मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 आवेदन ऑनलाइन | Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के निवासियों के लिए समय-समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु कई प्रकार की योजनाओं को शुरू किया जाता रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकार भी कई प्रकार की स्वास्थ्य, दुर्घटना व मृत्यु बीमा के लिए भी कई योजनाओं को पूरे देश में लागू करती ही रहती है। इस लेख के माध्यम से हम ऐसी ही एक स्वास्थ्य बीमा की चर्चा कर रहे हैं जो राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए शुरू की गई है। इस योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना है। राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी इच्छुक नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान करेगी।

आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इसी Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि कि यह योजना क्या है, इसके लाभ क्या हैं, पात्रता नियम क्या हैं, ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कैसे करना है, राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की विशेषताएं क्या हैं व आवेदन करने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। तो यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और इस बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपसे अनुरोध है कि हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। यदि आपको कोई जानकारी समझ न आये तो हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें।

Also check – CRSTN

What is Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana?

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है? -: तो आइये अब आपको बताते हैं कि आखिर यह योजना है क्या व इसे क्यों शुरू किया गया है। जैसाकि नाम से ही आप को पता चल गया होगा कि यह एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना का शुभारम्भ राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा 1 मई 2024 को किया गया था।

इस मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थी को किसी भी निजी यानी प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट होने पर 500000 रुपये (पांच लाख रुपये) तक का पूरा मुफ्त इलाज दिया जायेगा। 27 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा इस योजना हेतु एक बैठक की गई तथा योजना के अंतर्गत हो गए कार्यों का जायजा लिया।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सभी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों को OPD में मुफ्त इलाज व सभी दवाएं फ्री दी जा रही हैं। योजना के अंतर्गत कवर किये गए मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं:-

  • Mukhyamantri Chiranjeevi Svasthya Bima Yojana 2024 के तहत किसी भी निजी अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुफ्त इलाज दिया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को 500000 रुपये (पांच लाख रुपये) तक का स्वास्थ्य बीमा (हेल्थ इन्शुरन्स) प्रदान किया जायेगा।
  • यह एक लाभकारी योजना है जिसके माध्यम से निम्न व माध्यम वर्गीय परिवारों का चिकित्सा में होने वाले भारी भरकम खर्चों से निजात मिल जाएगी।
  • सीएम चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के सभी परिवारों तथा नागरिकों के स्वास्थ्य देखभाल सही तरीके से होगी।
  • CM Chiranjeevi Svasthya Bima Yojana के अंतर्गत केवल उन्हीं परिवारों को कवर किया जायेगा जो सामाजिक आर्थिक जनगणना 2024 (SECC-2024) तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के नहीं आते हैं।

Main Key Points of Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रमुख बिंदु -: राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रमुख बिंदु निम्नलिखित हैं:-

  • इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार राज्य के सभी पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त कैशलेस इलाज दिया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत केवल उन्हीं परिवारों को शामिल लिया जायेगा सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 (SECC) तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अंतर्गत नहीं आते हैं।
  • संविदा कर्मी, लघु व सीमांत कृषक तथा अन्य लाभार्थी परिवार Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana के लिए स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में समर्थ हैं। इसके अलावा लाभार्थी नजदीकी ई-मित्र सेंटर पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
  • केवल जन आधार नंबर या जन आधार पंजीयन रसीद धारक परिवार ही इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यदि आपने अभी तक अपना जन आधार नहीं बनवाया है तो पहले आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत संविदा कर्मी, लघु एवं सीमांत किसान, NFSA व SECC 2011 लाभार्थियों बीमा प्रीमियम राशि का भुगतान राजस्थान सरकार द्वारा किया जायेगा। अन्य सभी परिवारों को 850 रुपये सालाना प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा।
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ 1 मई 2024 को किया गया था तथा इसके व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 3500 करोड़ रुपए का बजट राजस्थान सरकार द्वारा पास किया गया था।
  • योजना के तहत लाभार्थी परिवार का कोई भी सदस्य 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए किसी भी योजना से जुड़े प्राइवेट हॉस्पिटल (निजी अस्पताल) मुफ्त इलाज करवा सकता है जिसका पूरा खर्चा सरकार देगी।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन सुविधा, ई-मित्र सेंटर द्वारा के साथ-साथ राज्य सरकार समय-समय पर शिविरों का भी आयोजन करती है। इन शिविरों में पात्र आवेदक अपने सभी दस्तावेज लेकर जा सकते हैं।

Required Documents for Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज -: राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज सूची नीचे दी गई है।

  • केवल राजस्थान के स्थाई निवासी आवेदन कर सकते हैं।
  • लाभार्थी परिवार गरीबी रेखा से नीचे होना चाहिए।
  • बैंक खाता विवरण
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र

Apply Online for Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन -: इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया बहुत ही सरल है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बस नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना होगा।

  1. आवेदन करने के लिए आपको Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट https://health.rajasthan.gov.in/content/raj/medical/bhamashah-swasthya-bima-yojana/MMCSBY.html पर जाना होगा।

  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको “Click Here” विकल्प लिंक पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको “Redirect to SSO” का विकल्प मिलेगा।

  3. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके आगे SSO वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।

  4. यहाँ आपको “Login Id” तथा “Password” के साथ “Captcha Code” डाल कर लॉगिन करना होगा।

  5. कृपया यह ध्यान रहे यदि अगर SSO Portal पर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।

  6. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन करना होगा।

  7. लॉगिन करने के बाद आपके सामने “ABMGRSBY Application” का विकल्प दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

  8. जिसके बाद आपको “User Name” व “Password” दर्ज करना होगा।

  9. अगर आप नए यूजर हैं तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना होगा उसके बाद लॉगिन करना होगा।

  10. लॉगिन के बाद आपके आगे योजना हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।

  11. अब इस फॉर्म में सभी जानकारियां भरनी होंगी। आपको इसमें लाभार्थी का नाम, फोन नंबर, ईमेल पता जैसी सभी पूछी गई जानकारियां दर्ज करनी होंगी।

  12. इसके बाद आपको सभी पूछे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

  13. अंत में आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।


Apply Offline for Mukhyamantri Chiranjeevi Svasthya Bima Yojana

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन -: यदि आपके पास ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं है तो आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ब्लॉक या ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में जाना है।
  • वहां आपको अधिकारी से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का आवेदन फॉर्म लेना है।
  • इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • आपको फॉर्म में लाभार्थी का नाम, फोन नंबर, ईमेल पता जैसी सभी पूछी गई जानकारियां भरनी होगी।
  • अब फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • इस फॉर्म को आपको शिविर में बैठे अधिकारी के पास दस्तावेज सहित जमा करना होगा।
  • शिविर में बैठे अधिकारी आपको रेफरेंस नंबर प्रदान करेंगे जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।

इस प्रकार आप Rajasthan Mukhyamantri Chiranjeevi Svasthya Bima Yojana के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों विधि से आवेदन कर सकते हैं। यदि आपको आवेदन करने में किसी परेशानी आ रही है तो आप सीधा हेल्पलाइन नंबर 18001806127 कॉल कर सकते हैं या हमें नीचे कमेंट के माध्यम से हमसे अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।