प्रधान मंत्री जन धन योजना में हर किसी का फ्री बैंक अकाउंट खोला गया है। SBI जन धन खाता आधार कार्ड लिंक करके खोला गया है और इसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी है। अगर आपने SBI जन धन खाते का लिंक्ड मोबाइल नंबर खो दिया है , या आप जानना चाहते है की जन धन खाते में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है , तो यहाँ दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करे।
Register mobile number in State Bank of India PMJDY Account
आपने जिस बैंक में जन धन खाता खुलवाया है , उस बैंक के नियम के हिसाब से ही आपके जन धन कहते में मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जायेगा। इसके लिए आप एसएमएस बैंकिंग, नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग जैसे ऑनलाइन तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहे तो ऑफलाइन भी जन धन से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं।
यहाँ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अलग अलग विधि बताई गयी है जिस से आप जन धन खाते मे मोबाइल नंबर पंजीकरण सकते हैं।
SBI जन धन खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका
स्टेट बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आप दिए गए तरीके में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे की आपका SBI जन धन खाता मोबाइल नंबर से पहले से भी लिंक हो सकता है। इस विधि का इस्तेमाल करके आप SBI जन धन कहते का नंबर चेंज भी कर सकते हैं।
SMS बैंकिंग के द्वारा
SMS से SBI जनधन खाते में मोबाइल नंबर पंजीकरण का तरीका यह है –
- अपने मोबाइल नंबर से मैसेज टाइप करे।
- उसमे REG लिखकर आगे अपना जन धन अकाउंट नंबर लिखे।
- दोनों के बीच में स्पेस डाले।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223488888 पर सन्देश भेज दे।
थोड़ी देर के बाद आपके SBI जन धन अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होने का कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। यदि वह मैसेज सफल पंजीकरण का है तो आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो चूका है।
SBI बैंक ब्रांच द्वारा
ऑफलाइन बैंक के ब्रांच से भी SBI अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जा सकता है। इसका तरीका यह है –
- अपने ब्रांच में या किसी मिनी ब्रांच में जाए।
- जहाँ आपने अपना पीएम जन धन खाता खुलवाया है उस कॉमन सर्विस पॉइंट पर जाये।
- ब्रांच मैनेजर को SBI जन धन अकाउंट नंबर दे।
- अपना CIF नंबर वहां बताये और मोबाइल नंबर रजिस्टर करने को कहे।
- उसके बाद आपको एक आवेदन जमा करना होगा।
- आपका बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट लिया जायेगा और आपका नया मोबाइल नंबर SBI जनधन अकाउंट में लिंक हो जायेगा।
ऊपर दिए गए दोनों तरीके में से किसी भी तरीके से आप SBI जन धन खाते में मोबाइल नंबर पंजीकृत करवा सकते हैं।
Check SBI Jan Dhan Account Registered Mobile Number
कैसे पता करे की कौन सा मोबाइल नंबर मेरे SBI जन धन खाते में रजिस्टर है ?
अपना बैंक अकाउंट लिंक्ड मोबाइल नंबर आप इन तरीको से पता कर सकते हैं –
- अपने यूपीआई ऐप में मोबाइल नंबर चेक करे।
- डेबिट कार्ड से ट्रांज़ैक्शन करने पर ओटीपी आपके SBI जन धन खाते के मोबाइल नंबर पर आएगा। चेक करे।
- बैंक के रजिस्ट्रेशन रशीद में जन धन खाते का मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं।
- USSD कोड *99*99# से भी आधार लिंक्ड बैंक अकाउंट का पता चल जाता है।
- किसी अन्य खाते से आपके अकाउंट में कुछ राशि भेजने पर संवाद द्वारा SBI जन धन खाते का नंबर पता चल सकता है।
- आप बैंक जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं।
- किसी मिनी ब्रांच या कॉमन सर्विस सेण्टर में जन धन खाते की जानकारी मिल सकती है।
- आप मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर 09223866666 पर कॉल करके भी SBI जन धन अकाउंट का मोबाइल नंबर चेक कर सकते हैं।
ऊपर दिए गए किसी भी तरीके से आपको आपका जन धन खाते का लिंक्ड नंबर मिल जायेगा।
प्रधानमंत्री जन धन योजना लिस्ट देखने के लिए क्लिक करे।
Related Posts:
- मनरेगा का नाम लिस्ट में जानने के लिए क्या करे?
- बिहार के Red Zone, Orange Zone, Green Zone Area जिलों की…
- JIO Phone Movies Download Apps - जिओ फोन मे पिक्चर डाउनलोड…
- बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन - Appointment At Baal Aadhaar…
- JIO Phone मे गाने डाउनलोड करें - जिओ फोन मे Mp3 गाने और…
- जन धन योजना लिस्ट कैसे देखे - PMJDY Beneficiary List 2022
- Jio Partner Central: JioPos ऐप डाउनलोड, पंजीकरण, रिचार्ज…
- Shala Darpan Login - Staff Corner Login, School Login 2022…
- India Post Agent Login - DOP Agent or Post Office Agent…
- फ़िनो भुगतान बैंक खाता खोलने का तरीका जानें - Savings,…
- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2022 | CG Ration Card List PDF…
- किसान कर्ज माफी लिस्ट 2022 UP - उत्तर प्रदेश Kisan Karj Mafi…
- किसान योजना भुगतान की स्थिति - PM Kisan Balance Check,…
- PM Kisan - पं किसान सम्मान निधि लाभार्थी, लिस्ट…
- SBI Complaint - Online Complaint Status, SBI Card Complaint…
- Rajasthan Patta Registration 2023 - E Panjiyan, IGRS…
- Punjab Ration Card Apply Online - ePDS राशन कार्ड लिस्ट और…
- SBI Pension Seva Portal App For Android - SBI पेंशन सेवा
- Bihar Fasal Bima Yojana Application Status 2022 - बिहार फसल…
- जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे देखें और Bihar Bhumi Jankari…