[Form] राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2024 | CM Krishak Sathi Yojana Registration

Rajasthan Chief Minister Krishak Sathi Yojana 2024 | Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2024 | CM Krishak Sathi Yojana Apply Online | Krishak Sathi Yojana PDF Form | Krishak Sathi Form Download | Krishak Sathi Registration Online

केंद्र सरकार द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में 2024 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया था। उसी दिशा में कार्य करते हुए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए एक नई योजना को शुरू किया गया है। इस योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2024 है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत राज्य के खेती-बाड़ी करने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

अपने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Rajasthan Chief Minister Krishak Sathi Yojana 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बता रहे हैं। अपने इस पेज में हम आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज सूची पात्रता नियम तथा योजना के लाभ व विशेषताओं के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। राजस्थान के जो किसान इस योजना के तहत लाभार्थी बनाना चाहते हैं उन्हें हमारा या आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।

Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana

भारत क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे बड़ा राज्य राजस्थान ही है। किस राज्य में देश के सबसे ज्यादा किसान निवास करते हैं। राज्य में अधिकतम परिवार खेती-बाड़ी पर ही निर्भर हैं तथा अपना घर खर्च चलाने के लिए फसलों को मंडी में भेजते हैं। अक्सर यह देखा गया है कि खेती करते समय किसानों के साथ कभी-कभी अप्रिय घटनाएं भी हो जाते हैं। इसके कारण उनका पूरा परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हो जाता है। क्योंकि परिवार का कमाओ व्यक्ति ही दुर्घटनाग्रस्त होकर कुछ समय के लिए अथवा जीवन भर के लिए खेतीवाड़ी नहीं कर पाते हैं।

इसके कारण पूरा परिवार आर्थिक समस्या को जलता है। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा इसी समस्या के समाधान के लिए सीएम कृषक साथी योजना 2024 का शुभारंभ किया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा योजना को पूरे राज्य में सभी किसानों के लिए लागू कर दिया गया है। किसानों की खेती करते समय किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता की मदद से किसान अपने परिवार का घर घर से चला सकते हैं।

Benefits of Rajasthan CM Krishak Sathi Yojana

ऊपर दी गई जानकारी को पढ़कर आप जान ही गए होंगे कि राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2024 के जरिए किसानों को क्या-क्या लाभ दिए जाएंगे। इस योजना के जरिए कृषकों को दिए जाने वाले अन्य लाभों की जानकारी नीचे दी गई है।

  • खेती करते समय किसान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
  • फसल बोते समय यदि किसान दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण विकलांग हो जाता है तो राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के जरिए किसानों को ₹5000 से लेकर ₹50000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।
  • उपरोक्त धनराशि किसान के बैंक अकाउंट में सीधे भेजी जाएगी अगर वह दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विकलांग या दिव्यांग हो गया है।
  • किसान की मृत्यु हो जाने की दशा में राज्य सरकार उनके परिवार के सदस्यों को ₹200000 की धनराशि देकर सहायता देगी।
  • आम की खेती करते समय किसी वजह से एक उंगली कट जाती है तो राजस्थान कृषि विभाग के जरिए उनको ₹5000 की राशि देकर मदद प्रदान की जाएगी।
  • दुर्घटना की वजह से अगर किसान के हाथ की दो उंगलियां काट जाती हैं तो उस दशा में राज्य सरकार ₹10000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
  • इसी प्रकार अगर किसान के दुर्घटना में तीन उंगलियां कट जाते हैं तो कृषि विभाग के अंतर्गत किसान को ₹15000 की धनराशि सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएगी।
  • चार उंगलियों के कट जाने की दशा में राजस्थान कृषि विभाग किसान को ₹20000 की आर्थिक मदद देगा।
  • अगर दुर्घटना की वजह से किसान के दो अंग काम नहीं कर रहे हैं तो सहायता राशि के रूप में ₹50000 की रकम सरकार द्वारा दी जाएगी।
  • गंभीर तथा जानलेवा दुर्घटनाओं के कारण अगर किसान कोमा में चला जाता है तो उसके परिवार को मदद देने के लिए सरकार ₹50000 की राशि भेंट करेगी।
  • अगर दुर्घटना के कारण की हड्डी टूट जाती है तो राज्य सरकार ₹5000 की सहायता राशि किसान के बैंक अकाउंट में जमा करेगी।

Eligibility for Rajasthan Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana

जो किसान इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें पहले राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता मानदंड के नियमों को जरूर पूरा करना होगा।

  • आवेदन करने वाला नागरिक राजस्थान राज्य का ही मूल निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत केवल किसानों को ही शामिल किया जाएगा।
  • सीमांत तथा छोटे किसान जो गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत खबर है उन्हें शामिल किया जाएगा।
  • किसान की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत केवल दुर्घटना होने की दशा में ही लाभ दिया जाएगा।
  • किसान के आत्महत्या करने पर उसे इस योजना के तहत लाभार्थी के तौर पर खबर नहीं किया जाएगा।
  • अगर किसी किसान की मृत्यु हो जाती है तो योजना राशि को किसान के परिवार के सदस्यों के बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा।
  • इस बात का अवश्य ही ध्यान रखा जाए कि किसान के दुर्घटनाग्रस्त होने के 6 महीने के भीतर ही आर्थिक अनुदान सहायता राशि के लिए आवेदन करना होगा। आर्थिक अनुदान सहायता राशि के लिए आवेदन करना होगा।

Required Docs for Chief Minister Krishak Sathi Yojana

जो किसान इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी बनाना चाहते हैं उन्हें आवेदन पत्र के साथ में इस सूची में बताया गया आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा।

  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • राशन कार्ड की कॉपी 
  • दुर्घटना होने की दशा में पुलिस एफआईआर की कॉपी 
  • मृत्यु होने की दशा में पंचनामा रिपोर्ट की कॉपी 
  • जन्म प्रमाण पत्र मूल 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • स्थाई विकलांगता होने की दशा में चिकित्सक द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र 
  • विकलांगता की फोटो 
  • हालिया ली गई पासपोर्ट साइज तस्वीर
  • डिविजनल मजिस्ट्रेट द्वारा स्वीकृत की गई रिपोर्ट

Apply Online for Rajasthan Krishak Sathi Yojana (PDF Form)


राजस्थान राज्य के जो किसान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा।

  1. जो किसान सीएम कृषक साथी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले “जिला कृषि विभाग के कार्यालय” में होगा।

  2. कार्यालय में जाकर आपको संबंधित अधिकारी से राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का आवेदन करने के लिए “पीडीएफ एप्लीकेशन फॉर्म” लेना होगा।

  3. आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियों को सही सही भरना होगा।

  4. आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद आपको इसके साथ सभी “आवश्यक दस्तावेज” अटैच करने होंगे।

  5. उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पत्र में भरी गई जानकारी को एक बार फिर से देख ले।

  6. यदि आपके द्वारा सही-सही आवेदन पत्र भरा गया है तो सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित अधिकारी के पास इसे जमा कर दें।

ऊपर दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आप राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद आपको संबंधित अधिकारी के जरिये रसीद भी लेनी होगी। इस रसीद में आपका एप्लीकेशन नंबर दिया होगा जिसके माध्यम से आप भविष्य में अपने आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हो। योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://rajasthan.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।