PAN Card Token Number Details – Token Search

पैन कार्ड आवेदन करने के वक़्त आपको एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। NSDL की वेबसाइट पर यह ऑनलाइन पैन कार्ड आवेदन किया जाता है। हर एक चरण के बाद आपको एक टोकन नंबर दिया जाता है जिसे पैन कार्ड एप्लीकेशन टोकन नंबर कहते हैं। Check Liquor Purchase Token or Qtoken here.

कभी कभी यह टोकन नंबर आप भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में आप पैन कार्ड एप्लीकेशन के अगले स्टेप पर नहीं जा पाते हैं। आप आपको NSDL टोकन नंबर के बारे में बताया जायेगा।

How to get PAN Card Application Token Number?

अगर आप आवेदन फॉर्म भर चुके हैं पर आपका टोकन नंबर न तो मेल पर आया है न मोबाइल नंबर पर ,वैसी स्थिति में आप पैन कार्ड टोकन नंबर सर्च करने के लिए यह तरीका अपनाये –

  • पैन कार्ड एप्लीकेशन के वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएँ।
  • वहां आवेदन के तरीके यानी एप्लीकेशन मेथड ऑप्शन में जाएँ।
  • पंजीकृत यूजर यानी रजिस्टर्ड यूजर मेथड को चुने और आगे बढे।
  • अगर आप अपना टोकन नंबर भूल गए है तो अगले स्क्रीन पर नीचे जाएँ।
  • वहां ईमेल एड्रेस और डेट ऑफ़ बर्थ से टोकन नंबर पाने की सुविधा होती है।

फॉर्म में अपनी जानकारी जमा करें और पैन कार्ड टोकन नंबर प्राप्त करें।

Use of Token Number in PAN Card Application

पैन कार्ड आवेदन के वक़्त टेम्पररी टोकन नंबर दिया जाता है। यह टोकन नंबर आपके एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर के तरह काम करता है। आप जब भी एप्लीकेशन आधी प्रक्रिया में छोड़ देते हैं , तो आपके टोकन नंबर पर आपकी पैन कार्ड आवेदन की जानकारी जमा हो जाती है।

उसके बाद जब आप दोबारा आवेदन भरना शुरू करते हैं तो आपको वही जानकारी फिर से नहीं डालनी पड़ती। आपको बस अपने टोकन नंबर का इस्तेमाल करना होता है और आपका आवेदन वही वापस रिज्यूम हो जाता है।

इसलिए पैन कार्ड टोकन नंबर आपको हमेसा याद रखना चाहिए या कहीं नोट कर लेना चाहिए।

Check PAN Aadhar Linking Status

Pan Card Status Track using Token Number

टोकन नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए यह करें –

  • https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html पर जाएँ।
  • वहां एप्लीकेशन टाइप में पैन कार्ड का आवेदन चुने
  • नीचे अपने acknowledgement नंबर डालें।
  • फॉर्म जमा करें और आपका पैन कार्ड टोकन नंबर स्टेटस वहां बता दिया जाएगा।

Click here to check PAN Card Status online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *