इपीएफ अकाउंट में नॉमिनी का नाम कैसे ऐड होता है?

यदि आप इपीएफ अकाउंट में नॉमिनी का नाम ऐड करना चाहते हैं तो आपको EPFO की वेबसाईट पर जाकर ऐसा करने की सुविधा प्रदान की गई है । आपको EPF की वेबसाईट पर सर्विसेज़ के सेक्शन मे जाना है और वहाँ जाकर अपने इपीएफ अकाउंट में नॉमिनी ऐड करना है । इसके लिए डीटेल तरीका नीचे दिया गया है ।

Add Nominee in EPF Account

इपीएफ अकाउंट में नॉमिनी को ऐड करना है तो इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने हैं –

  1. EPFO की वेबसाइट पर जाइए

    सबसे पहले आपको EPFO वेबसाइट पर जाना है और वहाँ पर सर्विसेज़ के सेक्शन मे जाना है । उसके बाद आपको ‘For Employees’ के बटन पर जाना है ।

  2. वहाँ पर UAN Login करें

    अगले मेनू मे आपको ‘मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी)’ के लिंक पर जाना है और अपना UAN Login ID और Password डालना है । इसके बाद आपका यूएएन लॉगिन हो जाएगा ।

  3. ई-नॉमिनेशन के ऑप्शन पर जाएं

    इपीएफ लॉगिन करने के बाद आपको मैनेज के टैब पर क्लिक करना है और उसमे ‘ई-नॉमिनेशन’ के लिंक पर जाना है । इसी ऑप्शन मे आपको इपीएफ अकाउंट में नॉमिनी को ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा ।

  4. प्रोवाइड डिटेल्स के ऑप्शन पर जाएं और सेव पर क्लिक करने

    अब आपके सामने स्क्रीन पर एक ऑप्शन आएगा जिसमे प्रोवाइड डिटेल्स लिखा होगा। वहाँ के बाद आपको सेव के बटन पर क्लिक कर देना है । Family Declaration Update करें और सेव करें।

  5. एड फैमिली डिटेल्स के ऑप्शन मे नॉमिनी ऐड करें

    अब आपको एड फैमिली डिटेल्स का एक ऑप्शन दिखेगा जिसमे जाकर आप एक या एक से ज्यादा नॉमिनी को ऐड कर सकते हैं ।

  6. ओटीपी जेनरैट करें और ई साइन करें

    अब सभी फॉर्म भरने के बाद आपको नॉमिनी कन्फर्म करना है जिसके लिए आपको एक otp जेनरैट करना है । वह otp डालने के बाद आपको ई साइन करना है । आधार से लिंक मोबाईल नंबर पर आपका ओटीपी जाएगा । वह वहाँ डालें और अपना नॉमिनी जोड़ लें ।

इस तरह से आप अनलाइन uan पोर्टल पर नॉमिनी का नाम जोड़ सकते हैं । अधिक जानकारी आपको Epfindia.gov.in के वेबसाईट पर मिलेगी ।

Add Nominee in EPFClick here to link
Our HomepageHome Page