उम्मीद रेलवे मेडिकल कार्ड रजिस्ट्रेशन , डाउनलोड , लॉगिन – UMID Indian Railways

भारतीय रेलवे द्वारा उम्मीद कार्ड या उम्मीद रेलवे मेडिकल कार्ड जारी किया जाता है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन करना होता है। आज हम आपको (Unique Medical Identity Card) उम्मीद रेलवे मेडिकल कार्ड रजिस्ट्रेशन और उम्मीद रेलवे कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी देंगे। आज हम आपको बताएँगे की UMID Card कैसे उपयोग होता है और इसके क्या लाभ हैं। Check – इ पहचान कार्ड

उम्मीद कार्ड रेलवे की जानकारी हिंदी में – UMID Card Details

Name of CardUMID Card
Full formUnique Medical Identity Card
Issued ByIndian Railway
BeneficiaryIndian Railway Employees and Pensioners
BenefitsMedical Benefit
Official websitehttps://umid.digitalir.in/web/

उम्मीद मेडिकल कार्ड रजिस्ट्रेशन – UMID Card Registration in Hindi

उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आपको यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए दो तरह के रजिस्ट्रेशन फॉर्म होते हैं।

उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन के प्रकार

  • एम्प्लोयी रजिस्ट्रेशन
  • पेंशनर रजिस्ट्रेशन

उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन लिंक

रेलवे के उम्मीद मेडिकल कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आपको https://umid.digitalir.in/1_modules_dashboard/0_register के पेज पर जाना होगा। वहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। एम्प्लोयी और पेंशनर। अपने पसंद का ऑप्शन चुनकर आप उम्मीद मेडिकल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं।

उम्मीद मेडिकल कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

  1. https://umid.digitalir.in/web/ पर जाएँ
  2. लॉगिन मेनू में रजिस्टर ऑप्शन चुने
  3. अगले पेज पर एम्प्लोयी का ऑप्शन चुने
  4. Employee PF Number डालें
  5. PAN Number डालें
  6. Date of Birth चुने
  7. Validate Details पर क्लिक करें

इसके बाद आपका वेरिफिकेशन होगा। फिर आप ऑनलाइन उम्मीद कार्ड रजिस्ट्रेशन शुरू कर पाएंगे। फॉर्म ऑनलाइन भरके आप जमा कर दें और दस्तावेज अपलोड कर दें। डॉक्यूमेंट वेरीफाई होने के बाद आपका रेलवे उम्मीद कार्ड जारी हो जायेगा।

यह भी देखिये – बिहार लेबर कार्ड

उम्मीद मेडिकल कार्ड डाउनलोड – UMID Card Download

रेलवे स्मार्ट मेडिकल कार्ड या उम्मीद मेडिकल कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन करने के लिए यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करे –

Download UMID Medical Card through UMID App

  • प्ले स्टोर खोलें
  • UMID App डाउनलोड करें
  • UMID Railway Card लॉगिन करें
  • ऑनलाइन स्मार्ट कार्ड डाउनलोड करें
  • ID Card सेव कर ले

ऊपर दिए गए तरीके से ऑनलाइन एंड्राइड मोबाइल में उम्मीद कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

चेक करिये – वेटिंग टिकट चेक

उमीद रेलवे मेडिकल कार्ड लोगिन – UMID Card Login

ऑनलाइन उम्मीद कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लॉगिन करना होगा। इसके लिए आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड होना चाहिए। उम्मीद पोर्टल पर लॉगिन करने का तरीका यहाँ दिया गया है।

उम्मीद मेडिकल कार्ड लॉगिन कैसे करें ?

  • https://umid.digitalir.in/web/ पर जाएँ
  • वहां लॉगिन सेलेक्ट करें
  • Employee PF Number लिखें
  • Pensioner PPO Number भी लिख सकते हैं
  • पासवर्ड डालें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें

अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। साथ ही Digital Indian Railways – User Management System के वेबसाइट पर भी आपको Unique Medical Identity Card की जानकारी मिल जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *