Shadi Anudan Online Apply – विवाह अनुदान स्थिति

शादी अनुदान या विवाह हेतु अनुदान बिहार सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार सहित भारत के कई राज्यों द्वारा दिया जाता है। शादी अनुदान ऑनलाइन आवेदन करने और विवाह हेतु अनुदान की स्थिति देखने के लिए http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ और मध्य प्रदेश में मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना http://socialjustice.mp.gov.in/ पर जाना होता है।

Bihar Shadi Anudan Online Application and Status

हर राज्य में विवाह अनुदान हेतु आवेदन की अलग वेबसाइट है। यहाँ आप बिहार , उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विवाह अनुदान की स्थिति देख सकते हैं।

Bihar Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana

बिहार शादी अनुदान आपको मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मिलता है। इसके लिए आपको बिहार राइट तो पब्लिक सर्विस के वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। बिहार शादी अन्यदान आवेदन की स्थिति के लिए SSPMIS स्थिति पेज पर जाना होगा।

बिहार शादी अनुदान आवेदन प्रक्रिया

  • बिहार कन्या विवाह योजना के वेबसाइट पर जाए।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र खोलने के लिए अप्लाई फॉर सर्विस ऑनलाइन ऑप्शन चुने।
  • मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करे।
  • ओटीपी डाले और कॅप्टचा कोड डालकर शादी अनुदान आवेदन पत्र भरना शुरू करे।
  • आवेदन पत्र में शादी की जानकारी और आवेदक की डिटेल लिखे।
  • जरुरी कागजात जमा करे और फॉर्म जमा कर दे।

इसके बाद आप बिहार शादी अनुदान आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

शादी अनुदान की लिस्ट कैसे देखें?

बिहार विवाह अनुदान हेतु आवेदन की स्थिति देखे

  • बिहार शादी अनुदान स्थिति देखने के लिए SSPMIS के वेबसाइट पर जाएँ।
  • अपना शादी अनुदान बेनेफिशरी आईडी या लाभार्थी क्रमांक लिखें।
  • अपने RTPS आईडी का का उपयोग भी कर सकते हैं।
  • उसके बाद अपना शादी अनुदान अकाउंट खोजे।
  • डैशबोर्ड में शादी अनुदान आवेदन की स्थिति देखें।

विवाह अनुदान की स्थिति देखें – https://grievance.sspmis.in/ ESUV/ CheckKanyaVivahBenStatus.aspx .

UP Shaadi Anudan Application and Status Check

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शादी हेतु अनुदान या विवाह अनुदान दिया जाता है। इसके लिए http://www.shadianudan.upsdc.gov.in नाम से ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश विवाह हेतु अनुदान आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाएँ।
  • वहां नया पंजीकरण ऑप्शन में अपनी श्रेणी चुने।
  • उसके बाद विवाह हेतु अनुदान-के अन्तर्गत आर्थिक सहायता (अनुदान) स्वीकृत के लिए आवेदन पत्र भरे।
  • जरुरी जानकारी डाले जैसे धर्म , जाती , फोटो , विवाह की जानकारी , पुत्र पुत्री की जानकारी इत्यादि।
  • आवेदन फॉर्म डॉक्यूमेंट अपलोड करके जमा कर दें।

इसके पश्चात आपको उत्तर प्रदेश शादी अनुदान की रशीद दे दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान आवेदन की स्थिति देखें

  • यूपी विवाह अनुदान आवेदन की स्थिति देखने के लिए shadi anudan upsdc gov in पर जाएँ।
  • उसके बाद वहां अनुदान स्थिति देखने के लिए लॉगिन करे।
  • एप्लीकेशन नंबर , बैंक अकाउंट नंबर और पासवर्ड डालें।
  • वेरिफिकेशन कोड डालकर शादी अनुदान आवेदन की स्थिति देख ले।

उत्तर प्रदेश विवाह आवेदन की स्थिति देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/LandingPage_Edit.aspx

योजना का नामविवाह हेतु अनुदान , कन्या विवाह योजना
राज्य का नाम बिहार और उत्तर प्रदेश
बिहार विवाह अनुदान आवेदनयहाँ क्लिक करें
बिहार शादी अनुदान स्थितियहाँ क्लिक करे
यूपी विवाह अनुदान आवेदनयहाँ क्लिक करे
यूपी शादी अनुदान स्थितियहाँ क्लिक करे

Check – Elabharthi Bhugtan Ki Sthiti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *