Ration Card Jharkhand Application Form in Hindi – pds.jharkhand.gov.in

झारखण्ड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म के लिए झारखण्ड सरकार ने pds.jharkhand.gov.in नामक वेबसाइट बनायीं है। यदि आपको अपना नाम झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट में जोड़ना है तो आज हम आपको बताएँगे – राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े झारखण्ड में। यहाँ आपको झारखण्ड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म इन हिंदी में दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए डाक्यूमेंट्स, एलिजिबिलिटी ऑफ़ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस नीचे देखें। चेक करिये pravasi majdur registration status

Ration card me naam kaise jode – Jharkhand PDS

हिंदी में राशन कार्ड झारखण्ड आवेदन पत्र की जानकारी ये है –

  • पहले आपको झारखण्ड पीडीएस की वेबसाइट पर जाना है।
  • वहां आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म इन हिंदी देखना है।
  • http://pds.jharkhand.gov.in/ पर आपको राशन कार्ड होल्डर का ऑप्शन मिलेगा।
  • वहां से आप ERCMS प्रोसेस के ऑप्शन पर जाएंगे।
  • ऑनलाइन राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म खोलेंगे।
  • इसके बाद झारखण्ड आहार आवेदन पत्र में अपनी जानकारी भरेंगे।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म वहां जमा कर दें।

हिंदी में झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म के लिए यहाँ जाएँ – https://pds.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/ercmsProcess

Jharkhand Ration Card ERCMS Process – Services

झारखण्ड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आपको पहले ERCMS प्रोसेस पोर्टल पर जाना है। वहां आपको ये सभी सुविधाएँ मिलेंगी। इसकी हिंदी में जानकारी यहाँ उपलब्ध है –

  • अपना झारखण्ड राशन डीलर बदलने के लिए एप्लीकेशन
  • झारखंड राशन कार्ड में नए परिवार के सदस्य को जोड़ना हेतु आवेदन
  • झारखण्ड राशन कार्ड से परिवार के सदस्य को हटाना हेतु एप्लीकेशन
  • झारखण्ड राशन कार्ड में नाम में सुधार करना
  • कार्ड का प्रकार बदलना
  • राशन कार्ड मोबाइल नंबर में सुधार या परिवर्तन
  • राशन कार्ड के बैंक अकाउंट नंबर में सुधार या परिवर्तन
  • आधार या यूआईडी में सुधार या परिवर्तन

ये सभी राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म इन हिंदी आपको pds.jharkhand.gov.in के वेबसाइट पर मिलेंगे।

Jharkhand Ration Card Application Process in Hindi

झारखण्ड में राशन कार्ड आवेदन करने के लिए यहाँ दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म प्रोसेस को देखें –

  • https://pds.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/ercmsProcess पर जाइये।
  • वहां अपने एप्लीकेशन फॉर्म टाइप को चुनिए।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालिये।
  • अगर आपको राशन राशन कार्ड करेक्शन करना है तो राशन कार्ड नंबर डालिये।
  • सबमिट करे और ऑनलाइन राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म खोलिये।
  • सेंड रिक्वेस्ट बटन पर क्लिक करिये।
  • कन्फर्मेशन पेज पर जाइये और ओके बटन पर क्लिक करिये।
  • इसके बाद झारखण्ड राशन कार्ड acknowledgement रशीद डाउनलोड करिये।
  • भरे हुए आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर लीजिए।
  • आपका राशन कार्ड एप्लीकेशन आपके ब्लॉक के bdo अफसर के पास जायेगा।
  • भरे हुए फॉर्म में डॉक्यूमेंट संलग्न करिये।
  • झारखण्ड राशन कार्ड फॉर्म को BSO ऑफिस में जमा करिये।
  • इसके बाद आपका एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

पूरी प्रक्रिया के बाद आपका राशन कार्ड वेरफ़ीकेशन होगा। अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है तो आपको झारखण्ड राशन कार्ड मिल जायेगा।

पीडीएफ एप्लीकेशन प्रोसेस डाउनलोड करें – https://aahar.jharkhand.gov.in/img/ercms_user.PDF

Documents Required for Jharkhand Ration Card Application

झारखण्ड राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आपको जिन दस्तावेज संलग्न करने है , उसकी लिस्ट यहाँ दी जा रही है –

  • झारखण्ड आवासीय प्रमाण पत्र
  • हाल्डिंग रशीद ( शहरी क्षेत्र के लिए )
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बिजली बिल
  • अपना मोबाइल होने का एफिडेविट
  • आवेदक द्वारा बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी

ये सभी डॉक्यूमेंट आपको आधार कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगा कर फॉर्म जमा करना है। इसके बाद झारखण्ड राशन कार्ड आवेदन पत्र प्रक्रिया सरकारी अधिकारी द्वारा पूरी की जाएगी। चेक करिये Janta Samvad.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *