EPFO द्वारा भारत के सभी कर्मचारियों को प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट दिया जाता है जिसे पीएफ अकाउंट कहते हैं। महीने के सैलरी का 12% DA पीएफ अकाउंट में जमा होता है। दोस्तों, अक्सर लोग पता करना चाहते हैं की पीएफ डबल होता है क्या ? यदि हाँ , तो पीएफ डबल कब होता है ? कब मिलता है ? ये सभी जानकारी आज हम आपको देंगे। साथ ही आपको यह बताएँगे की आप अपना पीएफ डबल कैसे कैलकुलेट कर सकते हैं।
PF Double Milta Hai Kya?
जी हाँ , पीएफ डबल मिलता है। अगर आपके पास आपका पीएफ पासबुक है या आप ऑनलाइन पीएफ लॉगिन कर अपना पासबुक चेक कर सकते हैं – तो आप उसे खोलिये। वहां आपको पीएफ कंट्रीब्यूशन और डिपाजिट की जानकारी तीन हिस्सों में मिलेगी –
- Employee Share
- Employer Share
- Pension
आपका पीएफ डबल मिलता है या नहीं , यह चेक करने के लिए आप अपना भुगतान देखें यानी Employee Share जो 12% होता है। अब यदि आप बाकी के दो हिस्सों यानी Employer Share और Pension को मिला दें , तो आपके Employee Share जितना हो जायेगा। यानी कुल मिलाकर आपका पीएफ डबल होता है आपके DA से। इसका यह मतलब है की जितना पैसा आपके सैलरी से काटा जाता है , उसका डबल आपके पीएफ अकाउंट में जमा होता है।
PF = 2 X Employee Share
PF Double Kab Milta Hai?
पीएफ दोगुना मिलता है यह तो हमे पता चल गया। पर दोस्तों, अगर आप यह जानना चाहते हैं की पीएफ डबल कब मिलता है , तो यहाँ पढ़े। दरअसल जब आप रिटायर होते हैं , या जब आपका पीएफ क्लेम किया जाता है , तो आपको आपके पीएफ का डबल मिलता है। यानी आपके पीएफ अकाउंट के निकासी के वक़्त आपको डबल पीएफ मिलता है।
SMS Message PF Balance Double Hota Hai Kya?
जी हाँ , मैसेज में बताया गया पीएफ बैलेंस डबल किया गया होता है। यानि वो आपके कंट्रीब्यूशन का दोगुना पहले से किया होता है। मैसेज में पीएफ बैलेंस जो आता है , आपने उसका आधा ही जमा किया होता है। उस डबल करके वो पीएफ राशि आपको बताई जाती है। इसमें आपका हिस्सा, एम्प्लायर का हिस्सा और सरकार के पेंशन का हिस्सा तीनो जोड़ा गया होता है।
ईपीएफ दावा स्थिति चेक करें।