National Career Service Registration – नेशनल करियर सर्विस पोर्टल (ncs.gov.in)

www.ncs.gov.in registration 2024 – नेशनल करियर सेवा पोर्टल पर राष्ट्रीय करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें और ऑनलाइन जॉब प्राप्त करें। भारत सरकार और प्रधान श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गयी है। आज हम आपको बताएंगे की National Career Service Portal क्या है और www.ncs.gov.in पंजीकरण यानी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या लॉगिन कैसे करते हैं। साथ ही हम आपको यह जानकारी देंगे की राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर जॉब के अप्लाई कैसे करें। रजिस्ट्रेशन फॉर्म और एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करने के लिए क्या करना है वह भी आपको यहाँ बताया जाएगा।

Check – Pravasi Rojgar

What is National Career Service Portal ? (in Hindi)

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल क्या है ?

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल या राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल एक सरकारी पोर्टल है जहाँ पर सरकार द्वारा प्राइवेट और पब्लिक कंपनी में जॉब दिलवाने हेतु सेवा दी जाती है। रोजगार के उद्देस्य से बनाये गए www.ncs.gov.in portal पर कोई भी आम नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकता है और नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।

ऑनलाइन जॉब सर्च को आसान बनाने के लिए बनाये गए इस वेबसाइट को ही नेशनल करियर सेवा पोर्टल कहा जाता है।

Aseem Portal

Benefits of National Career Service Portal in Hindi

अब हम आपको यह बताएँगे की नेशनल करियर सेवा पोर्टल (www.ncs.gov.in) के फायदे क्या है।

नेशनल करियर सर्विस पोर्टल के लाभ की जानकारी हिंदी में –

  • नेशनल करियर सेवा पोर्टल पर आप फ्री में जॉब खोज सकते हैं।
  • यहाँ पंजीकरण बिलकुल मुफ्त है इसलिए यहाँ कोई पैसा नहीं देना पड़ता।
  • सरकार द्वारा वेरीफाई की गयी कंपनी यहाँ जॉब देती हैं।
  • बेरोजगारों को नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर आसानी से रोजगार मिलता है।
  • यदि आपको कोई काम नहीं मिला है तो आप नए चीज़ सिखने के लिए नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर ट्रेनिंग भी ले सकते हैं।
  • www.ncs.gov.in registration करने के लिए कोई विशेष डॉक्यूमेंट नहीं जमा करना होता है।
  • नेशनल करियर सेवा पोर्टल पर सरकारी नौकरी और गैर सरकारी नौकरी दोनों दी जाती है।
  • स्टूडेंट काउंसलिंग की सुविधा भी वहां उपलब्ध है।

यह सभी फायदे आपको राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मिलेंगी।

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान

ncs.gov.in registration process – नेशनल करियर सर्विस पोर्टल रजिस्ट्रेशन

यदि आप www.ncs.gov.in registration करना चाहते हैं तो आपको हम यहाँ पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाके बारे में बताएँगे। जानिये की नेशनल करियर सेवा पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन कैसे होता है।

How to do National Career Service Portal Registration Online?

  • Go to http://www.ncs.gov.in/
  • On the homepage, locate registration form
  • Enter your email address
  • Create your password
  • Go to NCS Login page
  • Click on new registration link
  • Open NCS registration form
  • Select your NCS registration type
  • Fill the registration form and submit it for review
  • Your new NCS portal registration will be done

इस तरह से आप नेशनल करियर सेवा पोर्टल या एनसीएस पर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है। ncs gov in की वेबसाइट पर जाकर चेक करें और रजिस्टर करें।

PM Garib Kalyan Rojgar Yojana Form

NCS Registration Requirement – Information and Documents

Following information is required for NCS registration –

  • Name of applicant
  • Gender and DOB
  • UID Number
  • Guardian/Father’s Name
  • Highest Education Level
  • Email and Mobile Number
  • Residential Details
  • Key Skills

इन सभी जानकारी को नेशनल करियर सेवा पोर्टल रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरें।

NCS Registration Eligibility

Following type of applicants are eligible for NCS portal registration –

  • Those who want the job i.e. applicants.
  • Those who are hiring i.e. employers
  • Local Service Providers
  • Career Center representatives
  • Job Advisors and Counselors

skillregister.hp.gov.in

National Career Service Portal – List of Services

What services are provided on the National Career Service Portal?

  • नए नौकरी के लिए आवेदन
  • जिन्हे नौकरी देनी है उनका पंजीकरण
  • कंपनी का प्रोफाइल बनाना
  • कैंडिडेट का प्रोफाइल बनाना
  • करियर काउंसलिंग की सुविधा
  • ट्रेनिंग की सुविधा
  • प्लेसमेंट के लिए संगठन की सुविधा
  • सरकारी कंपनी में नौकरी का मौका
  • हर तरह के रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध

ये सभी सेवाएं आपको नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर मिलती हैं।

NCS Career Center

How to find career center at National Career Service Website?

To find career center in NCS portal, follow these steps –

  • Go to NCS website (ncs.gov.in)
  • Go to Job Seeker Option
  • Click on ‘Find Career Center’ link.
  • Select your state for locating center near you
  • Choose your district
  • Search and get list of National Career Center through NCS.

National career service – work from home jobs at NCS

NCS यानि नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर आप वर्क फ्रॉम होम यानी घर से करने वाले काम भी खोज सकते हैं। चूँकि कोरोना के कारण लॉक डाउन लगा दिया है , इसलिए वर्क फ्रॉम होम जॉब्स खोजे जा रहे हैं। NCS Work From Home जॉब्स के लिए आपको यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करना है –

  • नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर जाएँ
  • वहां सर्च सेक्शन में जाएँ
  • जॉब नेचर के खंड में वर्क फ्रॉम होम के ऑप्श को चुने
  • नौकरी के लिस्ट में अपने पसंद की घर से करने वाले काम चुने
  • अप्लाई करें और वर्क फ्रॉम होम करें

National Career Service Portal Details

Name of ServiceNational Career Service Portal
Started ByGovernment of India
SectorEmployment
AuthorityGovernment of India
Official Websiteww.ncs.gov.in

NCS Contact Details and Phone Number

NCS Office AddressDirectorate General of Employment (DGE)​
Ministry of Labour & Employment
Govt. of India, Shram Shakti Bhawan Rafi Marg, ​New Delhi-110001, India
NCS Toll free Number1800-425-1514​
NCS Email Addresssupport.ncs@gov.in
Leave a Reply 0

Your email address will not be published. Required fields are marked *