www.pmkisan.gov.in Update Name – पीएम किसान योजना अकाउंट में करेक्शन करें

Update Name in PM Kisan – अगर आपका नाम गलत है और आप PM KISAN योजना में अपना नाम अपडेट करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करना होगा। आज हम आपको बताएँगे की आप किसान सम्मान निधि योजना के वेबसाइट www.pmkisan.gov.in update name सेवा का लाभ कैसे उठा सकते हैं। अपने किसान रजिस्ट्रेशन के नाम का सुधार ऑनलाइन करने के लिए यह जानकारी पढ़ें।

PM Kisan Name Change Online

पीएम किसान गॉव इन की वेबसाइट में नाम अपडेट करने के लिए आपको PM Kisan Samman Nidhi Correction 2024 के पेज पर जाना होगा। वहां आपको आधार करेक्शन , एड्रेस करेक्शन और अन्य किसान योजना सुधार हेतु ऑप्शन मिलेंगे।

गौर करने की बात यह है की यदि आपका नाम या आधार कार्ड सही नहीं है तो आपको किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आपका पैसा आपके खाते में नहीं भेजा जायेगा। इसलिए यह जरुरी है की आप www.pmkisan.gov.in name update ऑप्शन में जाकर अपना नाम बदल लें।

How to update name in pmkisan.gov.in website?

पीएम किसान वेबसाइट पर नाम अपडेट करने के लिए आपको यह तरीका इस्तेमाल करना है।

  1. pmkisan.gov.in पर जाएँ

  2. Farmers Corner पर क्लिक करें

  3. किसान रजिस्ट्रेशन में दिए आधार नंबर डालें

  4. पीएम किसान रजिस्ट्रेशन डिटेल्स पेज खोले

  5. अगले पेज पर नाम अपडेट करें

  6. गलत नाम सुधार करें और करेक्शन करें

  7. सेव बटन पर क्लिक करें

  8. आपका pmkisan.gov.in name update हो जायेगा

इस तरह से किसान भाई अपना नाम अपडेट कर सकते हैं और पीएम किसान गॉव इन की वेबसाइट पर करेक्शन की सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

Edit Farmer Details in PM Kisan Yojana

यदि आपके पीएम किसान अकाउंट में गलत जानकारी भर दी गयी है और आप चाहते हैं की आपकी जानकारी सही की जाये तो आप Edit Farmers Details के ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

इसके लिए आपको यह तरीका इस्तेमाल करना होगा।

  • pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाएँ
  • फार्मर्स कार्नर पर क्लिक करें
  • एडिट फार्मर्स डिटेल्स पर जाएँ
  • आधार नंबर डालें और पीएम किसान अकाउंट खोजें
  • अगले पेज पर Edit Farmer Details करेक्शन फॉर्म भरें
  • फॉर्म में गलत जानकारी का सुधार करें
  • फॉर्म जमा करें और आपका पीएम किसान फार्मर डिटेल अपडेट हो जायेगा।

This is how you can edit farmers details in PM Kisan account easily online. Check DBT Bihar Kisan Payment Status Here.

Edit Self Register Farmer Details – Updation of Self registration

हाल में पीएम किसान योजना के पोर्टल पर एक नयी सुविधा शुरू की गयी है। इस ऑप्शन का नाम है – Updation of Self registration. इसके लिए आपको pmkisan.gov.in पर जाना है और वहां दाएं खंड में ऑप्शन खोलने है। उसमे आपको उपदेशन ऑफ़ सेल्फ रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा।

वहां क्लिक करें और अगले पेज पर जाएँ। उस पेज पर आपको Edit Self registered farmer details का फॉर्म मिलेगा। उसमे आपको अपना आधार नंबर डालना है। यह सेवा उनके लिए है जिन्होंने CSC के माध्यम से पंजीकरण नहीं किया है। लॉगिन करें और उसके बाद आपको किसान के नाम सुधार सहित अन्य जानकारी में बदलाव का ऑप्शन दिया जायेगा। फॉर्म में जरुरी जानकारी भरें और फॉर्म सेव कर दें।

आपका नाम बदल दिया जायेगा और आपके करेक्शन को पूरा कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *