परिवार रजिस्टर की नकल – E District Uttarakhand Family Register Copy Download

ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की वेबसाइट पर परिवार रजिस्टर की नकल डाउनलोड करना का ऑप्शन होता है। इसके लिए आपको edistrict.uk.gov.in पर जाकर अपना परिवार खोजना होगा। वहां आप उत्तराखंड परिवार रजिस्टर कॉपी डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए घर के मुखिया या मुख्य पिता का नाम उपयोग करना होगा। Learn more about Uttarakhand Parivar Register Ki Nakal Here.

Edistrict Parivar Register Ki Nakal – परिवार रजिस्टर कॉपी उत्तराखंड

परिवार रजिस्टर नकल क्या होता है ?

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल एक ऑनलाइन डिजिटल कॉपी है जिसमे परिवार की सरकारी जानकारी होती है। हर प्रखंड और गांव के परिवार की गणना होने के बाद उनको फॅमिली रजिस्टर या परिवार खाता में जोड़ा जाता है। इसके बाद उनकी परिवार रजिस्टर नक़ल बनायीं जाती है। Check skillregister.hp.gov.in

परिवार रजिस्टर नकल या लिस्ट कैसे चेक करें ?

परिवार रजिस्टर नक़ल सिर्फ ई डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट e district uk gov in पर मिलती है। अगर आप परिवार नक़ल डाउनलोड करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करना होगा –

  1. https://edistrict.uk.gov.in/ पर जाएँ

  2. मेनू में सेवाएं ऑप्शन चुने

  3. परिवार रजिस्टर का ऑप्शन चुने

  4. ‘परिवार खोजे’ के लिंक पर जाएँ

  5. वहां जनपद , विकासखण्ड (ब्लॉक), ग्राम पंचायत और ग्राम का चयन करें।

  6. मुखिया / पिता का नाम डालें

  7. फॉर्म जमा करें और परिवार रजिस्टर नकल डाउनलोड करे

To download Parivar register nakal, please make sure you have the information about family’s residence and head of family. You can also check for other states like Uttar Pradesh, Bihar, Haryana, Chhattisgarh, Punjab, etc. Check नरेगा ग्राम पंचायत राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *