Monday, March 20th, 2023

पीएफ निकासी फार्म ऑनलाइन – PF Withdrawal Form Online PDF

Ads

EPFO के द्वारा पीएफ निकासी फॉर्म दिया जाता है। इस फॉर्म का उपयोग आपके ईपीएफओ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए किया जाता है। अगर आपको प्रोविडेंट फण्ड क्लेम करना है या विथड्रॉ करना है , तो इसके लिए आपको PF Withdrawal Form भरना होगा। इसके बाद आप पैसे निकाल सकते हैं।

देखिये यह भी – EPFO Covid-19 Advance Withdrawal Timing

पीएफ ऑनलाइन विड्रॉल फॉर्म क्या है ? – What is PF Withdrawal form in Hindi?

पीएफ ऑनलाइन विड्रॉल फॉर्म एक एप्लीकेशन फॉर्म या आवेदन पत्र है जो कर्मचारियों को EPFO से पैसा निकालने के लिए भरा हुआ जमा करना होता है। इसको पीएफ फॉर्म १९ (EPF Form 19) भी बोलते हैं। यहाँ फॉर्म आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहे को नज़दीकी पीएफ कार्यालय से भी यह फॉर्म ले सकते हैं।

पीएफ निकासी फार्म भरा नमूना – PF withdrawal form filled sample

आपकी मदद के लिए हम यहाँ एक भरा हुआ नमूना दे रहे हैं। इस दिए हुए नमूना के आधार पर पीएफ निकासी फॉर्म में अपनी जानकारी डालें। उसके बाद फॉर्म को जमा कर दे ताकि आपका ऑनलाइन पीएफ निकासी प्रक्रिया पूरी की जा सके।

PF Withdrawal form sample filled - pf nikasi form bhara namuna

पीएफ निकालने का फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें – Download PDF Withdrawal Form PDF

पीएफ निकासी फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आपको ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। हालांकि कई वेबसाइट वैसे भी आपको ईपीएफ निकासी फॉर्म डाउनलोड का ऑप्शन देते हैं , पर हम आपको आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने की सलाह देंगे।

Click here to download PDF

Check other important details related to payment and withdrawal here –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.