Coronil Patanjali is a new Covid-19 kit by Baba Ramdev Ji. The new Coronil medicine is being promoted as Patanjali Corona Medicine or Corona Kit. But Ayush Ministry has spoken against it. Here, you’ll know every details about Ayush Ministry on Patanjali Coronil Kit Medicine and latest Coronil updates in Hindi.
कोरोनिल या करोनिल पतंजलि की एक दवा लांच हुई है। कोरोनिल टेबलेट के साथ उसमे एक कोरोना किट है जो कहा जा रहा है कोरोना की बीमारी को ठीक कर देगी। पर आयुष मंत्रालय द्वारा कहा जा रहा है यह एक फेक न्यूज़ है। दरअसल पतंजलि कोरोनिल किट एक खांसी और बुखार की दवा के नाम पर रजिस्टर हुई है। इसी बीमारी के लिए इसे ड्रग लाइसेंस दिया गया ऐसा आयुष मंत्रालय अपडेट कर चूका है। पतंजलि किट अपडेट हम यहाँ हिंदी में दे रहे हैं। लेटेस्ट न्यूज़ के लिए आगे पढ़े। देखिए – Order Me App
Coronil in Hindi – हिंदी में Coronil की जानकारी
Coronil in Hindi is called कोरोनिल या करोनिल। चूँकि यह एक आयुर्वेदिक दवा है इसलिए इसका नाम हिंदी में रखा गया है। बाबा रामदेव कोरोनिल का रजिस्ट्रेशन आयुष मंत्रालय से करा चुके है पर इसको लेकर फेक न्यूज़ फैलाई जा रही है। इसे अंग्रेजी में Spurious कहा जाता है।
Patanjali Coronil Medicine Spurios Meaning in Hindi
हिंदी में Spurious का मतलब होता है बिना तथ्य का या नकली जानकारी। चूँकि पतंजलि कोरोना किट या कोरोनिल किट को लेकर बहुत भ्रम फैलाया गया है , इसलिए यहाँ पर Spurious वर्ड का इस्तेमाल किया गया है।
Coronil Patanjali Contents – कोरोनिल दवा में क्या है ?
कोरोनिल किट में जो दवा बेचीं जा रही है , उस दवा में तीन तरह के उपचार दिए गए हैं। उसमे टेबलेट है , ड्राप है और वटी है। वटी भी आयुर्वेद में टेबलेट ही होती है पर इसे हाथ से बनाया जाता है। कोरोना किट में जो Coronil Patanjali Medicine का Content है , उसकी जानकारी यहाँ पढ़िए –
Content in Coronil Patanjali Kit
- 1 Coronil Tablet Box
- 1 Swasari Vati
- 1 Anu Taila
तो कुल मिलाकर कोरोनिल पतंजलि कंटेंट है – करोनिल टेबलेट , श्वासारि वटी और अनु तैल है।
Patanjali Coronil Medicine Kit Price in Hindi – कोरोनिल पतंजलि किट का दाम
पतंजलि कोरोनिल दवा की क्या कीमत है ?
पतंजलि कोरोनिल मेडिसिन किट की कीमत 600 रूपये के आस पास है। पतंजलि ऑनलाइन एप्लीकेशन या वेबसाइट पर इसका ऑनलाइन आर्डर किया जा सकता है। साथ ही पतंजलि के स्टोर पर भी आपको यह दवा मिलेगी।
Ayush Ministry Update on Patanjali Coronil Medicine
आयुष मंत्रालय के अपडेट के अनुसार ऐसा सत्य नहीं है की पतंजलि कोरोनिल मेडिसिन से कोरोना ठीक हो जायेगा। आयुष मंत्रालय द्वारा यह अपडेट जारी किया गया है की कोरोनिल दवा का पेटेंट और ड्रग लाइसेंस सिर्फ आम बुखार और खासी के लिए किया गया है।
इसके अतिरिक्त यह नहीं कहा गया है की कोरोनिल किट कोरोना ठीक कर सकती है। जैसा की ऑनलाइन दावा किया जा रहा है , वैसा दावा गलत है।
आयुष मिनिस्ट्री के अगले न्यूज़ या अपडेट से पहले ऐसी किसी खबर पर भरोसा न करे।
Baba Ramdev Coronil Medicine Update
बाबा रामदेव जी के द्वारा कहा गया है की करोनिल दवा कोरोना को ठीक कर सकती है। बाबा रामदेव पतंजलि कोरोनिल मेडिसिन के लिए लाइसेंस ले चुके है लेकिन आयुष मंत्रालय के हिसाब से वह दवा का लाइसेंस कोरोना के लिए नहीं है।
बाबा रामदेव कोरोनिल का प्रचार कर रहे है लेकिन इसका नया अपडेट अभी नहीं आया है। जो अपडेट आये हैं उसकी जानकारी यहाँ दी गयी है –
Date | Patanjali Coronil Medicine Kit Update |
23 June 2021 | बाबा रामदेव ने कोरोनिल मेडिसिन का प्रचार शुरू किया |
23 June 2021 | बाबा रामदेव ने कहा कोरोनिल के साथ श्वसारी बटी दें , इस से कोरोना में फायदा होने के आसार है |
23 June 2021 | आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोनिल फ्रॉड को लेकर अपडेट जारी किया गया |
23 June 2021 | आयुष मंत्रालय कोरोनिल के प्रचार पर रोक लगा चूका है। मंत्रालय का कहना है की भ्रम और झूठे दावे को लेकर कोरोनिल मेडिसिन का फ्रॉड प्रमोशन हो रहा है। |
24 June 2021 | बाबा रामदेव ने कहा कोरोनिल की जांच हो तभी इसे खारिज किया जाए। पूरी जांच होने के बाद ही कोई अपडेट न्यूज़ लायी जाए। उनका कहना है की कोरोनिल से कोरोना ठीक हो जायेगा। |
Coronil Patanjali Medicine – FAQ
कोरोनिल मेडिसिन क्या है ? पतंजलि कोरोनिल दवा एक नयी किट है जो बाबा रामदेव द्वारा जारी की गयी है।
कोरोनिल पतंजलि की दवा कोरोना ठीक करती है क्या ? आयुष मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए बयान में कहा गया है की ऐसा कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जा सकता है। जब तक ऐसा साबित नहीं होगा तब तक यह नहीं कहा जायेगा की कोरोनिल पतंजलि किट से कोरोना ठीक हो सकता है।
कोरोनिल मेडिसिन अपडेट क्या है ? नया कोरोनिल अपडेट यह है की बाबा रामदेव ने कहा है – पहले पूरी जांच होनी चाहिए , बिना जांच के दवा को ख़ारिज न करे।