पेपर पर साइन कैसे करें – How to signature my name on paper?

जब आप किसी अकाउंट या लोन के लिए ekyc करते हैं या क्रेडिट कार्ड अप्लाइ करने के लिए विडिओ केवाईसी करते हैं , वैसे मे आपको कभी कभी पेपर पर साइन करने को बोला जाता है । आपको वह साइन या तो अपलोड करना होता है या लाइव दिखाना होता है । इसके लिए आपको इग्ज़ेक्यटिव जो आधिकारिक KYC कार्यकर्ता होता है और बैंक द्वारा आपको असाइन किया जाता है , उसे वह साइन दिखाना होता है जिसकी वह तस्वीर ले लेता है ।

हम आपको आज बताएंगे की आप पेपर पर साइन कैसे करें या पेपर पर अपना नाम सिग्नचर कैसे करें ।

कागज पर अपना नाम हस्ताक्षर कैसे करे ?

कागज पर मेरा नाम हस्ताक्षर करना है तो कैसे करना चाहिए ?

  1. सबसे पहले एक खाली सफेद कागज ले

    साइन करने के लिए आपको सबसे पहले एक खाली सफेद और बिल्कुल साफ कागज लेना है । बेहतर है आप या तो A4 साइज़ का कागज लें या नोटबुक मे से एक साफ पन्ना निकाल लें ।

  2. ब्लू या ब्लैक कलम का इस्तेमाल करें

    पेपर पर अपना हस्ताक्षर करने के लिए आपको हमेशा ब्लू या ब्लैक कलम का इस्तेमाल ही करना चाहिए । वैसे भी बैंक के किसी फॉर्म को भरने के लिए आपको ब्लू या ब्लैक कलम का इस्तेमाल करना चाहिए ।

  3. अब अपना नाम साफ तरीके से साइन करें

    अब आपको अपने नाम को बड़े बड़े अक्षरों मे साफ साफ वहाँ लिखना है । यदि आप अपने साइन को अलग तरीके से करते हैं फिर भी आपको कोसिस करनी है की बड़े बड़े अक्षरों मे और आसानी से दिखने वाले तरीके से ही पेपर पर नाम हस्ताक्षर करें ।

  4. अब अपने KYC अधिकारी को वह कागज दिखाएं ।

    आपको ध्यान रखना है की इसमे किसी तरीके से फ्रॉड से बचने के लिए अच्छे तरीके से कन्फर्म कर ले की आप किसी KYC अधिकारी को ही अपना सिग्नचर दिखा रहे हैं । किसी भी शक की संभावना हो तो सीधा बैंक जाकर KYC करें ।

इस तरह से आप आसानी से पेपर पर नाम हस्ताक्षर कर सकते हैं । अन्य जानकारी के लिए आप बैंक से सीधा संपर्क करें । किसी भी तरह की समस्या के स्थिति मे तुरंत मदद लें । अपना साइन कहीं भी गैर-आधिकारिक जगह पर न शेयर करें । हमारे वेबसाईट पर कहीं अपनी पर्सनल जानकारी न दें । हम कोई आधिकारिक पोर्टल नहीं हैं । हमारा काम बस जानकारी देना है ।