Wednesday, March 22nd, 2023

Shramik Special Train Registration – कैसे बुक करें श्रमिक ट्रैन की सीट ?

Ads

सरकार ने कोरोना लॉक डाउन के वक़्त प्रवासी मज़दूरों को घर लौटने के लिए श्रमिक ट्रैन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है। श्रमिक स्पेशल ट्रैन में सिर्फ प्रवासी लोग जो माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं ,उनको आने की सुविधा मिलेगी। मगर श्रमिक ट्रैन टिकट बुकिंग या रिजर्वेशन लिंक को लेकर काफी समस्या हो रही है। दरअसल लोग श्रमिक ट्रैन रजिस्ट्रेशन लिंक और प्रक्रिया खोज रहे हैं।

इसलिए आपको यह जानकारी देना चाहते हैं की irctc या किसी ट्रैन टिकट बुकिंग सर्विस से आप श्रमिक स्पेशल ट्रैन रिजर्वेशन नहीं करा सकते हैं। यह सुविधा उनके लिए है जिनका नाम माइग्रेंट लिस्ट में है। इसके लिए आपको माइग्रेंट रजिस्ट्रेशन करना होगा।

shramik train reservation details

Shramik Special Train Booking Details

श्रमिक एक्सप्रेस की टिकट बुक करने के लिए आपको अपने राज्य के माइग्रेंट ट्रेवल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इस प्रक्रिया में उन लोगों की लिस्ट बनायीं जा रही है जिनको श्रमिक एक्सप्रेस से यात्रा करने की आज्ञा होगी।

  • उनको अपने राज्य के प्रवासी पंजीकरण फॉर्म को भरना होगा।
  • वहां अपनी जानकारी डालनी होगी और यात्रा कहाँ से कहाँ तक करनी है यह बताना होगा।
  • साथ ही यात्रियों की संख्या भी वहां देनी होगी।
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आपको मैसेज द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रैन बुकिंग की जानकारी दी जाएगी।
श्रमिक ट्रैन रजिस्ट्रेशन की जानकारी

Shramik Special Train Booking Link

  • श्रमिक ट्रैन बुक करने के लिए हर राज्य की अलग लिंक है।
  • उस लिंक पर आपको एक पंजीकरण फॉर्म मिलेगा।
  • फॉर्म में आपको अपने माइग्रेंट होने की जानकारी और श्रमिक बुकिंग के लिए यात्रा की जानकारी देनी होगी।
  • श्रमिक ट्रैन बुकिंग के लिए माइग्रेंट वर्कर रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाना होगा।

श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंक यहाँ है – रजिस्ट्रेशन के लिए क्लिक करें

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सभी राज्यों के प्रवासी श्रमिक बुकिंग लिंक की लिस्ट मिलेगी।

उस लिस्ट में से अपने राज्य का नाम चुने और बुकिंग कर ले।

Shramik Train Registration Link – All States

जिनको भी अपना नाम श्रमिक ट्रैन लिस्ट में जोड़ना हो वो यहाँ दिए गए लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उनका एप्लीकेशन फॉर्म वेरीफाई किया जायेगा। पात्रता होने पर उनको श्रमिक ट्रैन की टिकट दी जाएगी।

श्रमिक ट्रैन की टिकट बुक करने का अधिकार नोडल अफसर को होता है। आम नागरिक सीधा टिकट रिजर्वेशन नहीं कर सकते हैं।

यहाँ श्रमिक एक्सप्रेस के रजिस्ट्रेशन लिंक दिए जा रहे हैं –

मध्य प्रदेश श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें
गुजरात श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें
पंजाब श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें
महाराष्ट्र श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें
राजस्थान श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें
हिमाचल प्रदेश श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें
तमिल नाडु श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें
हरियाणा श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें
कर्नाटक श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें
उत्तराखंड श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें
ओड़िसा श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें
बिहार श्रमिक ट्रैन बुकिंग लिंकयहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.