Friday, March 31st, 2023

PFMS Expenditure Approve and Manage Online कैसे करें

Ads

PFMS पोर्टल पर Expenditure Approve करने के लिए क्या करना होता है और उसको कैसे manage करते हैं इसकी जानकारी हम आपको यहाँ दे रहे हैं ।

How to approve PFMS Expenditure on PFMS Portal?

To approve PFMS Expenditure online on the PFMS website, use following steps –

  1. Go to PFMS portal

    सबसे पहले आप पीएफएमएस के वेबसाईट pfms.nic.in पर जाइए जहां आपको Public Financial Management System का पोर्टल मिलेगा । वहाँ आपको लॉगिन करने का ऑप्शन दिखेगा ।

  2. Login using Data Approver ID

    अब आपको Data Approver ID का इस्तेमाल करना है और विद्यालय के हेड्मैस्टर की आइडी से लॉगिन करना है । वहाँ पर आपको PFMS Data Approver Login ID और Password का इस्तेमाल करना है ।

  3. Go to Expenditure option in the left menu.

    वहाँ आपको दायें तरफ के मेनू मे बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं । उसमे से आपको Expenditure का ऑप्शन सिलेक्ट करना है ।

  4. Click on Manage Option

    अब आपको Manage के ऑप्शन मे क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने Manage Expenditure का एक फॉर्म दिखेगा । वहाँ पर आपको स्कीम यानि योजना का चुनाव करना है , Agency Account choice, Bank Account, Project, Sanction Number, Status, Amount from और Amount To संबंधित जानकारी भर देनी है । अब आपको सर्च करना है और Expenditure डीटेल को निकाल लेना है जिसको आप अप्रूव करना चाहते हैं ।

  5. Click on Letter/Office Order Number

    अब आपके सामने एक टेबल आएगा जहां पर लेटर नंबर या ऑफिस ऑर्डर नंबर दिया होगा । वहाँ पर अन्य जानकारी कन्फर्म करें और उसपर क्लिक कर दें ।

  6. Click on Approve/Reject Button

    वहाँ पर वहन संबंधित सारी जानकारी आपको दिखेगी जिसमे से आपको अमाउन्ट और अन्य जानकारी को कन्फर्म करना है । उसके बाद नीचे जाने पर आपको एक बटन दिखेगा जिसपर Approve/Reject का एक बटन होगा । उसपर आपको क्लिक करना है ।

  7. Enter the remark and Approve Expenditure

    अब आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसमे आपको रेमार्क डालना है और वहाँ पर अप्रूव बटन पर क्लिक कर देना है । इस तरह से आप आसानी से PFMS Portal पर Expenditure Approve कर सकते हैं ।

अब आपको एक नोटफकैशन दिखेगा जिसमे लिखा होगा – This PPA Can be processed either through Internet Banking, Mobile banking or Through Branch. वहाँ पर आपको ओके बटन पर क्लिक करना है । अब आपका Expenditure अप्रूव हो गया है और आप चाहें तो PPA Print कर सकते हैं ।

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.