राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 आवेदन | Rajshree Yojana Apply Online

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024:- राजस्थान राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर बेटियों के लिए नई नई योजना को लांच किया जाता रहा है। इसी दिशा में राजस्थान के मुख्यमंत्री जी द्वारा एक नई योजना को लांच किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार बेटियों को आर्थिक मदद प्रदान करेंगी। इस योजना के तहत दी जाने वाली सहायता के प्रयोग से बेटियां अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकती है।

अपने आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं। अपने आज के इस आर्टिकल में हम आपको आवेदन करने की प्रक्रिया के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेजों की सूची, पात्रता संबंधित नियम, योजना के लाभ तथा योजना की विशेषताओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। आगरा आप भी इस योजना के तहत लाभार्थी बनना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना होगा।

Rajasthan Mukhyamantri Rajshree Yojana 2024

आज भी हमारे समाज में देखा जाता है कि बेटियों को इतनी तवज्जो नहीं दी जाती है जितना बेटों को दी जाती है। बेटियों की परवरिश बेटों के जैसे नहीं की जाती है। क्योंकि बेटियों के भरण-पोषण के लिए अभी पैसा खर्च होता है। अक्सर यह भी देखा गया है कि बेटी के होनहार अथवा मेधावी होने के बावजूद उन्हें शिक्षा दीक्षा सही नहीं मिल पाती है। इसके साथ-साथ माता-पिता भी बेटी के विवाह के समय इतना खर्च नहीं कर पाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण परिवार की आर्थिक स्थिति सही ना होना होता है।

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री जी ने इस समस्या को देखा तथा इसका समाधान करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इन्हीं कदमों में से एक राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 है। राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत बेटी की पढ़ाई लिखाई, उच्च शिक्षा, लालन पालन, उनके विवाह के लिए ₹50000 आर्थिक अनुदान राशि प्रदान करें कि। यह राशि बेटी अथवा उसके माता-पिता के बैंक अकाउंट में सीधे भेजी जाएगी। इस राशि का प्रयोग माता पिता बेटी के लालन-पालन, शिक्षा-दीक्षा तथा शादी के खर्च के लिए कर सकते हैं। इस राशि के माध्यम से माता पिता को बेटी के खर्चे के लिए ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा।

Benefits of CM Rajshri Yojana 2024

राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई राजश्री योजना 2024 के अंतर्गत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे।

  • राजस्थान सरकार द्वारा बेटी के पढ़ाई लिखाई तथा विवाह के लिए ₹50000 की अनुदान राशि दी जाएगी।
  • के तहत दी जाने वाली राशि का प्रयोग बेटी की पाठ्यक्रम संबंधित सामग्रियों को खरीद में अथवा शादी की खरीदारी करने के लिए किया जा सकता है।
  • लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
  • के नाम पर माता-पिता द्वारा बैंक अकाउंट खोला जाना अनिवार्य है तथा यह आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • यह योजना राज्य में बढ़ती हुई भ्रूण हत्याओं को कम करने में मदद करेगी।
  • राज्य सरकार द्वारा केवल गरीबी रेखा से नीचे अथवा कम आय वाले परिवारों को ही इस योजना में शामिल किया जाएगा।
  • इसके साथ-साथ यह योजना राज्य में लिंगानुपात को भी सही करने में मदद करेगी।
  • लाभार्थियों को इस योजना के तहत दी जाने वाली ₹50000 की सहायता 6 किस्तों में दी जाएगी।
  • सरकार द्वारा हर किस तक का चेक बेटी अथवा अभिभावक के अकाउंट में लगाया जाएगा।

Eligibility for Mukhyamantri Rajshree Yojana

जो बेटी इस योजना के तहत लाभ लेना चाहती है उसे नीचे दिए गए पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

  • आवेदन करने वाली बेटी राजस्थान राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • राज्य में मूल निवासी सत्यापन के लिए आपको निवास प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
  • केवल उन्हीं बेटियों का पंजीकरण किया जाएगा जिनका जन्म 1 जून 2016 से पहले हुआ है।
  • आवेदन करने वाले परिवार का भामाशाह कार्ड के लिए पंजीकरण रहना अनिवार्य है।
  • माता पिता द्वारा बेटी के जन्म के बाद जन्म पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
  • माता-पिता अथवा अभिभावकों को आवेदन पत्र के साथ बेटी का जन्म प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।

Docs for Rajasthan CM Rajshree Yojana 2024

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ नीचे दिए गए दस्तावेजों को भी जमा करना होगा।

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड की कॉपी 
  • भामाशाह कार्ड की कॉपी 
  • शादी का निमंत्रण पत्र 
  • शैक्षणिक दस्तावेज

Amount under Rajsathan Rajshree Yojana 2024

राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के अंतर्गत बेटियों को दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी। इस योजना के तहत आपको निम्नलिखित प्रारूप में सहायता राशि भेजे जाएंगे।

  • प्रथम किस्त – बेटी के जन्म पर ₹2500
  • द्वितीय किस्त – बेटी की आयु 1 वर्ष होने पर ₹2500
  • तृतीय किस्त – सरकारी विद्यालय में पहली कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹4000
  • चतुर्थ किस्त – कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹5000
  • पंचम किस्त – दसवीं कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹11000
  • छठवीं किस्त – 12वीं कक्षा पास करने के बाद ₹25000

Apply Online for Rajasthan CM Rajshree Yojana


राज्य की दो बेटियां राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करना चाहती हैं उन्हें नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  1. राजस्थान राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने के लिए कोई ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट नहीं बनाई है।

  2. इच्छुक आवेदकों को अपने नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में जाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करना होगा।

  3. आप जिला कलेक्टर, जिला परिषद, ग्राम पंचायत अथवा स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क करके भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

  4. इसके अलावा आप आशा बहन के माध्यम से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा योजना की पूरी जानकारी ले सकते हैं।

  5. आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आपको उसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा तथा सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।

  6. आवेदन पत्र पूरा बनने के बाद आपको दस्तावेजों के साथ ही से संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होगा।


ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आपका राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2024 के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा। आवेदन पत्र तथा दस्तावेजों को जमा करने के बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सत्यापन में अगर आपकी सभी जानकारियां सही पाई जाती हैं तो विभाग द्वारा आपका नाम लाभार्थी सूची में शामिल कर लिया जाएगा। नाम शामिल होने के बाद अभिभावक अथवा माता-पिता के बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा धनराशि भेज दी जाएगी। 

इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी तथा सहायता के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें या फिर 1800-180-6127 नंबर पर कॉल करें। यह एक टोल फ्री नंबर है जिस पर कॉल करके आप अपनी समस्या विभाग के अधिकारियों को बता सकते हैं। विभाग के अधिकारी आपकी यथासंभव मदद करने का पूरा प्रयास करेंगे तथा आपको आवेदन पत्र जमा करने की पूरी प्रक्रिया भी समझाएंगे। अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट लिंक https://wcd.rajasthan.gov.in/content/wcd-cms/hi/dwe-home-page/schemes-and-services/mry.html पर विजिट करें।