Monday, March 20th, 2023

पीएफ कब निकाल सकते हैं ? – When can I withdraw PF balance?

Ads

अगर आप भारत में सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी हैं जिनके पास पीएफ अकाउंट है , तो आपको यह सोचना पड़ता होगा की पीएफ कब निकाल सकते हैं। इसलिए आज हम पीएफ निकालने के समय के बारे में बताएँगे। आज हम इस बात पर चर्चा करेंगे की पीएफ कब निकलता है और इसको निकालने के नियम क्या है। इसके लिए पीएफ निकासी फॉर्म डाउनलोड करें। डाउनलोड करने के बाद यहाँ पढ़े की पीएफ कब निकालना होता है।

पीएफ का पैसा कब निकाल सकते हैं – PF Kab Nikal Sakte Hain?

पीएफ निकालने का नियम यह है की आप नौकरी छोड़ने के दो महीने के बाद अपना पैसा निकाल पाएंगे। इसके लिए पीएफ कार्यालय में आपको पीएफ निकासी का फॉर्म जमा करना होगा। भारत में कई तरह के पीएफ निकासी फॉर्म होते हैं। आपके निकलने की अवधि और तरीके के अनुसार अलग अलग फॉर्म का इस्तेमाल करना होगा।

नौकरी करते हुए पीएफ निकाल सकते हैं क्या ?- Withdraw PF While Working

जी हाँ , अगर आप रिटायर नहीं हुए है और नौकरी करते समय पीएफ निकालना चाहते हैं , तो आप कुछ पैसा निकाल सकते हैं। जैसे इलाज़ के लिए आपको पीएफ निकालने की सुविधा दी जाती है। इसी तरह यदि आपने नौकरी पांच साल तक कर ली है और आपका पीएफ अकाउंट पांच साल पुराना है , तो आप अपने जमा राशि का 90% पैसा निकाल सकते हैं।

पीएफ निकालने के लिए जरुरी दस्तावेज – Documents Required for PF Withdrawal

पीएफ निकालने के लिए आपको यह दस्तावेज जमा करने होंगे –

  • नौकरी से रिटायर होने के बाद आप पीएफ निकाल सकते हैं।
  • इसकी न्यूनतम समय अवधि 60 दिन होती है।
  • इसके लिए जरुरी डॉक्यूमेंट और फॉर्म आपको पीएफ कार्यालय में जमा करने होंगे।
  • पूरा पैसा निकालने के लिए दो फॉर्म जमा करने है – Form 19 and Form 10c.

एडवांस पीएफ निकालने के लिए यह दस्तावेज जमा करें –

  • Form 31 को भरें और कार्यालय में जमा करें।
  • जरुरी डॉक्यूमेंट और UAN नंबर साथ में दें।
  • आप नौकरी छोड़ने के बाद एडवांस पीएफ क्लेम नहीं कर सकते।

पीएफ का पैसा कब तक आएगा ? – PF Transfer Time Taken

पीएफ का पैसा निकासी होने के बाद लगभग एक सप्ताह में आ जाता है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पीएफ का पैसा कब तक आएगा ? इसका जवाब है की कम से कम पांच दिन और अधिक से अधिक दस दिन में पीएफ का पैसा आ जायेगा। ईपीएफओ के वेबसाइट पर अगर आपने ऑनलाइन पीएफ निकासी फॉर्म जमा कर दिया है , तो आपको दस दिन के अंदर पीएफ का पैसा अकाउंट में आ जायेगा।

एडवांस पीएफ कितने दिन में आता है ? – Advance PF Kitne Din Mein Aata Hai

एडवांस पीएफ का पैसा लगभग तीन दिन के अंदर आ जाता है। हालांकि एडवांस पीएफ निकालने के लिए आपको कम से कम 5 साल तक पीएफ अकाउंट का आधिकारिक हक़दार होना चाहिए। तभी आप एडवांस पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं। एडवांस पीएफ कितने दिन में आता है ? कम से कम तीन दिन में एडवांस पीएफ आता है। अधिकतम एक सप्ताह तक वक़्त भी लग सकता है।

अन्य जानकारी पीएफ का पैसा निकालने से जुडी हुई –

PF Nikalne Se Jure FAQ

पीएफ का पैसा कब तक आएगा ?

निकासी के एक सप्ताह या 3-10 दिन के अंदर आपके पीएफ का पैसा आ जायेगा।

एडवांस पीएफ कब निकाल सकते हैं ?

PF Account अगर पांच साल से ज्यादा पुराना है तो आप एडवांस पीएफ निकाल सकते हैं।

पीएफ का पूरा पैसा कब तक आएगा ?

आपके पीएफ अकाउंट का पूरा पैसा नौकरी छोड़ने के साठ दिन के बाद आएगा।

पीएफ का पैसा अकाउंट में कब आता है ?

पैसा ट्रांसफर होने के बाद कम से कम 3 working days लगते हैं पीएफ का पैसा अकाउंट में आने में।

PF Balance कैसे चेक करें ?

पीएफ बैलेंस चेक करने की जानकारी के लिए यहाँ जाएँ – पीएफ बैलेंस चेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.