माय आधार कार्ड डाउनलोड – UIDAI आधार कार्ड 2024

अगर आप अपने आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं , तो आप माय आधार कार्ड डाउनलोड नाम के सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं । इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे की कैसे आप आधार कार्ड डाउनलोड ऐप 2024 की मदद से ऑनलाइन आधार नंबर से या नाम से सर्च कर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए आपको ‘My Aadhaar Card Download’ या मेरा आधार नाम से उपलब्ध सुविधा का लाभ लेना होगा ।

माय आधार कार्ड डाउनलोड 2024

सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं की आधार कार्ड को UIDAI द्वारा उपलब्ध कराया जाता है । इसलिए आपको मेरा आधार नाम के सुविधा का लाभ उठाने के लिए uidai.gov.in की वेबसाईट पर ही जाना चाहिए । इसके बाद आप मेरा आधार आधार प्राप्त करें नाम के ऑप्शन मे जाएँ और माय आधार कार्ड डाउनलोड ऑप्शन का इस्तेमाल करें ।

माय आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

  1. uidai.gov.in की वेबसाईट पर जाएं

    अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले https://uidai.gov.in/hi/ की वेबसाईट पर जाना है । यह वेबसाईट The Unique Identification Authority of India की आधिकारिक वेबसाईट है ।

  2. ‘मेरा आधार’ के ऑप्शन मे जाएँ

    माय आधार कार्ड डाउनलोड के लिए आपको मेरा आधार का ऑप्शन सिलेक्ट करना है । यह ऑप्शन आपको मेनू मे मिल जाएगा ।

  3. ‘आधार प्राप्त करें’ के लिंक पर क्लिक करें

    अब आपको अगले पेज पर आधार प्राप्त करें का ऑप्शन दिखेगा । उसपर क्लिक करें । आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे – नामांकन केंद्र का पता लगाएँ, आधार की स्थिति की जांच करें, ई- आधार डाउनलोड करें, खोए हुए यूआईडी/ ईआईडी की पुन: प्राप्ति तथा Order Aadhaar PVC Card

  4. ‘ई- आधार डाउनलोड करें’ का ऑप्शन चुने

    अब आपको वहाँ दिए गए ई- आधार डाउनलोड करें का ऑप्शन चुनना है । उसपर क्लिक करने के बाद आपको माय आधार कार्ड डाउनलोड का एक और लिंक मिलेगा । डाउनलोड आधार के लिंक पर जाएँ और वहाँ दिए गए फॉर्म को खोले ।

  5. आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या एनरोलमेंट नंबर डालें

    आधार कार्ड डाउनलोड करने वाले पेज पर आपको 12 digit Aadhaar Number /16 digit Virtual ID (VID) / 28 digit Enrollment ID (EID) डालने का ऑप्शन दिखेगा । उस ऑप्शन मे अपना जरूरत की जानकारी भरें ।

  6. Send OTP पर क्लिक करें

    इसके बाद आपको वहाँ दिए गए सेन्ड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना है । तब आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा । उस ओटीपी को वहाँ डालें और वेरफाइ करें ।

  7. आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा

    ओटीपी को डालने के बाद आपका पीडीएफ़ माय आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा । इसको आप पासवर्ड डालकर खोल सकते हैं ।

माय आधार कार्ड डाउनलोड ऐप 2024

अगर आप चाहें तो अपना आधार कार्ड माय आधार कार्ड ऐप की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए आपको प्ले स्टोर से आधिकारिक आधार का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करना होगा । जब वह ऐप डाउनलोड हो जाएगा तो आपको उसमे अपना आधार कार्ड आईडी डालना है और मोबाईल नंबर पर ओटीपी से वेरफाइ करना है ।

इसके बाद आपका माय आधार कार्ड डाउनलोड ऐप ऐक्टवैट हो जाएगा । आपके फोन मे m-Aadhaar नाम का ऐप काम करेगा और ऑनलाइन आधार को आप इस्तेमाल कर पाएंगे ।

माय आधार कार्ड ऐप कैसे डाउनलोड करें ?

  • प्ले स्टोर पर जाएं ।
  • वहाँ m-aadhaar सर्च करें ।
  • ऐप को इंस्टॉल करें ।
  • अपना आधार नंबर वहाँ डालें ।
  • मोबाईल नंबर से वेरफाइ करें ।
  • आपका आधार वहाँ दिखने लगेगा ।

यह भी देखें – चेक माय आधार कार्ड डिटेल्स ऑनलाइन

My Aadhaar Card Download FAQs

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें मोबाइल से?

आप चाहें तो अपने फोन मे आधार कार्ड का मोबाईल ऐप डाउनलोड करें और आसानी से मोबाईल से आधार कार्ड डाउनलोड कर ले। इसके लिए आपके पास आधार नंबर और मोबाईल नंबर जो आधार से लिंक है , वो होना चाहिए ।

आधार नंबर से आधार कैसे निकाले?

अपने मोबाईल पर uidai की वेबसाईट खोलें और वहाँ पर आधार कार्ड वेरीफिकेशन के ऑप्शन पर जाएं । वहाँ पर आप आधार कार्ड से आधार नंबर निकाल सकते हैं ।

आधार पर कौन सा मोबाइल नंबर है?

आप UIDAI की वेबसाईट पर माय आधार के ऑप्शन मे जाकर आधार पर कौन सा मोबाईल नंबर है वो चेक कर सकते हैं ।