राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 आवेदन | CM Rajshree Yojana PDF Form

राजश्री योजना कब शुरू हुई | राजश्री योजना की पात्रता | राजश्री योजना की तीसरी किस्त फॉर्म Pdf | Rajshree Yojana Online Apply | बेटी पैदा होने पर राजस्थान सरकार की योजना 2024 | राजश्री योजना राजस्थान | राजश्री योजना हेल्पलाइन नंबर | Rajshree Yojana Payment Status

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024:- राजस्थान राज्य सरकार द्वारा बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए तथा उन्हें बेटों के सामान प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए नई नई योजनाएं जारी की जाती हैं। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए राज्य के मुख्यमंत्री जी द्वारा एक नई योजना को पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है। इस योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 है।

अपने आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं वह ग्राम इसके साथ आज हम आपको आवेदन पत्र के साथ जमा किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची तथा पात्रता संबंधित नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको हमारा या आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना होगा।

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2024

आज भी राजस्थान के सुदूरवर्ती इलाकों में बेटे तथा बेटियों में भेदभाव रखा जाता है। या समस्या इतनी विकट है कि लगातार बढ़ती ही जा रही है। बेटियों के मेधावी तथा पढ़ाई लिखाई में तेज होने के बावजूद उन्हें बेटों के समान शिक्षा दीक्षा प्राप्त करने के लिए इतना खर्च नहीं दिया जाता है। इसका कारण परिवार की संकीर्ण सोच अथवा आर्थिक स्थिति सही ना होना भी हो सकता है। बेटियों के होनहार तथा पढ़ाई लिखाई में तेज होने के बावजूद उन्हें बेटों के समान आगे बढ़ने के समान अवसर प्राप्त नहीं होते हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री जी द्वारा इस समस्या पर गौर किया गया तथा एक नई योजना राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 को पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी बेटियों को ₹50000 तक की अनुदान राशि दी जाएगी। योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद बेटियों को 6 किस्तों में दी जाएगी। यह किश्तें बेटी के उम्र के साथ-साथ अलग-अलग राशियों की होगी। योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि का प्रयोग बेटियां अपनी उच्च शिक्षा के लिए, अपने व्यवहार के लिए अथवा अपने दैनिक खर्चों के लिए प्रयोग कर सकती हैं।

Benefits of Rajasthan CM Rajshree Yojana 2024

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के अंतर्गत बेटियों को निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे।

इस योजना के माध्यम से बेटियों को अपने शिक्षा-दीक्षा पूरी करने के लिए ₹50000 की अनुदान राशि दी जाएगी।

यह राशि बेटी के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तथा कॉलेज में एडमिशन तक अलग-अलग 6 किस्तों में दी जाएगी।

बेटी के जन्म से लेकर प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने तक दी जाने वाली आर्थिक मदद माता-पिता के अकाउंट में भेजी जाएगी।

बेटी के बालिग होने पर योजना के अंतर्गत बचेली धनराशि सीधे बेटी के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

इस राशि का प्रयोग बेटियां अपनी इच्छा के अनुसार कर सकती हैं।

यह योजना राज्य में बढ़ती हुई भ्रूण हत्या पर भी लगाम लगाएगी।

बेटियों को भी समाज में बेटों के सामान आगे बढ़ने के लिए अवसर तथा प्लेटफार्म प्राप्त होंगे।

राजश्री योजना महिला सशक्तिकरण के लिए 1 मील का पत्थर साबित होगी।

योजना के जरिए राज्य सरकार बेटियों को अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए प्रेरित करेगी।

Amount Given Under Rajshri Yojana Rajasthan 2024

अच्छा विभाग के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति के रूप में धनराशि निम्नलिखित प्रारूपों में दी जाएगी।

  • 1st किश्त – राज भारत द्वारा बेटी के जन्म पर माता-पिता के बैंक अकाउंट में ₹2500 की पहली किस्त भेजी जाएगी।
  • 2nd किश्त – सरकार द्वारा दूसरी किस्त के रूप में ₹2500 की धनराशि माता-पिता के अकाउंट में तक भेजी जाएगी जब बेटी की उम्र 1 वर्ष हो जाएगी।
  • 3rd किश्त – सरकार द्वारा तीसरी किस्त के रूप में माता-पिता के बैंक अकाउंट में ₹4000 की धनराशि भेजी जाएगी। यहां आर्थिक मदद बेटी के स्कूल में पहली कक्षा में एडमिशन लेने के बाद दी जाएगी।
  • 4th किश्त – विभाग द्वारा ₹5000 की चौथी किस्त के रूप में सीधे बेटी के अकाउंट में धनराशि भेजी जाएगी। यह धनराशि बेटी के कक्षा छठवीं में एडमिशन लेने पर दी जाएगी।
  • 5th किश्त – जो बेटी दसवीं कक्षा में एडमिशन लेगी तो सरकार द्वारा ₹11000 का चेक उसके अकाउंट में लगा दिया जाएगा।
  • 6th किश्त – छठवीं तथा अंतिम किश्त के रूप में ₹25000 बेटियों के अकाउंट में कक्षा 12वीं पास करने के बाद भी जाएगी।

Eligibility for Mukhyamantri Rajshree Yojana 2024

जो भी छात्रा राजस्थान राजश्री योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन कर के लाभ प्राप्त करना चाहती हैं उन्हें नीचे दी गई सभी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

  • आवेदन करने वाली बेटी राजस्थान राज्य की ही मूल निवासी होनी चाहिए।
  • सरकार द्वारा दी जाने वाली ₹50000 की आर्थिक मदद 6 किस्तों में भेजी जाएगी।
  • बेटी के 18 वर्ष होने से पहले दी जाने वाली धनराशि माता-पिता के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
  • 18 वर्ष की आयु पार करने के बाद सरकार द्वारा किसी के अकाउंट में बची हुई धनराशि भेजी जाएगी।
  • माता पिता को बेटी के जन्म के बाद पंजीकरण करने के लिए पहले जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा।
  • जो बेटी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहती है उसके पास भामाशाह कार्ड होना चाहिए।
  • छठवीं तथा अंतिम किस्त की धनराशि बेटी के 12वीं कक्षा पास करने के बाद दी जाएगी।

Docs for Rajshri Yojana 2024 Rajasthan

जो माता पिता अपने बेटी के जन्म पर इस योजना के तहत पंजीकरण करवाना चाहते हैं उन्हें आवेदन पत्र के साथ नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों को जमा करना होगा।

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र 
  • माता पिता का आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • बेटी का विद्यालय में एडमिशन के बाद सभी शैक्षणिक दस्तावेज 
  • बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो 
  • माता पिता की फोटो

Apply Online for Rajasthan Rajshree Yojana 2024


राज्य में जो माता पिता अपनी बेटी का नाम मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के अंतर्गत पंजीकृत करवाना चाहते हैं उन्हें आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

  1. राजस्थान राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु कोई भी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है।

  2. इच्छुक आवेदकों को योजना के तहत आवेदन करने के लिए ऑफलाइन विधि का पालन करना होगा।

  3. आवेदक को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय विभाग के कार्यालय में जाना होगा।

  4. इसके लिए आवेदन करने हेतु आप नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में भी जा सकते हैं।

  5. इसके अलावा आप ग्राम पंचायत, जिला अधिकारी, जिला के कलेक्टर, अथवा आपके क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

  6. संबंधित कार्यालय में जाने के बाद आपको योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र लेना होगा।

  7. इस आवेदन पत्र में आपको पूछी गई सभी जानकारियों को सही सही भरना होगा।

  8. आवेदन पत्र भरने के बाद आपको इसके साथ ऊपर बताए गए दस्तावेजों को अटैच करना होगा।

  9. अंत में आपको सभी दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन पत्र संबंधित अधिकारी के पास जमा कर देना है।

अधिकारी के पास अपना अभिनंदन पत्र जमा करवाने के बाद उससे रसीद अवश्य ले लें। इस रचित के माध्यम से आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। राजस्थान राज्य की योजना 2024 के अंतर्गत अन्य जानकारी तथा सहायता के लिए अपने ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम प्रधान से मिलें या फिर अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी से मिलें। मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 से संबंधित अधिक जानकारी तथा सहायता के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/content/wcd-cms/hi/dwe-home-page/schemes-and-services/mry.html पर विजिट करें।