Monday, March 20th, 2023

MSME Loan Scheme 2023 in Hindi – रोजगार संगम ऑनलाइन लोन मेला

Ads

MSME द्वारा लोन योजना चालू की गयी है। उत्तर प्रदेश रोजगार संगम लोन मेरा में सभी को सरकारी योजना के तहत लोन दिया जा रहा है। यह शुरू मुख्यमंत्री श्री योगी अतिदयनाथ जी ने की है। MSME लोन स्कीम के अंतर्गत हम आपको हिंदी में जानकारी दे रहे हैं। जानिये की रोजगार संगम लोन स्कीम में लोन कैसे मिलेगा। लोन मेला रजिस्ट्रेशन कैसे होगा , और साथ ही MSME loan scheme में लोन लेने के लिए क्या करना होगा। इन सभी जानकारी को हम आपको हिंदी में दे रहे हैं। तो देखिये मसमे लोन स्कीम इन हिंदी यहाँ पर।

MSME लोन साथी ऐप डाउनलोड करके भी आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

MSME Loan Scheme Details in Hindi

ऑनलाइन ऋण मेला यूपी में शुरू किया गया है। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट लिंक है diupmsme.upsdc.gov.in . यहाँ आपको भुगतान की स्थिति और ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म जैसी सुविधाएं मिलेंगी। UP MSME Loan Mela Scheme में आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमे दो हज़ार करोड़ रूपये तक लोन दिया जा रहा है।

What is MSME Loan Scheme 2023 (in Hindi)?

उप रोजगार संगम लोन मेला क्या है और इसमें msme लोन कैसे मिलेगा ? दरअसल यह एक ऐसी स्कीम है जिसमे भारत के या उत्तर प्रदेश के व्यापारी उद्योगी आवेदन कर सकते हैं। लघु माध्यम और सूक्ष्म उद्योग वाले बिज़नेस लोन इस msme लोन स्कीम में दिए जायेंगे। हिंदी में मसमे लोन का आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण फॉर्म लेना होगा। ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा भी है।

Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises Loan Mela in Hindi

योजना का नामसूक्ष्म , लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME)
अन्य नामलघु, कुटीर, एवं माध्यम उपक्रम, भारत सरकार
स्थापना2007
मुख्यालयउद्योग भवन, रफ़ी मार्ग, नई दिल्ली , 110011
सहायक कंपनीराष्ट्रीय लघु उद्योग निगम

MSME Loan Scheme Types – Details in Hindi

MSME लोन योजना में तीन तरह के उद्योग को लोन दिया जायेगा। इसमें यह तीनो उद्योग शामिल है उनकी जानकारी यहाँ दी गयी है – सूक्षम उद्योग , लघु उद्योग और माध्यम उद्योग। लोन मेला में इन सबको लोन देने की व्यवस्था है। उप लोन मेला योजना 2023 में लोन लेने के लिए क्या करना होगा ? आपको सबसे पहले MSME की ऑफिसियल एप्लीकेशन लिंक पर जाना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। उसके बाद ही आप आगे की प्रक्रिया के लिए बढ़ सकते हैं। अधिक जानकारी नीचे – msme इन हिंदी देखें।

UP MSME Loan Mela in Hindi

उप msme लोन मेला एक सरकारी योजना है जो आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत चालू की गयी है। इसमें भारत के उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण देने की योजना बनायीं गयी है। इसके लिए MSME Sathi App और MSME Sathi Portal की शुरुआत की गयी है। वहां पर जरुरी कागजात यानि डॉक्यूमेंट अपलोड करने आप ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म या रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अप्लाई ऑनलाइन करने के लिए आपको एक उद्योग में शामिल होना चाहिए और पात्र या एलिजिबल होना चाहिए। इसके लिए UP MSME Loan Mela Scheme in Hindi आप मसमे साथी पोर्टल या मसमे साथी ऐप पर देख सकते हैं।

उप मसमे लोन स्कीम के लाभ हिंदी में

उप msme योजना के कई लाभ सरकार द्वारा बताये गए हैं। रोजगार मेला लोन में आपको कई फायदे होंगे –

  • लोगों को नया रोजगार मिलेगा और MSME योजना बेनिफिट मिलेगा।
  • लोन या ऋण लेने में आसानी होगी और आर्थिक मदद मिलेगी।
  • कोरोना लॉक डाउन के वक़्त बैंक के भाग दौर से बचाव होगा।
  • DBT के माध्यम से PFMS द्वारा लोन बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा।

ये सभी फायदे आपको मिलेंगे तो आप भी अपना उद्योग शुरू कर पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए मसमे लोन योजना इन हिंदी पूरा पढ़े।

Yogi Adityanath MSME Loan Yojana Application – Documents Required

योगी आदित्यनाथ लोन योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ डॉक्यूमेंट यानी दस्तावेज जमा करने होंगे। इनकी लिस्ट यहाँ दी गयी है। पढ़े योगी आदित्यनाथ लोन योजना इन हिंदी –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर और ईमेल
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक के बिज़नेस यानि व्यवसाय की जानकारी
  • MSME साथी पोर्टल रजिस्ट्रेशन
  • लाइसेंस और अन्य डिटेल्स

इसके अलावा आपसे अन्य डॉक्यूमेंट और डिटेल भी मांगे जा सकते हैं। रोजगार मेला लोन योजना उत्तर प्रदेश इन हिंदी – ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे जाएँ।

MSME Loan Mela 2023 Registration Form – अप्लाई ऑनलाइन इन हिंदी

ऑनलाइन मसमे लोन मेला रजिस्ट्रेशन के लिए यह करें –

  • MSME लोन योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • आप MSME साथी ऐप या MSME साथी पोर्टल पर भी फॉर्म ले सकते हैं।
  • वहां रजिस्ट्रेशन के लिए diupmsme.upsdc.gov.in रजिस्ट्रेशन लिंक खोले।
  • diupmsme.upsdc.gov.in अप्लाई ऑनलाइन के पेज पर जाएँ और अपनी जानकारी जमा करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद लोन मेला के लिए आवेदन कर दे।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • उसके बाद आपसे अन्य जानकारी के लिए कॉल या मेल पर संवाद किया जायेगा।
  • आगे की प्रक्रिया बैंक द्वारा की जायेगी।
  • इसके बाद आपको लोन आवंटित किया जाएगा।

तो दोस्तों , इस तरह आप MSME लोन रजिस्ट्रेशन इन हिंदी कर सकते हैं। और अन्य जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर सभी गवर्नमेंट स्कीम या सरकारी योजना देखते रहे।

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.