Nirvik Yojana – निर्यात ऋण विकास योजना ( निर्विक योजना ) की हिंदी में जानकारी

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी निर्विक योजना की जानकारी आज हम आपको देंगे। यहाँ आपको बताया जाएगा की निर्विक योजना या निर्यात ऋण विकास योजना के क्या फायदे है और इसका लाभ कैसे उठाया। साथ ही आपको एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया की जानकारी भी देंगे। यह योजना इसी कोरोपोरशन के अंतर्गत लागू की गयी है।

What is Nirvik Yojana?

निर्विक योजना क्या है ? – केंद्र सरकार की निर्विक योजना निर्यातकों के लिए शुरू की गयी योजना है। निर्यात यानी एक्सपोर्टर व्यापारियों को निर्विक योजना ऋण देने का प्रावधान है। इस ऋण को निर्यात ऋण विकास योजना कहा जायेगा। यह लोन सरकार द्वारा बीमित होगा यानी ब्याज और मूलधन (इंटरेस्ट एंड प्रिंसिपल अमाउंट) का 90% इन्शुरन्स किया जायेगा। इसमें ESCG और ESIC शामिल हैं।

Niryat Rin Vikas Yojana Details in Hindi

निर्यात ऋण विकास योजना के अंतर्गत एक्सपोर्ट करने वाले लोगों को सरकार द्वारा लोन दिया जायेगा। यह लोन गारंटी लोन होगा।यदि किसी व्यापारी के पास 80 करोड़ से कम का लोन बकाया है , तो वैसे एक्सपोर्ट करने वाले बिज़नेस को निर्विक योजना में 60% की लोन गारंटी दी जायेगी।

About Prime Minister Nirvik Scheme

  • प्रधानमंत्री निर्विक योजना में कुल लोन राशि का नब्बे प्रतिशत बीमित यानी इन्शुरन्स होगा।
  • निर्विक योजना में पोस्ट शिपमेंट क्रेडिट का फायदा होगा।
  • योजना में प्री शिपमेंट बेनिफिट भी मिलेगा।
  • इसमें न्यूनतम ब्याज दर चार प्रतिशत और अधिकतम ब्याज दर आठ प्रतिशत रखी जाएगी।
  • प्रीमियम रेट न्यूनतम .60% और अधिकतम .72% होगी।

Objectives of Niryat Rin Vikas Scheme

  • इस योजना से निर्यात में वृद्धि होगी।
  • निर्यात क्षेत्र में कंपनी अधिक प्रतिस्पर्धा कर पाएंगी।
  • आसान ऋण और बीमा की मदद से व्यापर सुरक्षित रूप से करने में आसानी होगी।
  • सरकार द्वारा प्रोत्साहित होने पर एक्सपोर्ट सर्विस के तरफ लोगों का आकर्षण होगा।

ये सभी उद्देस्य सरकार द्वारा निर्यात ऋण विकास योजना या निर्विक स्कीम के लिए रखे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *