PM Poshan Shakti Nirman Yojana 2022 | PM Poshan Shakti Nirman Scheme 2022 | PM Poshan Shakti Nirman Kya Hai | PM Poshan Shakti Nirman PDF in Hindi | What is PM Poshan Shakti Nirman Scheme | Mid-Day Meal Scheme in Hindi | Mid Day Meal PDF
किसी भी राष्ट्र के उज्जवल भविष्य तथा निर्माण के लिए विद्यार्थी तथा किसान आवश्यक हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस बात को भलीभांति समझते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने विद्यार्थियों तथा किसानों के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाओं की घोषणा की थी। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2022 है।
अपने आज के आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना 2022 की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बता रहे हैं। अपने इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के लाभ, विशेषताएं, आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ-साथ इस योजना से संबंधित कई बिंदुओं तथा पहलुओं को साझा करेंगे। अगर आप भी इसी वजह के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
PM Poshan Shakti Nirman Yojana 2022
हमारे देश में आज भी ऐसे कई परिवार हैं जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है। परिवार के गरीब होने तथा पैसों की तंगी के कारण माता पिता अपने बच्चों की अच्छी परवरिश नहीं कर पाते हैं और ना ही उन्हें पूरक आहार प्रदान कर पाते हैं। संपूर्ण पोषण ना प्राप्त होने की दशा में देश में बच्चों को कई प्रकार की बीमारियां झेलनी पड़ती हैं। आज भी हमारे देश में भुखमरी तथा कुपोषण एक बहुत बड़ी समस्या है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना 2022 को पूरे देश में लागू किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत देश के सभी बच्चों को पौष्टिक तथा पूरक आहार प्रदान करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के जरिए केंद्र सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को कुपोषण जैसी घातक जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए पोषण से युक्त भोजन प्रदान किया जाएगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं बच्चों को पौष्टिक भोजन देने के लिए स्कूलों में मिड डे मील योजना चलाई जा रही है। इस योजना को भी पोषण शक्ति निर्माण के अंतर्गत कवर किया गया है।
Benefits of PM Poshan Shakti Scheme
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करने से पहले आपको नीचे बताए गए योजना के लाभ की जानकारी जरूर लेनी चाहिए।
- देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 28 सितंबर 2022 को पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना को शुरू किया गया था।
- केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को देश के सभी प्राइमरी स्कूलों में लागू कर दिया गया है तथा वहां पढ़ रहे बच्चों को इसका लाभ दिया जा रहा है।
- सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक तथा पूरक आहार देकर के जानलेवा बीमारियों से बचाने का प्रयास किया जाएगा।
- मिड डे मील के तहत सभी बच्चों को पोषण से युक्त भोजन दिया जाएगा जिससे उनका शारीरिक तथा मानसिक दोनों का विकास होगा।
- सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस योजना के जरिए लगभग 11.2 लाख सरकारी तथा सहायता प्राप्त वाले विद्यालयों को कवर किया जाएगा।
- इन स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 11.8 करोड़ बच्चों को मिड डे मील के जरिए पौष्टिक भोजन लगातार 5 सालों के लिए दिया जाएगा।
- केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन के लिए लगभग 1.31 लाख करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है।
- सभी स्कूलों में मिड डे मील योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 45000 करोड रुपए का बजट अलग से पास किया गया है।
Objectives of PM Poshan Shakti Nirman
इस योजना को सभी सरकारी स्कूलों में लागू करके केंद्र सरकार आती है कि देश के सभी बच्चों को पौष्टिक तथा शुद्ध-साफ, पोषण से युक्त भोजन दिया जाए। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2022 भी इसी पहल का एक हिस्सा है। योजना के अंतर्गत सभी सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को उनके शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए उच्च गुणवत्ता वाला पौष्टिक आहार दिया जाएगा।
अक्सर देखा गया है कि परिवार की स्थिति सही ना होने के कारण गरीब परिवार के बच्चों को शुद्ध साफ तथा पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता है। इस वजह से अधिक कुपोषण जैसी कई जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। केंद्र सरकार के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्रालय तथा परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मिलकर सभी स्कूलों में पोषण युक्त भोजन पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2022 के जरिए केंद्र सरकार चाहती है कि कोई भी बच्चा भूखा ना रहा है। देश के पीएम का इस योजना को शुरू करने का मुख्य मकसद यह है कि देश में कुपोषण, बीमारियों अथवा भुखमरी के कारण किसी भी बच्चे को अपना जीवन ना गंवाना पड़े। केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जो बजट लोकसभा द्वारा मिड डे मील योजना के तहत पास किया गया है वहां सभी स्कूलों में पहुंचे। जो स्कूल बच्चों को पौष्टिक तथा पूरक आहार नहीं प्रदान करेंगे उन में कार्यरत सक्रिय अधिकारियों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
How to Get Benefits under Poshan Shakti Nirman
प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2022 के अंतर्गत आवेदन करने तथा लाभ लेने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना होगा। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशानिर्देश नीचे बिंदुओं के माध्यम से समझाए गए हैं।
- पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत अगर आप भी लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाना होगा।
- प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई है योजना देश के सभी सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के लिए भी शुरू की गई है।
- इसके तहत मिड डे मील के अंतर्गत सभी छात्र छात्राओं को पोषण युक्त पौष्टिक तथा पूरा का आहार दिया जाएगा।
- इस योजना के तहत भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की ऑनलाइन आवेदन या ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को सक्रिय नहीं किया गया है।
- केंद्र सरकार द्वारा देश के सभी स्कूलों में दिन के समय लंच टाइम पर साफ सुथरा तथा स्वच्छ भोजन दिया जाएगा।
- पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना 2022 के अंतर्गत मिड डे मील योजना को भी शामिल किया जाएगा।
- पोषण शक्ति निर्माण के लिए बच्चों के पौष्टिक खानपान हेतु 90% की लागत धनराशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।
- बची हुई 10% की राशि राज्य सरकार द्वारा वाहन की जाएगी।
- प्राइमरी विद्यालयों में पढ़ रहे सभी बच्चों को दिन के समय हरी सब्जियां, दालें, फल, दूध, अंडा, ब्रेड आदि जैसे पौष्टिक भोजन प्रदान किए जाएंगे।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2022 के अंतर्गत बच्चों के लिए शुद्ध तथा साफ सुथरा भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं या यहाँ क्लिक करें।