Palanhar भुगतान की स्थिति – पालनहार राजस्थान स्टेटस

राजस्थान सरकार के पालनहार योजना की भुगतान स्थिति यानी पेमेंट स्टेटस देखने के लिए https://palanhaar.rajasthan.gov.in/ पर ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। जिन आवेदक ने पालन पोर्टल पर आवेदन किया था , वो अपना एप्लीकेशन स्टेटस या पेमेंट स्टेटस वहां चेक कर सकते हैं। साथ ही पालनहार लाभार्थी सूची या लिस्ट भी देख सकते हैं

Application ID, Bhamashah No या JanAadhaar ID से पालनहार स्थिति का पता चल सकता है। पं किसान भुगतान स्थिति यहाँ देखें

Check Palanhar status online at Palanhar Portal, Rajasthan for year 2018-2019, 2019-2024, 2024-21.

Palanhar भुगतान की स्थिति कैसे देख सकते हैं ?

राजस्थान सरकार के पालनहार पोर्टल यानी https://palanhaar.rajasthan.gov.in/Appstatus.aspx पर जाने के बाद आपको एक स्टेटस चेकिंग फॉर्म मिलेगा। वहां पर दो तरह की स्थिति होती है – पालनहार योजना एप्लीकेशन स्टेटस और पेमेंट पालन योजना स्टेटस। भुगतान की स्थिति देखने के लिए आपको अपने पालनहार योजना अकाउंट की जानकारी देनी होगी।

पालनहार भुगतान स्थिति ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया यह है –

  • पालनहार योजना के वेबसाइट https://palanhaar.rajasthan.gov.in/Appstatus.aspx पर जाएँ।
  • वहां पर एप स्टेटस पेज खोले।
  • उसके बाद स्थिति का प्रकार चुने।
  • आपके पास दो ऑप्शन होंगे – application status या payment status
  • पेमेंट स्टेटस ऑप्शन चुनकर भुगतान की स्थिति देख सकते हैं।
  • अगले ऑप्शन में palanhar Application ID/ Bhamashah No सेलेक्ट करें।
  • वहां फॉर्म में अपने आवेदन क्रमांक, भामाशाह नंबर या जन आधार नंबर डालें।
  • आपके पालनहार योजना की भुगतान स्थिति वहां दिखा दी जाएगी।

ऊपर दिए गए तरीके से आप पालनहार भुगतान की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं।

Palanhar आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देखने का तरीका

  • ऊपर दिए गए तरीके को फॉलो करके आप आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं।
  • पालनहार पोर्टल के पेज पर जाएँ।
  • एप्लीकेशन स्टेटस ऑप्शन चुनकर अपनी एप्लीकेशन आईडी नंबर डालें।
  • आपके आवेदन की स्थिति वहां दिखा दी जाएगी।

जनता संवाद राशन कार्ड यहाँ देखें

sso.rajasthan.gov.in – पालनहार रजिस्ट्रेशन

  • राजस्थान पालनहार योजना के लिए आवेदन राजस्थान sso पोर्टल पर होता है।
  • आपके पास SSO ID होनी चाहिए जिसके मदद से आप पालनहाल भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
  • राजस्थान में रहने वाले लोगों के लिए पालनहार रजिस्ट्रेशन के दो तरीके rajasthan sso वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  • पहला तरीका है आपके भामाशाह कार्ड नंबर से पालनहार रजिस्ट्रेशन करने का।
  • दूसरा पंजीकरण आप राजस्थान जनाधार या Jan Aadhar नंबर से कर सकते हैं।
  • जो लोग राजस्थान के नहीं हैं , वो लोग अपने गूगल अकाउंट या फेसबुक अकाउंट से राजस्थान SSO portal रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • पालनहार योजना रजिस्ट्रेशन के लिए आपका राजस्थान निवासी होना आवश्यक है।

SSO राजस्थान की वेबसाइट पर पालनहार पंजीकरण करें

Palanhar लाभार्थी सूची 2024 – पालनहार लिस्ट Jan Soochna List

राजस्थान जन सूचना वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर पालनहार लिस्ट देखने की सुविधा है। जिन लाभार्थियों की पालनहार लाभार्थी सूची देखनी हो , वो जन सुचना पोर्टल पर देख सकते हैं। राजस्थान पालनहार लाभार्थी लिस्ट वहां जिलावार तरीके से दी गयी है।

Palanhaar Yojana and Beneficiaries Information के वेबसाइट पर जाएँ। वहां पर चार ऑप्शन होते हैं

  • स्वयं के आवेदन की स्थिति देखें (Know about your application status)
  • पालनहार की पात्रता के नियम ( Eligibility rules of Palanhaar)
  • अपने क्षेत्र के पालनहार योजना के लाभार्थी की सूचना प्राप्त करें (Beneficiaries List)
  • अपने पालनहार सोशल ऑडिट के बारे में जानिए (Know about Palanhaar Social Audit Information)

इन सुविधाओं से आप राजस्थान पालनहार योजना की जानकारी पा सकते हैं।

Check Palanhar List 2024 at Rajasthan Jan Soochna Portal

  • https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/palanhar-yojana/ पर। जाएँ।
  • वहां अपने जिले का नाम चुने जहाँ आपको पालनहार योजना की लिस्ट देखनी है।
  • जिले के लिस्ट में पालनहार लाभार्थी अपना जिला चुनकर निकाय की सूची देखें।
  • लाभार्थी अपना निकाय चुने और पालनहार क्षेत्र का प्रकार चुने।
  • ग्रामीण सूची और शहरी सूची में से एक सेलेक्ट करे और लाभार्थी लिस्ट निकाले।
  • लाभार्थी सूची डाउनलोड करें।

ऊपर दिए गए तरीके से आप राजस्थान पालनहार लाभार्थी सूची देख सकते हैं।

Palanhar योजना – FAQ

पालनहार योजना आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

राजस्थान इ मित्र केंद्र पर पालनहार आवेदन की सुविधा होती है। साथ ही किसी भी ब्लॉक कार्यालय यानी प्रखंड में ऑफलाइन पालनहार आवेदन पत्र मिल जायेगा।

oops bank details not update क्या है ?

जब भामाशाह अकाउंट में आप बैंक की जानकारी डालेंगे तो पालनहार योजना अकाउंट अपडेट होने में देर लगती है। उतने देर तक पेज पर oops bank details not update का एरर दिखता है।

राजस्थान पालनहार योजना के भुगतान की जानकारी कैसे मिलती है ?

आप प्रखंड कार्यालय , बैंक या इ मित्र केंद्र पर भुगतान की जानकारी ले सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान स्टेटस राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर मिलता है। पालनहार पोर्टल ( पालनहार राजस्थान गॉव इन ) पर भी आपको भुगतान की जानकारी मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *