पीडीएफ एडिट कैसे करें (How to edit pdf file in Hindi)?

यदि आपने पीडीएफ फाइल डाउनलोड किया है आपको अपने पीडीएफ़ फाइल मे सुधार करना है तो आप इसके लिए ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं । हम आपको वैसे ही कुछ टूल्स के बारे मे बता रहे हैं । तो यदि आप भी यह सोच रहे हैं की पीडीएफ फाइल एडिट कैसे करें , तो यह लेख आपके काम आएगा । पीडीएफ मे बदलाव करने या सुधार करने के लिए आपको यहाँ बताए गए तरीके का इस्तेमाल करना है ।

पीडीएफ फाइल एडिट कैसे करें?

यदि आप पीडीएफ फाइल एडिट करना चाहते हैं तो यहाँ बताए गए तरीके से वह कर सकते हैं –

  1. www.sejda.com पर जाइए ।

    आपको सबसे पहले www.sejda.com की वेबसाईट पर जाना है । वहाँ पर मेनू मे आपको “All Tools’ की एक लिंक मिलेगी । उस लिंक पर क्लिक करें और फिर ‘Edit’ ऑप्शन मे जाएं । अब आपके सामने एक ऑनलाइन पीडीएफ एडिटर खुल जाएगा ।

  2. अपना पीडीएफ़ फाइल अपलोड करें ।

    अब आपको जो पीडीएफ़ फाइल एडिट करनी है उस फाइल को वहाँ आप अपलोड कर दें । अपलोड करने के बाद आपके सामने वह फाइल खुल जाएगी और एडिट करने के लिए सभी ऑप्शन आ जाएंगे ।

  3. आपको जैसा बदलाव करना है वैसा टूल सिलेक्ट करें ।

    अब आपको अपने पीडीएफ़ फाइल मे जो सुधार करना है या जैसे भी आपको पीडीएफ़ एडिट करना है वह ऑप्शन का टूल सिलेक्ट कर लें। वहाँ पर टेक्स्ट, इमेज, साइन करना, फॉर्म भरना या बनाना जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध है ।

  4. पीडीएफ़ मे जहां बदलाव करना है वहाँ क्लिक करें ।

    अब आपको अपने पीडीएफ़ फाइल के जिस हिस्से मे बदलाव करना है उस हिस्से पर आपको क्लिक कर देना है । वहाँ क्लिक करते ही आपके सामने टूल्स इस्तेमाल करने का ऑप्शन आएगा ।

  5. सुधार करने के बाद अपना पीडीएफ़ फाइल डाउनलोड कर लें ।

    जब आप अपना पीडीएफ़ एडिट कर लेंगे तब आपको वह फाइल ईमेल या डाउनलोड करनी है ताकि आप एडिट की गई पीडीएफ़ का इस्तेमाल भविष्य मे कर सकें ।

तो दोस्तों , इस तरह से आप आसानी से पीडीएफ़ एडिट कर सकते हैं और ऑनलाइन पीडीएफ़ एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं । और भी कई टूल्स जैसे iLovePDF, PDFFiller जैसी कई टूल ऑनलाइन उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं ।