स्वामित्व कार्ड डाउनलोड करें – Swamitva Card Details in Hindi

Government of India launched new Swamitva Yojana for people who want to get their property card. Under the Swamitva Scheme, a Swamitva Card or Sampatti Card will be issued to everyone with property in the country. The Swamitva Card will verify that the person is the owner of that property or asset and can use it for selling, filing ITR, getting loan and using it for any financial or legal provisions. Here’s detailed information about Swamitva Card in Hindi.

स्वामित्व कार्ड क्या है ?

भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत समितियों की निर्देश दिया गया है की जमीन और संपत्ति का सर्वे करें और उसके आधिकारिक क्षेत्रफल के आधार पर सूची तैयार करें । इस सूची मे जो संपत्ति जिसके नाम पर पंजीकृत होगी उनके नाम पर एक प्रॉपर्टी कार्ड बनाया जाएगा । स्वामित्व योजना के अंतर्गत बनाए गए प्रॉपर्टी कार्ड को ही स्वामित्व कार्ड या संपत्ति कार्ड भी कहा जाएगा ।

स्वामित्व कार्ड के फायदे

स्वामित्व कार्ड बनवाने के की फायदे हैं –

  • आपके संपत्ति की पंजीकृत जानकारी प्राप्त होगी
  • जमीन का सही क्षेत्रफल निर्धारित होगा
  • स्वामित्व कार्ड से आप संपत्ति के विपरीत ऋण ले सकते हैं
  • प्रॉपर्टी लोन , हाउज़िंग लोन या लोम लोन जैसे चीजों मे स्वामित्व कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा
  • दाखिल खारिज के जगह इसका इस्तेमाल हो पाएगा
  • स्वामित्व कार्ड ऑनलाइन अप्लाइ किया जा सकेगा
  • स्वामित्व कार्ड आपको आपके पते पर ग्राम पंचायत द्वारा फिजिकलि पहुंचाया जाएगा

स्वामित्व कार्ड कैसे बनेगा ?

यदि आपको स्वामित्व कार्ड बनवाना है तो आपको यहाँ बताए गए नियम का पालन करना होगा –

  • सबसे पहले आपके जमीन या संपत्ति का सर्वे किया जाता है
  • उसके बाद पंचायत द्वारा आपका पंजीकरण किया जाता है
  • संपत्ति के विवरण के आधार पर आपका प्रॉपर्टी कार्ड डीटेल डाला जाता है
  • आपका नाम सत्यापित होने के बाद आपका स्वामित्व कार्ड बन जाता है


स्वामित्व कार्ड पोर्टल क्या है ?

स्वामित्व कार्ड बनवाने के आधिकारिक वेबसाईट को ही स्वामित्व कार्ड पोर्टल बोला जाता है । ई ग्राम स्वराज के वेबसाईट पर आधिकारिक तौर पर स्वामित्व पोर्टल की जानकारी मिल सकती है

अधिक जानकारी के लिए आपको स्वामित्व योजना रेजिस्ट्रैशन पेज पर जाना होगा ।

स्वामित्व कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

  • मोबाईल पर प्राप्त स्वामित्व योजना के एसएमएस पर क्लिक करें
  • स्वामित्व कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं
  • वहाँ अपना नाम लिस्ट मे खोजें
  • अपने प्रॉपर्टी कार्ड को पीडीएफ़ डाउनलोड करें
  • प्रिन्ट बटन पर क्लिक करें
  • आपका स्वामित्व कार्ड डाउनलोड हो जाएगा

इस प्रकार आप ऑनलाइन स्वामित्व कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *