdown Pass

Jansunwai Application Status Tracking – jansunwai.up.nic.in

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर आप अपने यूपी इ पास रजिस्ट्रेशन स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं। jansunwai.up.nic.in के जनसुनवाई उप गवर्नमेंट पर इ पास एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करने के लिए यह करें –

  • http://164.100.68.164/upepass2/Track_Application.aspx पर जाएँ।
  • अपना जनसुनवाई एप्लीकेशन नंबर डालें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर डालें।
  • फॉर्म जमा करें और अपनी पंजीकरण की स्थिति देखें।

ऊपर दिए गए तरीके से माइग्रेंट या प्रवासी अपने उप गवर्नमेंट जनसुनवाई एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

UP Jansunwai App – Download and Register

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी जनसुनवाई अप्प जारी किया है। इस अप्प में आप जनसुनवाई समाधान पोर्टल और jansunwai.up.nic.in से सम्बंधित सभी सेवाओं, आवेदन पत्र , रजिस्ट्रेशन फॉर्म या माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन स्टेटस / प्रवासी पंजीकरण फॉर्म की स्थिति देख सकते हैं।

UP Jansunwai App डाउनलोड करने के प्ले स्टोर पर जाएँ।

UP Jansunwai Link for Jansunwai App

Name of AppUP Jansunwai App
CategoryGovernemnt, Migrant Registration
PlatformAndroid
Launched byCMO, Uttar Pradesh
Download LinkDownload Jansunwai Portal App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *