RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति कैसे देखें ? – eduportal.cg.nic.in

छतीसगढ़ के आधिकारिक RTE पोर्टल पर आप RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं । इसके लिए आपके पास आपका क्रमांक संख्या होना चाहिए । साथ ही आप आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर प्राइवेट स्कूल रजिस्ट्रेशन, स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन और मैपिंग रिपोर्ट की जानकारी भी ले सकते हैं ।

Related News – RTE में किया है पंजीयन और जानना है आवेदन की स्थिति तो यह तरीका अपनाएं – Talkshubh News

RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति देखें

RTE पोर्टल पर छात्र का पंजीयन स्थिति देखने के लिए आप यहाँ दिए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं –

  1. https://eduportal.cg.nic.in/ पर जाएँ

    सबसे पहले आपको एजुकेशन पोर्टल के आधिकारिक वेबसाईट https://eduportal.cg.nic.in/ पर जाना होगा ।

  2. वहाँ छात्र पंजीयन (आवेदन)/ संसोधन / प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करें

    RTE पोर्टल के वेबसाईट पर आपको नीचे जाने पर छात्र पंजीयन (आवेदन)/ संसोधन / प्रिंट का एक ऑप्शन दिखेगा । आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

  3. RTE आवेदन की स्थिति देखें वाले ऑप्शन को चुने

    अब आपको अगले पेज पर चार ऑप्शन दिखेंगे । आपको तीसरा यानि ‘RTE आवेदन की स्थिति देखें’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है ।

  4. वहाँ पंजीयन स्थिति का फॉर्म खोलें

    जब आप अगले पेज पर जाएंगे तो आपको RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति देखने वाले फॉर्म को खोल लेना है ।

  5. अपना आवेदन क्रमांक डालें

    आपको पंजीयन स्थिति देखने के लिए पहले बॉक्स मे आवेदन क्रमांक या ऐप्लकैशन आईडी डालना है ।

  6. जन्म दिनांक डालें

    अगले बॉक्स मे आपको RTE के अंतर्गत छात्र के पंजीयन का डेट ऑफ बर्थ यानि जन्मदिनांक डालना है ।

  7. अब आप ‘स्थिति देखें’ के बटन पर क्लिक करें

    सारी जानकारी डालने के बाद आपको ‘स्थिति देखें’ के बटन पर क्लिक कर देना है । इस तरह से आप आसानी से RTE आवेदन की स्थिति देख पाएंगे ।

इस तरह आप आसानी से RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति देख सकते हैं । इसके अलावा अन्य जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं ।

Also check – किसान पंजीयन कैसे निकालें

Private School Registration for RTE

RTE के अंतर्गत प्राइवेट स्कूल रेजिस्ट्रैशन के लिए आप यहाँ बताए गए तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं –

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ का RTE पोर्टल खोलें
  • वहाँ रजिस्टर स्कूल के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अगले पेज पर UDISE कोड डालें
  • ‘स्कूल देखें’ वाले बटन पर क्लिक करें
  • अब स्कूल रजिस्टर करने वाले फॉर्म को खोल लें
  • वहाँ अपना मोबाईल नंबर डालें
  • ईमेल अड्रेस और नया सत्र शुरू होने का डेट डालें
  • स्कूल का प्रकार और अल्पसंख्यक है या नहीं इसकी जानकारी वहाँ डालें
  • पता डालें और स्कूल की जानकारी मे अपना प्रोफाइल डीटेल लिख लें
  • शहरी या ग्रामीण होने की जानकारी , विकाशखण्ड, सीमा चिन्ह और पिनकोड डालें
  • शिक्षा के स्तर की जानकारी डालें
  • बोर्ड, कक्षाओं की स्थिति, किस क्लास से किस क्लास तक है वह जानकारी, व अन्य मांगी गई जानकारी दें
  • CWSN की जानकारी भी डालें
  • अन्य मांगी गई जानकारी डालें और फॉर्म जमा करें
  • इसके बाद डीडीओ कार्यालय मे एक कॉपी जमा करें
  • इस प्रकार आप RTE स्कूल पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते हैं ।

तो दोस्तों , इस तरह से आप आसानी से RTE प्राइवेट स्कूल का रेजिस्ट्रैशन कर पाएंगे ।

Also check – बिहार किसान पेमेंट

RTE के अंतर्गत छात्र का आवेदन प्रिंट करें

अगर आपने छात्र का पंजीकरण कर लिया है और RTE के अंतर्गत छात्र का आवेदन प्रिन्ट करना है तो यहाँ दी गई जानकारी का इस्तेमाल करें –

  • छतीसगढ़ का RTE पोर्टल ओपन करें
  • इसके बाद मेनू मे स्टूडेंट रेजिस्ट्रैशन के ऑप्शन पर जाएं
  • ‘भरे हुए आवेदन प्रिन्ट करे’ का ऑप्शन चुने
  • आवेदन क्रमांक या ऐप्लकैशन आईडी डालें
  • बच्चे का जन्म दिनांक डालें
  • फॉर्म सबमिट करें और छात्र का आवेदन प्रिन्ट कर लें

RTE के अंतर्गत छात्र का पंजीयन की स्थिति देख सकते हैं , नया स्कूल पंजीकरण कर सकते हैं और छात्र का आवेदन प्रिन्ट भी कर सकते हैं । अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट का इस्तेमाल करें या वहाँ दिए गए आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करें । edu.rte-cg@nic.in पर ईमेल करके भी आप सभी जानकारी ले सकत हैं ।