सक्षम युवा योजना स्टेटस, सूची 2024 – Haryana Saksham Yojana Check Status (www.hreyahs.gov.in)

सक्षम योजना आवेदन की स्थिति , लिस्ट और स्टेटस कैसे देख सकते हैं , इसकी जानकारी आपको यहाँ दी जाएगी। यहाँ आपके एप्लीकेशन स्टेटस और अप्रूवल स्टेटस हुआ है या नहीं , ये बताया जाएगा। यहाँ पर सक्षम योजना स्टेटस चेक कर सकते हैं। साथ ही आप सक्षम योजना लिस्ट भी देख सकते हैं। पूरी जानकारी हिंदी और अंग्रेजी में देखने के लिए यहाँ पढ़े। हरयाणा के लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखें

Saksham Yuva Yojana Status Check – सक्षम योजना लिस्ट 2024

सक्षम योजना के आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन देखने की सुविधा हरयाणा सरकार द्वारा दी गयी है। हरियाणा में रहने वाले आवेदक अपना नाम सक्षम योजना लिस्ट में आसानी से देख सकते हैं। इसमें जिलावार तरीके से सक्षम स्कीम स्टेटस देखने और डाउनलोड करने का ऑप्शन होता है। BA हो, BSC , Btech – हर तरह के डिग्री वाले आवेदक घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ही सक्षम युवा योजना स्थिति देख पाएंगे। इसी तरह आप योजना सूची भी चेक कर सकते हैं।

How to check Saksham Status in Hindi?

सक्षम युवा स्टेटस कैसे देखें ? इसके लिए आपको सक्षम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आप नीचे दिए गए स्टेप्स से सक्षम युवा योजना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे –

  • https://www.hreyahs.gov.in/ पर जाएँ।
  • वहां ऍप्लिकैंट्स डिटेल्स का ऑप्शन होता है।
  • उसपर क्लिक करें और https://www.hreyahs.gov.in/applicantreport.php का पेज खोले।
  • अगले पेज पर आपको Unemployed Applicant(s) detail डालनी है।
  • वहां दिए जिले की सूची में अपना जिला चुने।
  • स्टेटस देखने के लिए ग्रेजुएट , पोस्ट ग्रेजुएट या 12th सेलेक्ट करें।
  • अपनी क्वालिफिकेशन चुने।
  • अपना जेंडर चुने और फॉर्म जमा करें।
  • इसके बाद सक्षम योजना स्थिति आपको दिखा दी जाएगी।
  • स्टेटस एप्लीकेशन एप्रूव्ड, एप्लिकेंट डिबार्ड या पेंडिंग फॉर अप्रूवल में से एक होगा।

ऊपर दिए गए तरीके का इस्तेमाल करे और सक्षम युवा योजना स्टेटस चेक करें।

Saksham Yuva Yojana News Update

सक्षम योजना को लेकर हरयाणा सरकार का अपडेट – From January, 2024, all Saksham Yuva will mandatory mark their attendance in the same month in which honorary work is done, otherwise it will be treated as Zero.

हरयाणा सक्षम योजना लिस्ट कैसे देखे ? – Saksham Yojana Suchi 2024

जिलावार तरीके से सक्षम योजना लिस्ट देखने के लिए यहाँ दिए गए चरण इस्तेमाल करें –

  • सक्षम योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां Applicant(s) Detail के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा।
  • उस फॉर्म में जरुरी जानकारी लिखें और फॉर्म सबमिट करें।
  • लिस्ट निकालने के लिए सक्षम युवा योजना का जिला और क्वालिफिकेशन चुने।
  • उसके बाद अपनी लिस्ट या रिपोर्ट निकाल ले।
  • प्रिंट करने के लिए कंप्यूटर पर Ctrl+P का उपयोग करें।

तो दोस्तों , आज हमने जाना की सक्षम युवा योजना लिस्ट और सक्षम योजना स्टेटस ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए आप सक्षम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *