[Registration] राजस्थान अनुप्रति योजना 2024 | Anuprati Yojana PDF Form Download

Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan Official Website | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan 2024 | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan Last Date | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana PDF | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Form | CM Anuprati Coaching Yojana In Hindi | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana Rajasthan PDF | Anuprati Coaching Yojana Last Date | मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना Apply Online

आज के समय में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके आने वाली पीढ़ी सुशिक्षित हो तथा सरकारी नौकरी प्राप्त कर ले। लेकिन हम सब इस बात से भलीभांति वाकिफ हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारी करना काफी महंगा पड़ जाता है। क्योंकि इन परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले शिक्षण संस्थानों की फीस बहुत ही मोटी ली जाती है। इस वजह से माता-पिता अपने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं करवा पाते हैं।

किसी समस्या के समाधान के लिए राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का नाम अनुप्रति योजना 2024 है। आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पात्रता नियम आवश्यक दस्तावेज सूची तथा इसकी विशेषताओं की पूरी इंफॉर्मेशन देंगे। उन सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए हमारा आर्टिकल आपको पूरा जरूर पढ़ना होगा।

What is Rajasthan Anuprati Yojana 2024?

जैसा कि हमने ऊपर आपको बता ही दिया है कि यहां योजना राजस्थान सरकार द्वारा उन विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई है जो पढ़ने में काफी अच्छे हैं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं। इस योजना के जरिए जो विद्यार्थी इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षण संस्थानों की फीस नहीं दे सकते हैं उन्हें लाभ दिया जाएगा।

हम सब इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि केंद्रों तथा राज्य सरकार सभी वर्गों, जातियों तथा श्रेणियों के छात्र छात्राओं के लिए नई नई योजनाएं लाती रहती है। इन योजनाओं को शुरू करने का मकसद यह है कि सभी छात्र छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार समान अवसर उपलब्ध कराए जाएं। राजस्थान अनुप्रति योजना 2024 के माध्यम से भी राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश के सभी गरीब तथा निम्न आय वर्ग श्रेणी के परिवारों के बच्चे जो पढ़ने में होशियार हैं उन्हें आर्थिक तंगी के कारण कोई परेशानी ना उठानी पड़े। गरीब परिवार के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 

Benefits of Rajasthan Anuprati Yojana 2024

राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई राजस्थान अनुप्रति योजना 2024 के अंतर्गत केवल अनुसूचित जाति / जनजाति अन्य या विशेष पिछड़ा वर्ग आदि श्रेणी के छात्रों को शामिल किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन करने वाला छात्र या छात्रा निम्न आय वर्ग या फिर गरीबी रेखा से नीचे जाने बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत कंवर होने चाहिए। इस योजना के तहत राज्य सरकार सभी छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आर्थिक अनुदान प्रदान करेगी।

जो भी विद्यार्थी राजस्थान सिविल सर्विस, भारतीय सिविल सर्विस, आईआईटी, आईआईएम, सीपीएमटी एनआईटी या राजकीय अथवा इंजीनियरिंग और मेडिकल आदि कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं इस योजना के अंतर्गत लाभ ले ले सकते हैं। राजस्थान अनुप्रति योजना 2024 के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा ₹100000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस राशि का उपयोग में अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग हेतु कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ कमजोर छात्र या छात्रा आरपीईटी तथा आरपीएमटी परीक्षाओं में पास होकर राज्य सरकार द्वारा संचालित इंजीनियरिंग या किसी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले लेते हैं तो उन्हें ₹10000 की प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। हमारे आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान अनुप्रति योजना 2024 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की पूरी विधि बताएंगे। अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल में दिए गए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को अवश्य ही ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Amount Given under Anuprati Yojana 2024

आपको बताते चलें कि जो विद्यार्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹50000 की रकम प्रदान की जाएगी। इसके अलावा राजस्थान सरकार अनुप्रति योजना 2024 के अंतर्गत नीचे दी गई तालिका के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर

  • अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए ₹65000 अनुदान राशि
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए ₹25000 अनुदान राशि

मुख्य परीक्षा पास करने पर

  • अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए ₹30000 अनुदान राशि
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए ₹20000 अनुदान राशि

सफलतापूर्वक इंटरव्यू में पास होने पर

  • अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए ₹5000 अनुदान राशि
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए ₹5000 अनुदान राशि

इसके अलावा भी RPET तथा RPMT परीक्षाओं में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से ₹10000 अनुदान राशि के रूप में दिए जाएंगे। इस तरह राजस्थान अनुप्रति योजना 2024 के अंतर्गत सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को पूरे ₹100000 की आर्थिक सहायता देगी। इस राशि की मदद से होनहार छात्र छात्राएं कोचिंग की फीस दे सकते हैं।

Docs & Eligibility for Rajasthan Anuprati Yojana

अगर आप भी अनुप्रति योजना 2024 राजस्थान के अंतर्गत अपना आवेदन पत्र जमा करना चाहते हैं तो आपको पहले नीचे बताए गए दस्तावेजों आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा तथा पात्रता नियमों को पूरा करना होगा।

Eligibility Norms

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति राजस्थान का ही मूल निवासी होना जरूरी है। 
  • इस योजना के लिए केवल sc-st ईडब्ल्यूएस तथा ओबीसी श्रेणी के ही नागरिक आवेदन कर सकते हैं। 
  • योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं छात्र छात्राओं को लाभ दिया जाएगा जिन्होंने प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण की हो या उनमें भाग लिया हो तथा राज्य सरकार द्वारा चयनित शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लिया हो। 
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति राज्य तथा केंद्र सरकार के अंतर्गत नौकरी ना करता हो। 
  • जो विद्यार्थी कक्षा 12वीं पास करने के बाद मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उनके पिछली कक्षा में कम से कम 60% अंक होना जरूरी है।

Required Documents List

  • मूल निवास प्रमाण पत्र की कॉपी
  • आधार कार्ड की कॉपी 
  • आय प्रमाण पत्र की कॉपी 
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी 
  • जाति प्रमाण पत्र की कॉपी 
  • विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के चरणों में पास होने के बाद मिलने वाले प्रमाण पत्र की सत्यापित कॉपी 
  • कॉलेज में एडमिशन लेने तथा प्रवेश परीक्षा पास करने का सत्यापन प्रमाण पत्र 
  • आवेदन करने वाले छात्र छात्रा का शपथ पत्र 
  • 10 अंकों का सक्रिय मोबाइल नंबर 
  • आवेदन करने वाले विद्यार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो

How to Apply for Rajasthan Anuprati Yojana 2024


प्यारे छात्र-छात्राओं अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे हम पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं आप उनके नाम से बताई गई प्रक्रिया के अनुसार ही अपना राजस्थान अनुप्रति योजना 2024 का आवेदन पत्र जमा करें।

  1. यदि आप भी इस योजना के अंतर्गत हिस्सा देना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले “सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग” की आधिकारिक वेबसाइट लिंक https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Anuprati.html पर जाना होगा। 

  2. आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर आपको “IAS, RAS, IIT, IIM Application Form” आदि विकल्प दिखाई देंगे।

  3. अब आपको जिस भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी है उसका आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना है।

  4. डाउनलोड किए गए इस आवेदन पत्र में आपको पूछी गई सारी जानकारियां बनी है तथा ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।

  5. इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा में पास होने के 3 महीने के अंदर ही या फिर एडमिशन लेने के बाद उल्लेखित समय अवधि के आपको यह आवेदन पत्र सभी दस्तावेजों के साथ अपने जिले के जिलाधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा।

राजस्थान के प्यारे छात्र-छात्राओं इस प्रकार आपका आवेदन अनुप्रति योजना 2024 के लिए पूरा हो जाएगा। अगर आपको इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी या मदद चाहिए तो आप https://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Anuprati.html लिंक पर जा सकते हैं।

TalkShubh.Com पर आने के लिए आपका धन्यवाद्। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें।