Wednesday, March 29th, 2023

NREGA Status Check – नरेगा स्टेटस 2022 चेक करें

Ads

नरेगा योजना यानी महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत पेमेंट स्टेटस और NREGA Status as per e-Muster चेक करने की सुविधा ऑनलाइन दी गयी है। जिनका नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में है और वो अपना पेमेंट चेक करना चाहते हैं , उनके लिए सरकार ने नरेगा स्टेटस जांच करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल को नेट नरेगा पोर्टल कहा जाता है। इसे सिक्योर नरेगा भी कहा जाता है। जानिये नरेगा स्टेटस चेक करने का तरीका यहाँ पर।

NREGA Status 2022 Check Online

नरेगा योजना में कई तरह के स्टेटस यानी नरेगा स्थिति की जांच की जाती है। इसमें जॉब कार्ड स्टेटस , भुगतान का स्टेटस सम्बंधित अन्य जानकारी होती है। यहाँ आप जानेंगे की ऑनलाइन मनरेगा स्टेटस कैसे चेक होगा।

How to check MGNREGA Status online?

  • nrega.nic.in पर जाएँ
  • नेट नरेगा के पेज खोले
  • वहां Gram Panchayat Reports में जाएँ
  • Demand, Allocation and Mustroll के खंड में जाएँ
  • वहां आपको वर्क स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा
  • मनरेगा स्टेटस चेक करने के लिए उस लिंक पर क्लिक करें

इस तरह आप ऑनलाइन नरेगा स्टेटस चेक कर सकते हैं। चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

NREGA Status as per e Muster 2022

अगर आप नरेगा स्टेटस अस पैर इ मस्टर चेक करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको https://mnregaweb4.nic.in/ पर जाना होगा। वहां आपको MGNREGS daily status as per e-muster issued का ऑप्शन मिलता है जो R6.15 नंबर पर होता है। उस ऑप्शन पर जाकर आप नरेगा स्टेटस मस्टर के अनुसार चेक कर सकते हैं।

nrega-status-check-online-2021

How to check NREGA daily status as per e-muster?

  • https://mnregaweb4.nic.in/ पर जाएँ
  • वहां MGNREGS daily status as per e-muster issued का ऑप्शन चुने
  • Executing Department का चयन करें
  • Work Category का चयन करें
  • Proposed Status चुने
  • इसके बाद हर राज्य का नरेगा स्टेटस दिखा दिया जायेगा।

NREGA All State Muster Roll Status Check

सभी राज्य के नरेगा मस्टर रोल स्टेटस चेक करने के लिए आपको नरेगा मस्टर लॉगिन पेज जाना होगा। यहाँ सभी राज्यों के नरेगा स्टेटस का लिंक दिया गया है। चेक करने के लिए अपने राज्य के नाम का चयन करें।

ANDAMAN AND NICOBARANDHRA PRADESH
ARUNACHAL PRADESHASSAM
BIHARCHANDIGARH
CHHATTISGARHDADRA & NAGAR HAVELI
DAMAN & DIUGOA
GUJARATHARYANA
HIMACHAL PRADESHJAMMU AND KASHMIR
JHARKHANDKARNATAKA
KERALALAKSHADWEEP
MADHYA PRADESHMAHARASHTRA
MANIPURMEGHALAYA
MIZORAMNAGALAND
ODISHAPONDICHERRY
PUNJABRAJASTHAN
SIKKIMTAMIL NADU
TRIPURAUTTAR PRADESH
UTTARAKHANDWEST BENGAL

NREGA FTO status Check 2022

नरेगा FTO स्टेटस चेक करने के लिए आपको Know MGNREGA FTO Status के पेज पर जाना होगा। वहां आपको एक FTO Status Check Form मिलेगा। उस फॉर्म में आपको यहाँ बताये गए तरीके से जानकारी भरनी है। इसके बाद आप FTO Status ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

nrega fto status check

How to check NREGA FTO Status online?

  • https://pfms.nic.in/static/nregaftosearch.aspx पर जाएँ
  • Enter FTO Name के खंड में नाम डालें
  • Reference No डालें
  • Transaction No लिखें
  • वर्ड वेरिफिकेशन कोड डालें और सर्च बटन पर क्लिक करें
  • आपका नरेगा FTO स्टेटस ऑनलाइन चेक हो जायेगा।

इस तरह आप नरेगा पेमेंट स्टेटस , इ मस्टर स्टेटस और FTO स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Also check –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.