Spice Money Registration, Fees, Spice ID Price Details

Spice money ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का एक पोर्टल है और यह उन लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है जो गांव या कस्बों में रहते हैं। भारत में इस पोर्टल ने काफी जल्दी ग्रोथ की है। अगर आपको नहीं पता है कि Spice money kya hai तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में देंगे।

स्पाइस मनी क्या है – What is Spice Money?

Spice money portal के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड के द्वारा किसी भी बैंक के पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं। इसके साथ ही आप वह सारे काम जो ऑनलाइन होते हैं उनको Spice money की सहायता से बहुत आसानी से कर सकते हैं। ‌

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप Spice Money फ्रेंचाइजी लेकर अपना Mini ATM services भी शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, इनकम प्रूफ आदि बनवाने के काम Spice Money द्वारा आसानी से कर सकते हैं।

साथ ही आप यह भी जान लें कि आप Spice Money पोर्टल के माध्यम से रेलवे टिकट बुकिंग और टीवी रिचार्ज, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स जैसे अनेकों काम भी कर सकते हैं।

Spice ID Registration – स्पाइस मनी रजिस्टर कैसे करें ?

अगर आप Spice id register करना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरीके हैं जिनमें से आप कोई भी एक तरीका अपना सकते हैं।

  1. Mobile app के द्वारा
  2. Laptop या desktop के द्वारा

Mobile app के द्वारा Spice id register kaise kare?

  1. सबसे पहले Google Play store पर जाएं और वहां से Spice money app को अपने फोन में डाउनलोड कर लें।
  2. Spice Money App को ओपन करें और यहां अपना मोबाइल नंबर डालकर submit कर दें
  3. ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा। इस ओटीपी को आप भर दें।
  4. जब आप Spice Id registration form जमा करेंगे तो एक दूसरा सेक्शन आपके सामने खुल जाएगा।
  5. यहां आपको अपना मोबाइल नंबर, पूरा नाम, ईमेल आईडी और पिन कोड डालना है।
  6. अब आपको ‘आगे’ के बटन पर क्लिक करना है।
  7. दूसरा विंडो खुल जाएगा। यहां आपको कुछ डिटेल्स और भरने हैं।
  8. अब आप यहां से उन spice money services को चुन लें जिसमें आपकी रुचि है।
  9. ‘आगे’ के बटन को फिर से दबा दें।
  10. अब आपको यहां पर अपनी फोटो और कुछ डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी हैं।
  11. जैसे ही आप मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देंगे वैसे ही आपके पास मैसेज आ जाएगा जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आपका अकाउंट 24 घंटे के अंदर शुरू कर हो जाएगा।
  12. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपकी log in id और password भेज दिया जाएगा।

आपको किसी तरह की समस्या आती है तो आप स्पाइस मनी कस्टमर केयर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

डेस्कटॉप या लैपटॉप के द्वारा स्पाइस मनी आईडी रजिस्टर करें

  • सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से Spice money की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां आपको join now का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और स्पाइस आईडी रजिस्टर करें।
  • यदि यहां पर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो आप इनको ईमेल करके या फिर इनके ऑफिशियल नंबर पर इनसे बात कर सकते हैं

Spice money Account Benefits – स्पाइस मनी अकाउंट के फायदे

अगर आप जानना चाहते हैं कि Spice money account ke fayde kya hai तो आपको बता दें कि इसमें आपको विभिन्न तरह के फ़ायदे मिलते हैं। इसके माध्यम से आप निम्नलिखित काम को बहुत आसानी से कर सकते हैं-

  • पैसे निकालना
  • पूरे भारत में कहीं भी मनी ट्रांसफर करना
  • एटीएम के द्वारा पैसे निकालना
  • रेलवे टिकट बुकिंग करना
  • बीमा करना
  • पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना
  • आधार कार्ड का आवेदन करना
  • हवाई जहाज टिकट की बुकिंग करना
  • किसी भी होटल की बुकिंग करना
  • टीवी एवं मोबाइल रिचार्ज करना

Spice ID Price – Spice Money Registration fees

Spice money registration fees के लिए आपको केवल 299 रुपए देने होंगे। इतनी रजिस्ट्रेशन फीस कोई भी व्यक्ति आराम से दे सकता है।

इसके 3 तरीके हैं-

  • वेबसाइट के माध्यम से
  • एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा
  • कस्टमर केयर के द्वारा

आप अपना रजिस्ट्रेशन या तो वेबसाइट के द्वारा कराएं या फिर कस्टमर केयर। एजेंट या डिस्ट्रीब्यूटर अकसर आपसे बहुत ज्यादा पैसे ले लेते हैं। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Spice money का कस्टमर केयर काफी अच्छा और हेल्पफुल है। आपको यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप वहां पर अपनी रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *