राजस्थान भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन | Bhamashah Rojgar Srijan Registration

Rajasthan Bhamashah Rojgar Srijan Yojana 2024 | Rajasthan Bhamashah Rojgar Yojana 2024 | Bhamashah Rojgar Yojana Apply Online | Rojgar Srijan Yojana PDF Form | राजस्थान भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024

राजस्थान सरकार द्वारा देश में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद अपने राज्य के श्रमिकों को वापस लाने के लिए अथक प्रयास किए गए। इस लॉकडाउन की वजह से देश में कई व्यापार तथा व्यवसाय बंद हो गए। नागरिकों का रोजगार छिन गया। इस की बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम राजस्थान भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024 है। अपने आज के आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन पत्र जमा करने की पूरी प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ साथ हम आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्रता मापदंड, आवश्यक दस्तावेज, योजना के लाभ तथा विशेषताओं की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे। अगर आप भी इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर के लाभार्थी बनाना चाहते हैं तो आपको हमारे इस पेज में दिए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पालन करना होगा।

Rajasthan Bhamashah Rojgar Srijan Yojana 2024

राजस्थान राज्य सरकार इस बात को भलीभांति जानती है कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए जो लॉकडाउन केंद्र सरकार द्वारा लगाया गया था उसके कारण पूरे देश के लाखों नागरिकों ने अपना रोजगार खो दिया। देश की लगभग आदेश जनसंख्या का रोजगार छिन गया तथा नौकरियां चली गई। ऐसे में शिक्षित युवा बेरोजगार हो गया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024 को राजस्थान सरकार द्वारा पूरे राज्य में लागू कर दिया गया है।

भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024 के जरिए राजस्थान सरकार शिक्षित युवाओं, दिव्यांग, अनुसूचित जाति अथवा जनजाति, महिलाओं तथा पंजीकृत बेरोजगार नागरिकों को अपना रोजगार खोलने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगी। इसके अंतर्गत अपना रोजगार खोलने के लिए नागरिकों को भामाशाह देना दिया जाएगा। योजना के तहत दिए जाने वाले लोन के जरिए बेरोजगार युवा अपना स्वरोजगार खुल सकते हैं तथा मासिक आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। देश में लॉकडाउन के कारण कई परिवार गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उनकी आर्थिक स्थिति सही ना होना है।

Features of Bhamashah Rojgar Srijan Yojana 2024

सरकार द्वारा भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024 के अंतर्गत पात्र नागरिकों को सरकारी बैंकों के माध्यम से लोन दिया जाएगा। इस धनराशि का प्रयोग राजेश के बेरोजगार नागरिक अपने आप खुद का रोजगार खोलने के लिए कर सकते हैं। इस धनराशि की सहायता से विभिन्न प्रकार के रोजगार जैसे होटल, रेस्टोरेंट, दुकान अथवा फैक्ट्री चालू कर सकते हैं।

भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024 के अंतर्गत का वर्ग किए गए लाभ नीचे बिंदुओं के माध्यम से बताए गए हैं।

  • राजस्थान सरकार पंजीकरण करने वाले युवाओं को अपना रोजगार खोलने के लिए लोन देगी।
  • इन नागरिकों ने लॉकडाउन में अपना रोजगार खो दिया है या अब नौकरी नहीं रही है वह इस योजना के तहत आवेदन कर के लाभार्थी बन सकते हैं।
  • रोजगार सृजन के तहत लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना होगा।
  • लोन के माध्यम से नागरिक अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं।
  • पंजीकृत बेरोजगार, एससी एसटी युवा, महिलाएं विकलांग नागरिक तथा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को इन बैंकों के माध्यम से ऋण राशि प्रदान की जाएगी।
  • प्राप्त की गई लोन राशि के जरिए नागरिक दुकान व्यवसाय, होटल, रेस्टोरेंट, फैक्ट्री इत्यादि खोल सकते हैं।
  • राजस्थान के सभी बेरोजगार युवाओं को इस योजना के माध्यम से रोजगार प्राप्त होगा जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ऊपर उठेगी।
  • लोन की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाले नागरिकों को बार बार बैंकों में नहीं जाना पड़ेगा।
  • लोन हासिल करने के लिए नागरिकों को पहले एक पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी।
  • सेवा तथा व्यापार क्षेत्र के स्वरोजगार के लिए सरकार के माध्यम से बेरोजगार नागरिक ₹500000 तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं।
  • बड़ा उद्योग खोलने के लिए नागरिकों को सरकार की तरफ से ₹1000000 तक की धनराशि दी जाएगी।
  • बैंकों द्वारा इस प्रकार के ऋण पर 4% की दर से इंटरेस्ट लिया जाएगा।

Eligibility & Docs for Rajasthan Rojgar Srijan Yojana

जो नागरिक अभी बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं तथा अपना खुद का रोजगार खोलने के लिए उनके पास कोई आईडिया है तो वह लोन लेकर उसे पूरा पढ़ सकते हैं। आवेदन करने से पहले आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा तथा आवश्यक दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा। राजस्थान भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024 के अंतर्गत पात्र का मापदंड तथा आवश्यक दस्तावेज की सूची नीचे दी गई है।

पात्रता मापदंड

  • आवेदन करने वाला बेरोजगार युवा राजस्थान राज्य का ही मूल निवासी होना चाहिए।
  • लोन लेने वाला व्यक्ति कम से कम 18 साल तथा अधिकतम 50 वर्ष की आयु का होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक सकल घरेलू उपाय ₹600000 सालाना से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • केंद्र अथवा राज्य सरकार के अंतर्गत अन्य किसी लोन योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर चुके नागरिक इस योजना के अंतर्गत कवर नहीं किए जाएंगे।
  • आओ यार बेरोजगार युवा अथवा महिला किसी बैंक के डिफॉल्टर नहीं होने चाहिए।
  • आपने स्वरोजगार खोलने के लिए पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट अवश्य बना ली हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • शैक्षणिक दस्तावेज 
  • भामाशाह कार्ड की कॉपी 
  • रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट

Apply for Rajasthan Bhamashah Rojgar Srijan Yojana 2024


राजस्थान के जो नागरिक राजस्थान भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन कर के लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें निर्धारित विधि के माध्यम से ही आवेदन करना होगा। आवेदन करने वाला नागरिक कम से कम 18 साल से लेकर अधिकतम 50 साल की आयु का होना चाहिए। आवेदन करने वाले व्यक्ति ने राज्य के रोजगार कार्यालय में अवश्य अपना पंजीकरण करवाया हुआ हो।

राजस्थान भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी विधि नीचे प्रदान की गई है।

  1. भामाशाह रोजगार योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले भामाशाह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा।

  2. अगर आपने भामाशाह की वेबसाइट पर पहले ही पंजीकरण किया है तो सीधा साइन इन विकल्प पर क्लिक करें।

  3. अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आपको वेबसाइट में दिया हुआ पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

  4. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड प्रदान कर दिया जाएगा।

  5. अब आपको दी हुई जगह पर यूजर नेम तथा पासवर्ड दर्ज करके भामाशाह वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

  6. लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर पहुंचकर आपको भामाशाह रोजगार सृजन योजना आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।

  7. अब आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म मांगी गई जानकारी के साथ पूरा भरना होगा।

  8. आवेदन पत्र पूरा बनने के बाद इसके साथ सभी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर दें।

  9. एक बार फिर से सभी जानकारियों को चेक कर लें तथा अंत में सबमिट बटन दबाकर अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करा दें।

इस प्रकार आपका राजस्थान भामाशाह रोजगार सृजन योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन पूरा हो जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के बाद रसीद को संभाल कर रख ले। इस रसीद में दिए गए एप्लीकेशन नंबर के माध्यम से आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। यदि आप ऑफलाइन विधि से इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने क्षेत्र के जिला उद्योग केंद्र अथवा e-Mitra सेंटर में जाकर अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा।