PMGKY – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

प्रधानमंत्री ने २०१६ में गरीब कल्याण योजना नाम से एक सरकारी स्कीम लांच की थी। प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना पहले लांच हुई एक योजना इनकम डेक्लरेशन स्कीम के आगे की योजना है। 2024 में कोरोना लॉक डाउन के वक़्त प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना पर चर्चे हो रहे हैं। आज जानेंगे की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का नाम क्या है। साथ ही गरीब कल्याण स्कीम से जुडी अन्य बाते जानेंगे।

Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana Official Website

यद्यपि यह योजना बहुत पहले से चलती आ रही है , आज तक सरकार ने इसकी कोई अलग से वेबसाइट नहीं बनायीं। यानी की गरीब कल्याण योजना की कोई ऑफिसियल वेबसाइट है ही नहीं। हमने जब सरकारी वेबसाइट की सूची निकाली तो हमें यह पता चला की असल में गरीब कल्याण योजना को इनकम टैक्स के ऑफिसियल वेबसाइट से लिंक किया गया है।

Website of Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Yojana is https://www.incometaxindia.gov.in/ . The official page for the scheme can be found here – PMGKY.

Why is there no website for PMGKY?

दरअसल , गरीब कल्याण योजना इनकम टैक्स विभाग से जुडी एक योजना के रूप में लांच हुई थी।

जब इनकम टैक्स विभाग ने इनकम डिक्लेरेशन स्कीम निकाली थी जिसमे आप अपना सभी गैर ब्यौरा वाले कमाई की जानकारी दिए बगैर अपने पैसे को 50% टैक्स देकर वाइट मनी में दिखा सकते थे। इसलिए गरीब कल्याण योजना को इनकम टैक्स क्वे वेबसाइट पर ही रखा गया था।

चूँकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कोई इंडिपेंडेंट स्कीम नहीं है , इसलिए इसकी कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है।

How to open Pradhan Mantri Gareeb Kalyan Website?

  1. सबसे पहले इनकम टैक्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  2. उसके बाद Taxation Laws (Second Amendment) Act, 2016 and Pradhan Mantri Garib Kalyan Deposit Scheme, 2016 के नाम से वेब पेज होगा। वहां जाएँ।
  3. उस वेबसाइट पर आपको गरीब कल्याण योजना की सारी जानकारी मिल जाएगी।

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना में पैसे जमा करने की तारीख का नोटिफिकेशन – क्लिक करे और देखे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *