Tuesday, March 21st, 2023

My Traffic My Safety App – डाउनलोड मेरी ट्रैफिक मेरी सुरक्षा ऐप

Ads

My Traffic My Safety App क्या है ?

My Traffic My Safety App मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा चलाया गया एक Safety App है। इस योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के गृहमंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जी ने की है। इस App की शुरुआत यात्रियों की सुरक्षा को नजर में रखते हुए की गई है। इस App की शुरुआत होने से अब महिलाएँ बिना किसी डर के सफर कर पाएँगी। इस App के तहत शहर सभी टैक्सी और ऑटो का पुलिस के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। सभी रजिस्टर्ड Vehicle में GPS और QR कोड की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है , जिससे उस Vehicle को आसानी से ट्रैक किया जा सके। जो भी लोग रोज किसी भी प्रकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते हैं , उन्हें बताया गया है कि वे पुलिस द्वारा रजिस्टर्ड सवारी में ही यात्रा करें।

MY Traffic My Safety App
MY Traffic My Safety App

My Traffic My Safety App Benefits

My Traffic My Safety App के क्या लाभ हैं ?

My Traffic My Safety App की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने की है। इस Safety App की शुरुआत ग्वालियर शहर की गई। इस App की शुरुआत होने से लोगों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे।

  • महिलाएँ बिना किसी डर के यात्रा कर पाएँगी।
  • बच्चे बेख़ौफ़ स्कूल जा पाएँगे। माता-पिता बिना किसी डर के अपने बच्चों को स्कूल भेज पाएँगे।
  • इस App के द्वारा लोग सवारी की बुकिंग ऑनलाइन कर पाएँगे।
  • इस App के माध्यम से Vehicle के मालिक की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
  • यदि किसी यात्री का सामान यात्रा करते समय Vehicle में छूट जाए , तो इस App की मदद से सामान प्राप्त करने में आसानी होगी।
  • Vehicle रजिस्टर्ड है या नहीं। इस App के द्वारा पता कर सकते हैं।

Also check – M Ration Mitra App Download

MY Traffic My Safety App Download

My Traffic My Safety App को Download कैसे करें ?

इस App को download करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध रूप से पालन करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको Play Stroe में जाना होगा।

  2. यहाँ सर्च बॉक्स में My Traffic My Safety App टाइप करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

  3. अब आपको Safety Message प्राप्त होगा , इसे सुनने के बाद आपको Cancel बटन पर क्लिक करना होगा।

  4. अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।

  5. इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

  6. इसके बाद आपको Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  7. अब आपको एक OTP प्राप्त होगा , इस OTP को आपको OTP Box में दर्ज करना होगा।

  8. इसके बाद Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  9. इसके बाद आपको अपने City को सेलेक्ट करना होगा।

  • इस पेज पर आपको Vehicle Number दर्ज करना होगा और Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • यदि Vehicle रजिस्टर्ड नहीं है तो ,तो आपको Vehicle is not registered का message दिखाई देगा।

My Traffic My Safety App Details

NameMy Traffic My Safety
Updated28 July 2021
Size7.5M
Installs1,000+
Download LinkClick Here to Download
Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.