Re-open closed Jan Dhan Yojana Account

जैसा की सभी जानते हैं की पीएम जन धन योजना में जीरो बैलेंस खाता खोला जाता है। इस योजना में खोले गए बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी जन धन खाता बंद नहीं होता है। फिर भी कभी जन धन बैंक अकाउंट बन हो गया तो उसे दोबारे कैसे खोल सकते हैं ? आज हम यह जानेंगे की जीरो बैलेंस वाले जन धन बैंक अकाउंट के बंद होने की वजह क्या होती है। और हम यह भी जानेंगे की बंद खाते को री-ओपन कैसे कर सकते हैं।

Why did your zero balance Jan Dhan Account get closed?

सबसे पहले यह जानना जरुरी है की आपका जन धन बैंक अकाउंट जीरो बैलेंस होने के बावजूद बंद क्यों हो गया। क्या आपको बैंक से कोई मैसेज या कॉल आया था ? क्या आपको यह बताया गया था की आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है ? जन धन योजना बैंक अकाउंट खोलते वक़्त क्या आपने KYC कम्पलीट किया था?

इन सारे जानकारी के बाद ही आप जीरो बैलेंस जन धन अकाउंट बंद होने की वजह जान सकते हैं।

जीरो बैलेंस जन धन बैंक खाता बंद होने की वजह

कुछ वजह जिसके कारण आपका प्रधान मंत्री जन धन योजना का खाता बंद हो गया है , वो ये हैं –

  • आपने जन धन खाता खोलते वक़्त आधार कार्ड से पूर्ण केवाईसी नहीं किया था।
  • आपने जन धन बैंक अकाउंट में लिमिट से ज्यादा लेन-देन किया है।
  • आपका अकाउंट पैन कार्ड लिंक्ड नहीं है।
  • आपको दोबारा वेरिफिकेशन की जरुरत है।
  • आपके जन धन खाते में किसी गैरकानूनी तरीके से पैसा ट्रांसफर किया गया है।
  • सिक्योरिटी वजहों से आपका जन धन खाता बंद कर दिया गया है।

ऐसी और भी वजह है जिनके कारण जीरो बैलेंस अकाउंट बंद किया जा सकता है। अगर आपका बैंक अकाउंट बंद हो गया है तो आप सबसे पहले अपने बैंक के ब्रांच से संपर्क करे। आप यह पता करने का प्रयास करे की आपका जीरो बैलेंस जन धन योजना अकाउंट क्यों बंद किया गया है।

वजह पता होने के बाद आप अपना खाता दोबारे चालू करवा सकते हैं।

How to reopen closed zero balance Jan Dhan Yojana Account?

जन धन योजना के बैंक खाते को दोबारे शुरू करने के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज जमा करने पड़ेंगे। आपके जन धन खाते का पुनः वेरिफिकेशन किया जायेगा। अगर आपके खाते में KYC कम्पलीट नहीं की गयी है , तो आपको ब्रांच में जाकर खाते का केवाईसी पूरा करना पड़ेगा। साथ ही आपको वहां कुछ फॉर्म भरने होंगे।

अगर आपका खाता पैन कार्ड से लिंक नहीं है , तो आपके पास दो उपाय है – या तो आप पैन कार्ड से जन धन खाते को लिंक करे , या फिर आप फॉर्म 60 जमा कर सकते हैं।

Documents required to reopen Zero Balance Jan Dhan account

बंद जन धन खाता दोबारा चालू करवाने के लिए जरुरी दस्तावेज –

  • आपके आधार कार्ड की कॉपी
  • आपके पैन कार्ड की कॉपी
  • पैन कार्ड न होने पर सेल्फ अटेस्टेड एफिडेविट या फॉर्म 60
  • आपके बैंक अकाउंट का पासबुक
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • सही जानकारी से भरा हुआ जन धन खाता KYC फॉर्म

ये सभी डाक्यूमेंट्स जमा करने के बाद आपको फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन यानी की बायोमेट्रिक वेरीफाई करना पड़ेगा। इस प्रक्रिया के बाद आपका जीरो बैलेंस जन धन अकाउंट एक नार्मल बैंक अकाउंट में कन्वर्ट हो जायेगा। आपके ट्रांज़ैक्शन लिमिट बढ़ा दिए जायेंगे और आपको एक नया डेबिट कार्ड मिल जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *