स्वीकृति संख्या क्या है – इ लाभार्थी समस्या निवारण

इ लाभार्थी से सम्बंधित समस्या के निवारण के आपको एक ऑनलाइन कंप्लेंट फॉर्म भरना होता है। उस फॉर्म में आपसे लाभार्थी की स्वीकृति संख्या और स्वीकृति की तारीख पूछी जाती है। अक्सर आवेदक यह नहीं जानते की स्वीकृति संख्या क्या होती है। इसलिए आज हम आपको इसकी जानकारी यहाँ दे रहे हैं।

Swikriti Sankhya – What is Elabharthi Approval Number?

स्वीकृति संख्या को अंग्रेजी में अप्रूवल नंबर बोलते हैं। इसका मतलब यह होता है की जिस दिन आपका आवेदन स्वीकार किया जाता है , उसी दिन आपको एक रिफरेन्स नंबर दिया जाता है। यह रशीद संख्या ही आपका अप्रूवल नंबर या स्वीकृति संख्या होती है।

इ लाभार्थी स्वीकृति संख्या भी लाभार्थी के पेंशन स्वीकार होने के दिन जारी हुई संख्या होती है। अपने स्वीकृति आदेश पत्र पर आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी।

Use of Elabharthi Swikriti Sankhya

जब आप समस्या के निवारण के लिए इ लाभार्थी ऑनलाइन शिकायत करने के फॉर्म को भरेंगे , तब आपको वहां अपने लाभार्थी अकाउंट की स्वीकृति संख्या और स्वीकृति तिथि या तारीख बतानी पड़ेगी। उसके आधार पर लाभार्थी का विवरण निकाला जायेगा।

शिकायत करने के लिए आपको यह जानकारी देनी होगी –

  • लाभार्थी का नाम
  • पिता / पति का नाम
  • IFSC कोड
  • बैंक खाता संख्या
  • स्वीकृति संख्या
  • स्वीकृति की तारीख

यह सभी जानकारी जमा करने के बाद अगले खंड में आपको अपनी समस्या बतानी होती है। उसके बाद आपको अपनी समस्या से जुड़ी दस्तावेज अपलोड PDF फॉर्मेट में अपलोड करने होते हैं।

फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक टोकन नंबर या सीरियल नंबर मिलेगा नोट करना है। शिकायत की स्थिति चेक करने के लिए आपको उसकी जरुरत पड़ेगी।

इ लाभार्थी शिकायत के लिए यहाँ जाएँ – http://elabharthi.bih.nic.in/Public/PublicGrivance.aspx .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *