UP Board Roll Number – यूपी बोर्ड का रोल नंबर कैसे पता करें ?

यदि आप उत्तर प्रदेश बोर्ड से पढ़ाई कर रहे हैं और आपको बोर्ड का रिजल्ट देखना है या ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करना है , तो आपको उसके लिए यूपी बोर्ड रोल नंबर की जरूरत होती है । कभी कभी हम अपना रोल नंबर ही भूल जाते हैं और उस स्थिति मे आपको यह पता करना होता है की मेरा रोल नंबर क्या है । अगर आप भी अपना यूपी बोर्ड इग्ज़ैम रोल नंबर पता करना चाहते हैं तो इसके लिए यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें ।

UP Board Roll Number 2024

2024 मे होने वाले 10th Board Exam और 12th board exam मे आपको अलग अलग रोल नंबर मिलता है । पहले जानते है की आपका रोल नंबर क्या होता है ।

यूपी बोर्ड का रोल नंबर क्या है ?

जब भी किसी विद्यार्थी का नामांकन या एनरोलमेंट होता है तो उसको एक एनरोलमेंट के अनुसार रोल नंबर प्रदान किया जाता है , यानि के रोल नंबर यह बताता है की यूपी बोर्ड मे आपका नाम किस नंबर पर है । यह एक तरह का सीरीअल नंबर होता है जो हर वर्ष एक छात्र के लिए यूनीक नंबर होता है । इस नंबर से आप अपना ऐड्मिट कार्ड , यूपी बोर्ड रिजल्ट या अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

UP Board Roll Number Search

यदि आप रोल नंबर भूल गए या आपका रोल नंबर गुम हो गया है तो यहाँ बताए गए तरीके से आप अपना यूपी बोर्ड 2024 रोल नंबर चेक कर सकते हैं ।

यूपी बोर्ड का रोल नंबर कैसे चेक करें ?

  1. UPMSP की आधिकारिक वेबसाईट खोलें ।

  2. https://results.upmsp.edu.in/SearchRollNumberHighSchool.aspx पर जाएं

  3. वहाँ आप रोल नंबर सर्च फॉर्म पर जाएं

  4. अपना यूपी बोर्ड पंजीकरण नंबर या रेजिस्ट्रैशन नंबर डालें

  5. Search Roll Number के ऑप्शन पर क्लिक करें

  6. आपका रोल नंबर वहाँ प्राप्त हो जाएगा ।

इस तरह से आप आसानी से अपना रोल नंबर पता कर सकते हैं । यदि आप यूपी बोर्ड से हैं तो आप अन्य तरीके से भी अपना रोल नंबर सर्च ऑनलाइन कर सकते हैं ।

Also check – परीक्षा फॉर्म की स्थिति कैसे चेक करें ?

UP Board Roll Number List 2024

यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के रोल नंबर लिस्ट 2024 कैसे पता करें ?

  • सभी स्कूल को उनके विद्यार्थियों की सूची भेजी गई है ।
  • इग्ज़ैम के लिए स्कूल मे रोल नंबर के साथ स्टूडेंट लिस्ट उपलब्ध है ।
  • विद्यार्थी अपने विद्यालय के ऑफिस मे जाकर अपनी जानकारी दें और अपना रोल नंबर पता कर ले ।
  • आप ऑनलाइन भी माध्यमिक शिक्षा परिषद के वेबसाईट पर जाकर अपना रोल नंबर पता कर सकते हैं ।

Requirements

रोल नंबर पता करने के लिए आपको किस जानकारी की जरूरत है ?

यूपी बोर्ड रोल नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके पास सिर्फ पंजीकरण नंबर होना चाहिए । यदि आप विद्यालय से अपना रोल नंबर पता करेंगे तो वहाँ मांगी गई जानकारी आपको देनी होगी ।

UPMSP Office Contact

  • Board of High School and Intermediate Education, Uttar Pradesh, Prayagraj.
  • (Madhyamik Shiksha Parishad, Uttar Pradesh, Prayagraj)
  • Head Office – 9, Sarojni Naidu Marg, Prayagraj, Uttar Pradesh, PIN- 211001.