Friday, March 31st, 2023

ONE ASSIST SERVICES Charge in Bank Account – क्या है वन असिस्ट चार्ज ?

Ads

अगर आपके ऐक्सिस बैंक या ICICI बैंक के अकाउंट से वन असिस्ट सर्विसेज़ के नाम पर चार्ज काट लिया गया है और आप जानना चाहते हैं की यह वन असिस्ट क्या है तो हम आपको यह जानकारी यहाँ दे रहे हैं । जानिए की वन असिस्ट सर्विस चार्ज क्यू काटा गया है और आप उसकी शिकायत कैसे कर सकते हैं या आप इसको कैसे बंद करवा सकते हैं ।

What is One Assist Sevices Charge?

One Assist Services चार्ज वह चार्ज है जो आपसे आपके कार्ड या वॉलेट के protection के लिए बैंक द्वारा लिया जाता है । यह एक वॉलेट सिक्युरिटी प्लान है । यदि आपका कार्ड कहीं खो जाता है और आपने वन असिस्ट का प्लान लिया है तो आप एक साथ कई बैंक के कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं । इसके लिए आपको वन असिस्ट सर्विस चार्ज देना होता है जो आपके बैंक अकाउंट से काटा गया है ।

Why is One Assist Services Charge deducted?

आपके ऐक्सिस बैंक या ICICI बैंक अकाउंट से काटे गए One Assist Service Charge के बदले आपको यहाँ दी गई सुविधाएं मिलती हैं –

  • Call Assistance to block multiple bank debit card in case your wallet is stolen.
  • Emergency Toll Free no 1800- 407- 333- 333
  • Comprehensive Fraud Protection Cover gives multiple protection for card frauds in case of misplaced card or stolen ccards.
  • Free Replacement of PAN & Driving License.
  • Emergency hotel bill settlement & return ticket assistance.
  • Blocking Lost Phone Sim Card.
  • Online Data Storage.

How much money is deducted as One Assist Services Charge?

One Assist Services Charge के रूप मे आपसे 1,799 या 1,399 रुपये काटे जाते हैं । कभी कभी टैक्स या प्लान या अलग बैंक के हिसाब से यह अमाउन्ट बदल भी सकता है ।

One Assist Plan कैसे बंद करें ?

यदि आप वन असिस्ट प्लान को बंद करना चाहते हैं और यह सर्विस Deactivate करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1800-123-3330 पर संपर्क करना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.