राजस्थान पालनहार योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन व पात्रता | Palanhar Yojana PDF Form

Palanhar Yojana Rajasthan 2024 | पालनहार योजना फॉर्म PDF 2024 | Palanhar Yojana Rajasthan 2024 Form | Palanhar Yojana Rajasthan 2024 | पालनहार योजना राजस्थान 2024 List | पालनहार योजना 2024 | Palanhar Form | पालनहार योजना लिस्ट 2024

राजस्थान पालनहार योजना 2024 (Rajasthan Palanhar Yojana 2024) ऑनलाइन आवेदन -: आज हम आपको राजस्थान सरकार की पालनहार योजना के विषय में बताएंगे। इस योजना की शुरुआत 8 फरवरी 2005 को की गई थी। शुरुआती दौर में यह पालनहार योजना को अनुसूचित जनजाति के लिए शुरू किया गया था लेकिन धीरे धीरे इस योजना में संशोधन हुआ और अब यह हर अनाथ बच्चे के लिए शुरू कर दी है।

इस योजना के राजस्थान पालनहार योजना 2024 (Rajasthan Palanhar Yojana 2024) इस लिए रखा गया है क्योंकि इसमें अनाथ बच्चे को जो पालता है उसे पालनहारा कहते है। इस योजना में बच्चा किसी प्रकार बच्चा अनाथ हो जाता है या किसी विधवा का बेटा है या उसे किसी कारण जेल हो गई है उसके लिए खाने-पीने, रहन-सहन व पालन-पोषण के लिए अभिभावक को हर महीने पर 2 हजार रुपए सरकार की तरफ से मिलते है।

What is Palanhaar Yojana 2024 (in Hindi)

पालनहार योजना राजस्थान 2024 क्या है = इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों की शिक्षा पर अधिक ध्यान दिया गया है। इसके लिए राजस्थान सरकार अभिभावक को मासिक भत्ता प्रदान करती है। अनाथ बच्चो की पढ़ाई संस्थगित नहीं हो सकती है इसलिए उन बच्चो को शिक्षा देने के लिए उन्ही के रिस्तेदार या कोई भी बच्चे का पालनहारा बनता है।

इन अनाथ बच्चो को 2 साल की उम्र में आंगनवाड़ी और 6 साल की उम्र में स्कूल भेजना अनिवार्य है। अगर इन बच्चो को कोई पालना चाहता है तो उसे पालनहारा योजना (Palanhar Yojana) में आवेदन करना पड़ता है। राजस्थान के प्रफुल कुमार चौबीसा जो सामाजिक न्याय और अधिकारिकता विभाग के निर्देशक है।

इन्होने ही पालनहारा योजना (Palanhar Yojana) के बारे में बताया कि जो पालनहार बच्चे स्कूल तथा आंगनवाड़ी में पढ़ रहे हो उनको प्रूफ पत्र जमा करना होगा। इसके साथ ही चौबीसा ने बताया कि बच्चे की आधार कार्ड की फोटो कॉपी देना अनिवार्य है। ऐसे अनाथ बच्चों के भरण-पोषण के लिए राज्य सरकार 2,000 रुपये प्रतिमाह अभिभावक को देगी। इस पोस्ट में जानते है कुछ और रोचक पहलु व पालनहार योजना के बारें में पूरी जानकारी प्राप्त करें।

Eligibility Criteria for Rajasthan Palanhar Yojana 2024

राजस्थान पालनहार योजना के लिए पात्रता नियम =Rajasthan Palanhaar Yojana 2024 के तहत आवेदन करने के लिए आपको निम्न पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। यह पात्रता नियम राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए हैं।

  • जो भी परिवार पालनहार योजना के तहत अनाथ बच्चे को पलना चाहता हो उसकी वार्षिक आय 1.2 लाख रुपए से ऊपर नहीं होना चाहिए।
  • पालनहार अनाथ बच्चे को सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि को उसकी शिक्षा और अन्य जरूरतों पर खर्च करेगा।
  • पालनहार बच्चे को स्कूल तथा आंगनवाड़ी भी भेजेगा।

Amedment under Rajasthan Palanhaar Yojana

पालनहार योजना में राजस्थान सरकार द्वारा किये गए संसोधन = दिनांक 08.02.2005 से लागू यह योजना आरम्‍भ में अनुसूचित जाति के अनाथ बच्‍चों हेतु संचालित की गई थी, जिसमें समय-समय पर संशोधन कर निम्‍नांकित श्रेणियों को भी जोड़ा गया है :-

  • अनाथ बच्‍चे भी शामिल है।
  • किसी कारणवश माता पिता को न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड या कारावास प्राप्‍त  हो जाता है तो उसकी संतान को भी शामिल किया गया।
  • जिन औरतों को कोई कमाकर देने वाला नहीं है और वह बेसहारा है तथा वह विधवा है इसके साथ ही उनकी 3 संतान या इससे भी अधिक है।
  • इन को भी शामिल किया जिनकी नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने है।
  • पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
  • एड्स पीडित माता/पिता की संतान
  • कुष्‍ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान
  • विकलांग माता/पिता की संतान
  • तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान

Amount Provided under Raj Palanhar Yojana 2024

पालनहार को मिलने वाली राशि = राजस्थान सरकार द्वारा Palanhaar Yojana 2024 के अंतर्गत लाभार्थी अभिभावकों को निम्न अनुसार राशि का लाभ दिया जायेगा।

  • पालनहार के परिवार को बच्चे के पालन पोषण के लिए 5 साल तक 500 रुपए हर महीने मिलेंगे।
  • जब बच्चा स्कूल जाना शुरू कर देगा तो उससे हर महीने 1 हजार रुपए मिलेंगे।
  • इसके साथ  ही  बच्चे के कपडे, स्वेटर, और जूते  के लिए 2 हजार रुपए महीने मिलेंगे।

पालनहार परिवार को उक्‍त अनुदान आवेदन करने पर शहरी क्षेत्र में विभागीय जिला अधिकारी द्वारा एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्‍बन्धित विकास अधिकारी द्वारा स्‍वीकृत किया जाता है।

Apply Online / Application for Palanhar Yojana 2024

राजस्थान पालनहार योजना के ऑनलाइन आवेदन = यदि आप भी किसी अनाथ बच्चे का लालन-पालन कर रहे हैं तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा।

राजस्थान पालनहार योजना योजना में आवेदन करने के लिए आपको बताये गए दास्तावेजों को अपने  है। इसका आवेदन बहुत ही सरल हो जायेगा  अगर आप हमारे बताये गए  स्टेप को ध्यान से फॉलो करतें है। अगर आप इस योजना के लिए इच्छुक है और अनाथ का सहारा बनना चाहते हो तो ही राजस्थान पालनहार योजना में आवेदन करें।

  1. पालनहार योजना राजस्थान में आपको आवेदन करने के लिए गूगल पर सर्च करना होगा, राजस्थान पालनहार योजना।

  2. सर्च करने के बाद आपको राजस्थान की वेबसाइट मिल जायेगा।

  3. अगर आपको नहीं मिल रही है तो हम आपको इस वेबसाइट का लिंक प्रदान कर रहे हैं। (वेबसाइट पर जाएँ)

  4. लिंक पर क्लिल्क करने के बाद आपका नया पेज खुलेगा।

  5. पेज  के सबसे नीचे आपको पालनहार योजना हेतु आवेदन का प्रारूप लिखा हुआ मिल जायेगा।

  6. उस पर क्लिक कर देना है आपको।

  7. क्लिक करते ही आपके सामने राजस्थान पालनहार योजना के फॉर्म खुल जायेगा। (Download Form)

  8. आपको इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लेना है।

  9. इसे बड़ी ही ध्यान दे देखिये और फॉर्म में पूछी गई जानकारी को पूरा भर दीजिये।

  10. पूरी जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र के साथ ऊपर बताये गए दस्तावेज संलग्न कर दें।

  11. आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद आपको इससे संबंधित विभाग के नजदीकी कार्यालय में सभी दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।

  12. इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।

Procedure for Submitting Palanhar Yojana Application Form

आवेदन पत्र / एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया = आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद आपको इसके साथ आवश्यक सभी दस्तावेज अटैच करने होंगे। आवश्यक दस्तावेजों की सूची हमने ऊपर दी हुई है। आप आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी आंगनवाड़ी कार्यालय, जिला अधिकारी, या तहसील कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पूरा होने के बाद विभाग में मौजूद अधिकारी आपको एक पावती रसीद प्रदान करेंगे। इस पावती रसीद का प्रयोग कर आप भविष्य में अपने एप्लीकेशन का स्टेटस देख सकते हैं।

राजस्थान पालनहार योजना (Rajasthan Palanhar Yojana) आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग द्वारा आपको आपके पंजीकृत मोबाइल पर संदेश भेजेगा। विभाग के अधिकारी आपके आवेदन पत्र तथा दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। सभी जानकारियों तथा दस्तावेजों के सही पाए जाने पर आकर आवेदन पत्र को आगे बढ़ा दिया जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके बैंक अकाउंट में विभाग द्वारा हर महीने ₹2000 की राशि भेज दी जाएगी।

TalkShubh.Com पर आने के लिए आपका धन्यवाद्। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें।