खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण – ई-क्रय प्रणाली

Food and Civil Supplies Department Uttar Pradesh – e- Procurement System – खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश या ई-क्रय प्रणाली एक आधिकारिक वेबसाईट है जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई है । यहाँ उत्तर प्रदेश के किसान पंजीकरण, गेहूं, धान इत्यादि अनाज के खरीद बिक्री संबंधित अन्य सेवाएं मौजूद हैं । किसान पंजीकरण हेतु विकल्प वहाँ आपको मिलेंगे जिनमे से आपको चयन करना होगा की आप उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण कैसे करना चाहते हैं । गेहूं खरीद हेतु पंजीकरण या खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश किसान पंजीकरण की ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था भी वहाँ उपलब्ध है । अगर आपको किसान पंजीकरण करना है तो यहाँ दिए गए जानकारी से आप वो कर पाएंगे ।

गेहूँ खरीद हेतु किसान पंजीकरण – Rabi Procurement Registration UP

Uttar Pradesh सरकार द्वारा रबी फसल की खरीद या गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीयन का प्रारंभ कर दिया गया है । विपणन वर्ष 2024-22 के लिए रबी खरीद पंजीकरण की ऑनलाइन लिंक (https://eproc.up.gov.in/Uparjan/Home_Reg.aspx) पर जाकर आप रेजिस्ट्रैशन कर सकते हैं । इसकी पूरी प्रक्रिया यहाँ दी गई है –

खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश ई-क्रय प्रणाली में गेहूँ खरीद हेतु किसान पंजीकरण कैसे करें ?

  1. https://eproc.up.gov.in/ की वेबसाईट पर जाएं

  2. किसान पंजीकरण हेतु दिए गए विकल्प को लोकैट करें

  3. गेहूँ खरीद हेतु किसान पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें

  4. यूपी किसान पंजीकरण प्रारूप को पढ़ें और पंजीकरण प्रपत्र भरे

  5. किसान पंजीकरण ड्राफ्ट को कन्फर्म करें

  6. यदि संसोधन करना हो तो करें या पंजीकरण लॉक करें

  7. खरीद हेतु नामित सदस्य बदलें

  8. प्रपत्र लॉक के उपरांत टोकन बनाएं

  9. गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण सम्पन्न करें

इस तरह कोई भी किसान भी एपरोक यूपी की वेबसाईट पर जाकर eproc.up.gov.in wheat 2024-22 registration कर सकता है । इसके लिए सरकार ने एक एंड्रॉयड ऐप भी बनाया है जिसमे की सेवाएं उपलब्ध हैं ।

Also check –

Locate UP Wheat Procurement Center

यदि आप गेहू क्रय केंद्र खोज रहे हैं तो आपको उसके लिए सरकार का मोबाईल ऐप डाउनलोड करना होगा जिसमे सभी यूपी गेहूं प्रोक्युर्मन्ट केंद्र की जानकारी है । इसके लिए आपको यहाँ दिए गए जानकारी का लाभ उठाना होगा –

ऐप का नामगेहूं खरीद केंद्र दिशा ऐप
विभागखाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीयूपी के किसान
डाउनलोड लिंकयहाँ क्लिक करें

UP Gehu Procurement FAQs

यूपी किसान गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण कैसे करें?

खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश ई-क्रय प्रणाली की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर यूपी किसान गेहूं खरीद हेतु पंजीकरण कर सकते हैं ।

उत्तर प्रदेश ई-क्रय प्रणाली की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर प्रदेश ई-क्रय प्रणाली की आधिकारिक वेबसाईट eproc.up.gov.in है ।

क्या यूपी किसान पंजीकरण अभी चालू है ?

नहीं , या अस्थायी रूप से बंद है ।

मोबाईल ऐप मे दी गई जानकारी के संबंध मे मदद हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप 18001800150 पर संपर्क कर सकते हैं ।

अन्य जानकारी हेतु किस अधिकारी से संपर्क करें?

किसान पंजीकरण से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या विपणन निरीक्षक से संपर्क करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *