Mp3Paw Free Song Download and Mp3 App Details

यदि आप फ्री mp3 सॉन्ग डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको ऐसी बहुत सारी वेबसाईट के बारे मे पता होगा जहां पर आप मुफ़्त सॉन्ग यानि की गाने डाउनलोड कर सकते हैं । हिन्दी, इंग्लिश, कन्नड, मलयालम, तमिल और तेलुगु सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए आप फ्री सॉन्ग डाउनलोड वेबसाईट खोजते होंगे और हम आपको वैसे ही एक वेबसाईट के बारे मे आज जानकारी दे रहे हैं । Mp3paw एक ऐसी ही वेबसाईट है जो आपको फ्री सॉन्ग डाउनलोड करने का एक माध्यम देती है । mp3paw.com की वेबसाईट इंडियन ऑडियंस के लिए अभी बंद कर दी गई है क्युकी इंडिया मे piracy को लेकर सख्त कानून है ।

mp3paw.com वेबसाईट के बारे मे जानकारी

यदि आप नहीं जानते हैं की mp3paw.com कैसी वेबसाईट है तो आप यहाँ पढ़ें ।

mp3paw.com एक सॉन्ग डाउनलोड करने की सुविधा देने वाली गैरकानूनी वेबसाईट है । इस वेबसाईट पर हर उस तरह के गाने डाउनलोड करने की सुविधा है जो आप फ्री मे डाउनलोड करना चाहते हैं । अब आप यह सोच रहे होंगे की यह वेबसाईट गाने फ्री मे कैसे डाउनलोड करने देती है और यदि देती है तो यह गैरकानूनी क्यू है?

मैं आपको बताता हूँ की ऐसा क्यूँ होता है ।

दरअसल जब मैं छोटा था तो मेरे अगल बगल मे सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए लोग songs.pk जैसी वेबसाईट का खुलेआम इस्तेमाल करते थे । तब यह चर्चा भी ज्यादा नहीं होती थी की यह एक इलीगल तरीका है । लोगों के लिए एक आम बात थी । पर फिर इसको लेकर बॉलीवुड मे एक जंग छिड़ी क्युकी इससे आधिकारिक सॉन्ग डिस्ट्रिब्यटर को नुकसान होता था और फिल्म की कमाई भी कम होती थी । इसलिए टेलिविज़न पर बहुत तरह के प्रचार चलने शुरू हुए जिनमे यह बताया जाता था की आपको क्यू टॉरन्ट या pirated वेबसाईट से सॉन्ग डाउनलोड नहीं करने चाहिए ।

mp3paw.com एक ऐसी ही वेबसाईट है जहां पर फ्री मे सॉन्ग डाउनलोड करने की सुविधा तो है पर यह कानूनी तौर पर गलत है । mp3paw.com.ng जैसी वेबसाईट के पास कोई अधिकार नहीं होता है न ही उन्होंने कोई लाइसेन्स आधिकारिक म्यूजिक कंपनी से लिया होता है । वह चोरी करने ऑनलाइन सॉन्ग डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं जिस कारण से यह इलीगल यानि गैरकानूनी हो जाता है ।

Mp3Paw Hindi Song Free Download Details

अब हम आपको बताएंगे की mp3paw.com पर हिन्दी सॉन्ग डाउनलोड करने के बारे मे हमारी क्या राय है । दरअसल हिन्दी सॉन्ग अधिकतर हमारे देश मे ही बनते हैं । इंडिया मे piracy को लेकर जो कानून है उसके हिसाब से कोई भी हिन्दी सॉन्ग बेचने या फ्री मे डाउनलोड करने देने का अधिकार सिर्फ उसके आधिकारिक म्यूजिक रिकार्ड कंपनी के पास होता है । Wynk, Gaana.com, Youtube Music, Amazon Prime Music, Spotify जैसी कंपनी इन सभी सॉन्ग का अधिकार लेती है जिसके बाद ही वह अपने कस्टमर को ऐसी सॉन्ग डाउनलोड करने या ऑनलाइन सुनने की सुविधा दे पाती हैं ।

mp3paw.com ऐसी किसी भी अधिकार का इस्तेमाल नहीं करता है । वह सीधा चोरी किए गए तरीके से सॉन्ग को अपलोड करता है और अपने वेबसाईट के विज़िटर को फ्री मे हिन्दी सॉन्ग या बॉलीवुड सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए एक लिंक दे देता है । मैंने ऐसी कई वेबसाईट को इस्तेमाल करने वाले लोगों पर कार्यवाही होने की बात सुनी है । इसलिए यह मेरी निजी राय है की आप mp3paw.com से hindi movie song download न करें ।

mp3paw download

क्या आप mp3paw download करना चाहते हैं ? यदि ऐसी है तो आपको हम यह राय देते हैं की आप mp3paw download न करें । आप चाहें तो सीधा यूट्यूब पर जाकर भी मुफ़्त सॉन्ग सुन सकते हैं । वहाँ पर सॉन्ग सुनना कानूनी तौर पर सही है । पर mp3paw song download की वेबसाईट पर सॉन्ग सुनना सही नहीं है ।

mp3paw download करने वाले लोग अक्सर उस वेबसाईट पर जाकर पहले सॉन्ग को सर्च करते हैं । फिर वहाँ पर दिए गए फॉर्मैट जैसे की mp3, mp4, m4a, avi जैसी फॉर्मैट को सिलेक्ट करते हैं और mp3paw music download के लिंक से फ्री सॉन्ग डाउनलोड कर लेते हैं ।

उनको यह नहीं पता होता है की ऐसा करने मे उनके फोन मे वायरस तक आ सकता है । चूंकि इन वेबसाईट की कोई लीगल जिम्मेदारी नहीं है इसलिए इसका पूरा जिम्मा आपका होता है । अगर आप हमसे पूछेंगे की क्या mp3paw music download वेबसाईट सेफ है , तो हम बोलेंगे की यह सुरक्षित नहीं है ।

mp3paw old version

mp3paw old version की वेबसाईट काफी ज्यादा मशहूर हुआ करती थी । mp3paw old वेबसाईट version पर वह सारे पुराने सॉन्ग फ्री मे डाउनलोड करने की सुविधा होती थी जो सॉन्ग आपको अन्य जगह नहीं मिलते हैं । पर वैसे मे mp3paw free download का इस्तेमाल भी इतना ज्यादा होता था क्युकी तब इंडिया मे Wynk म्यूजिक या Spotify जैसे अप्प उतने नहीं होते थे । उसके अलावा तब आपको सॉन्ग फोन मे सेव करना होता था क्युकी बार बार आप online streaming करके सॉन्ग नहीं सुन सकते थे । तब डाटा भी महंगा हुआ करता था इसलिए आप हर बार सॉन्ग को स्ट्रीम नहीं कर सकते थे ।

पर अब ऐसी बात नहीं है और काफी मुफ़्त डाटा हर फोन मे होता है इसलिए वैसे स्थिति मे आप mp3paw free download old version या new version किसी पर भी जाएँ इसकी कोई जरूरत नहीं है । आप सीधा यूट्यूब जैसी वेबसाईट पर जाएं और अपना सॉन्ग डाउनलोड करें ।

mp3paw apk for mp3paw.com app

mp3paw.com app के लिए आप mp3paw apk जैसी फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं ?

अगर आप mp3paw.com app की APK फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको बात दे की प्ले स्टोर पर यह उपलब्ध नहीं है । वैसी स्थिति मे आपको किसी अन्नोन सोर्स से ही यह एपिके फाइल डाउनलोड करनी पड़ेगी । इस तरह से mp3paw.com app डाउनलोड करने मे यह खतरा है की आपके फोन मे वायरस आ सकता है और आपका फोन खराब हो सकता है ।

आपको अपने फोन की सेटिंग मे भी Allow unknown source का ऑप्शन इनैबल करना पड़ेगा जो की आपके फोन को वायरस से पर्टेक्शन नहीं मिलने देगा ।

अतः हमारी राय है की आप ऐसा न करें और ऐसे किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल न करें ।

Created2018-12-25
Updated2024-10-14
Expires2024-12-25
OwnerRedacted for Privacy
RegistrarNameCheap, Inc.
Alexa Rank742334