Tuesday, March 28th, 2023

एम एक्स प्लेयर की आईडी कैसे बनेगी? Create new MX Player ID

Ads

यदि आप एम एक्स प्लेयर की आईडी बनाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने फोन मे सबसे पहले MX Player App डाउनलोड करना पड़ेगा । इसके बाद आपको यहाँ बताए गए तरीके से एम एक्स प्लेयर आईडी क्रीऐट कर लेनी है । पूरी जानकारी नीचे पढे ।

एम एक्स प्लेयर की आईडी कैसे बनाए ?

एम एक्स प्लेयर आईडी बनाने का तरीका यह है –

  1. प्ले स्टोर से एम एक्स प्लेयर का ऐप डाउनलोड करें ।

    सबसे पहले आपको एम एक्स प्लेयर ऐप डाउनलोड करना है । इसके लिए प्ले स्टोर पर जाएं और MX Player की आधिकारिक ऐप लिंक पर क्लिक करें । उसको अपने फोन मे इंस्टॉल करें और ओपन करें ।

  2. Login के लिंक पर जाएं

    अब आपको एम एक्स प्लेयर की आईडी बनाने के लिए सबसे पहले मेनू खोलना है और उसमे लॉगिन के लिंक पर क्लिक कर देना है । वहाँ आपको फेस्बूक लॉगिन, गूगल लॉगिन और मोबाईल नंबर से लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा ।

  3. Phone Number पर क्लिक करें

    आपको उस ऑप्शन मे से फोन नंबर का ऑप्शन सिलेक्ट करना है । इसके बाद आपके फोन मे लगे हुए नंबर मे से एक नंबर सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा । आपको उसपर क्लिक करना है ।

  4. OTP से वेरफाइ करें

    अब आपको अपने मोबाईल नंबर को इंटर करना है और OTP जेनरैट करना है । इसके बाद आए हुए OTP को वहाँ डाल देना है और मोबाईल नंबर से नया रेजिस्ट्रैशन कर लेना है ।

  5. Gender और Age कन्फर्म करें और नई एम एक्स प्लेयर की आईडी बना लें

    अब रजिस्टर करने के लिए आपको एम एक्स प्लेयर की आईडी क्रीऐट करने वाले फॉर्म मे अपना जेन्डर और उम्र सिलेक्ट करना है । उसके बाद आपको फिनिश बटन पर क्लिक कर देना है । इस तरह से आपका नया एम एक्स प्लेयर आईडी बन जाएगा।

इस तरह से आप आसानी से अपने फोन मे एम एक्स प्लेयर की आईडी बना सकते हैं । इसके लिए आपको कोई डाक्यमेन्ट नहीं देना होता है और ना ही आपको कोई भी फीस जमा करनी होती है । यह एक मुफ़्त अकाउंट बनाने का तरीका है । अधिक जानकारी के लिए MX Player ऐप डाउनलोड करें ।

Download MX Player AppClick here to download
Check more Android App guidesMore Android App Guides

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.