SSO ID View – एस एस ओ आईडी कैसे देखें ?

SSO ID Kaise Dekhen  – राजस्थान की सरकार ने राज्य के सभी लोगों के लिए SSO Online Portal को शुरू किया है जिसके माध्यम से वहां के निवासी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट के सभी कामों को ऑनलाइन कर सकेंगे और उसके लिए उन्हें e mitra की मदद भी नहीं लेनी पड़ेगी। यहां बता दें कि राजस्थान के द्वारा शुरू की गई है यह सेवा सभी राज्य के नागरिकों के लिए अत्यधिक लाभदायक होगी। 

What is SSO ID 

सबसे पहले जानकारी के लिए बता दें कि SSO ID यानी कि single sign on ID एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से राजस्थान राज्य के नागरिक सारे सरकारी विभागों के कामों को अपने घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं जैसे कि हर प्रकार के आवेदन को ऑनलाइन करने के साथ-साथ सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। 

SSO ID Benefits

बता दें कि राजस्थान में रहने वाले नागरिकों को SSO ID से बहुत सारे सरकारी कार्यो को करने में अत्यधिक आसानी हो जायेगी जिसके एक नहीं बल्कि अनेकों लाभ मिलेंगे जैसे कि- 

  • Bhamashah Card Apply 
  • Aadhar Card update 
  • Voter ID card apply 
  • Submit online scholarship form 
  • Government jobs apply
  • Aristan Registration 
  • Business Registration
  • Digital Visitor Register 
  • E- Sakhi 
  • E- Learning 
  • E- Mitra
  • E- Mitra Report 
  • E- Bazar
  • E- Devasthsn
  • Employment
  • Bank Correspondence
  • ITI
  • Job
  • GST Home Portal
  • SSO ID for Arms Licence
  • IFMS- Raj SSP 
  • Job Fair

SSO ID Registration Process 

अगर आप SSO ID के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं लेकिन आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है तो निम्नलिखित हम इसके बारे में चरण चरण बता रहे हैं जिसकी सहायता से आप बिना किसी समस्या के अपनी एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

For citizen 

राजस्थान में रहने वाले सभी नागरिक अपनी एसएसओ आईडी का रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड से करने के अलावा फेसबुक आईडी से भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया के बारे में – 

Aadhar Card se SSO ID

आधार कार्ड से एसएसो आईडी (सो ईद) कैसे देखें ?

  • राजस्थान की ईमित्र वेबसाइट पर जाने पर दो ऑप्शन आपके सामने आ जाएंगे जिनमें से एक तो होगा लॉगिन का और दूसरा रजिस्ट्रेशन का। 
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प को चुनना है। 
  • फिर उसके बाद सिटीजन के ऑप्शन को चुनें और उस पर क्लिक कर दें।
  • अब यहां पर जन-आधार का ऑप्शन दिखेगा उसको दबा दें।
  • इसके बाद फिर यहां आपसे आपका जन आधार नंबर मांगा जाएगा उसे सावधानीपूर्वक भर दें एवं नेक्स्ट के बटन को दबा दें।
  • ध्यान रहे कि आपका आधार नंबर आपके मोबाइल कार्ड से लिंक होना चाहिए क्योंकि जब आप नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करेंगे तो एक ओटीपी आपके मोबाइल पर आएगा। 
  • जो ओटीपी मोबाइल नंबर पर आया है उससे अपना नंबर वेरीफाई करें।
  • अब आप यहां पर अपनी पसंद के अनुसार SSO ID भर दें और साथ ही साथ SSO ID पासवर्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भी भरकर रजिस्टर का बटन दबा दें। 
  • आप का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो चुका है और आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर SSO ID और उसका पासवर्ड आपको भेज दिया जाएगा। 

Bhamashah card se SSO ID kaise banaen 

जो लोग आधार कार्ड के बजाय भामाशाह कार्ड से अपनी एसएसओ आईडी बनाना चाहते हैं उसके लिए निम्न प्रक्रिया है – 

  • यहां आपको सबसे पहले राजस्थान की ईमित्र वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन और लॉगिन के विकल्प आएंगे।
  • इनमें से आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनकर क्लिक करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन को चुन लेने के बाद फिर आपको सिटीजन को चुनकर भामाशाह विकल्प का बटन दबाना होगा। 
  • यहां पर फिर आपका जो भी भामाशाह का नंबर है उसे भर दें और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल के ऊपर एक ओटीपी आएगा जिसे आप को वेरीफाई करना होगा। 
  • इस प्रकार से भामाशाह कार्ड के माध्यम से एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। 

 SSO ID kaise dekhen 

यदि आपने अभी हाल ही में अपनी एसएसओ आईडी क्रिएट की है और आपको यह जानकारी नहीं है कि SSO ID kaise dekhen तो यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए बहुत ही सिंपल सी प्रोसेस आपको अपनानी होगी जो कि निम्नलिखित है-

  1. सर्वप्रथम राजस्थान सरकार की ई मित्र वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।

  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगें रजिस्ट्रेशन और लॉगइन।

  3. यहां पर आपको अब login का ऑप्शन चुनना होगा।

  4. इसके बाद अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड भरने के बाद कैप्चा भरें।

  5. फिर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें।

  6. आपकी SSO ID इस प्रकार से लॉगिन हो जाएगी और आपको 70+ से भी ज्यादा एप्लीकेशन देखने को मिलेंगी।

  7. बता दें कि इन एप्लीकेशंस के द्वारा आप तक़रीबन सारी सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हमने आपको SSO ID Kaise Dekhen के बारे में सारी जानकारी दी और हमें पूरी आशा है कि यह सारी जानकारी आपके लिए काफी अधिक लाभदायक रही होगी जिससे कि आप बिना किसी समस्या के SSO ID देख सकेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *