MP मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 पंजीकरण | CM Udyam Kranti Yojana

MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2024 | MP CM Udyam Kranti Scheme 2024 | CM Udyami Kranti Yojana Registration | CM Udyami Kranti Kya Hai | Udyami Kranti Hindi PDF | Madhya Pradesh Udyami Kranti Yojana Form Download

मध्य प्रदेश (एमपी) मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024:- हाल ही में पिछले कुछ सालों में जनसंख्या वृद्धि लगातार होती ही जा रही है। इसी वजह से देश में लगातार बेरोजगारी भी बढ़ती ही जा रही है। किसी समस्या का समाधान करने के लिए मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है। इस योजना का नाम मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 है।

अपने हाथ के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस एमपी सीएम उद्यम क्रांति योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं। जिसके साथ साथ हम आपको आवेदन पत्र के साथ जमा किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची तथा पात्रता संबंधित नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। यदि आप भी मध्यप्रदेश राज्य में रहते हैं तथा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं तो यह योजना आपके लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है।

MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2024

हम सभी इस बात से भलीभांति अवगत हैं कि लगातार देश में जनसंख्या बढ़ती ही जा रही है। इसी वजह से अंतिम कुछ वर्षों में लगातार बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है। किसके साथ साथ पिछले वर्षों में महामारी फैलने के कारण एमपी बेरोजगारी दर में काफी वृद्धि देखी गई है। मध्यप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा इस समस्या को ध्यान में लाया गया तथा इसके अंतर्गत तो युवाओं को लाभ देने के लिए एक योजना शुरू की गई है। इस योजना को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2024 का नाम दिया गया है।

राज्य के सीएम द्वारा शुरू की गई इस एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को बैंकों के माध्यम से बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। इस लोन की मदद से बेरोजगार युवा तथा राज्य की महिलाएं अपना स्वरोजगार खोल सकती हैं। स्वरोजगार से होने वाली आमदनी से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा तथा उनका जीवन स्तर भी उठेगा होगा। अपना स्वरोजगार खोलने के लिए आप बैंकों के माध्यम से लोन ले सकते हैं जिसमें मार्जिन मनी की जगह 3% की अनुदान सहायता राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

Benefits of MP CM Udyami Kranti Yojana 2024

राज्य के जो लाभार्थी इस एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 के तहत शामिल किए जाएंगे उन्हें निम्नलिखित लाभ को प्राप्त होंगे।

  • राज्य सरकार द्वारा युवाओं तथा महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा।
  • सरकार द्वारा युवाओं तथा महिलाओं को अपना खुद का रोजगार खोलने के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।
  • सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों के माध्यम से युवाओं को अपना कार्य खोलने के लिए लोन दिया जाएगा।
  • राज्य का कोई भी बेरोजगार युवा या महिला इस एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 के अंतर्गत आवेदन कर सकती है।
  • लोन राशि के रूप में ₹100000 से लेकर ₹5000000 तक की राशि दी जाएगी।
  • ऋण प्राप्त करने वाला व्यक्ति कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 के तहत पहले दी जाने वाली मार्जिन राशि को बदलकर 3% ब्याज राशि का भुगतान किया जाएगा।
  • सरकार चाहती है कि सभी बेरोजगार अपना खुद का रोजगार खोलकर आत्मनिर्भर बन सकें।
  • रोजगार खोलने में तथा उसे सुचारू रूप से चलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पूरी मदद प्रदान की जाएगी।
  • राज्य तथा देश के बड़े पूंजीपतियों को भी छोटे स्वरोजगार में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
  • यदि लोन लेने वाला व्यक्ति समय पर इसको चुका देता है तो फिर से लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • राशि के माध्यम से लाभार्थी अपना रेस्टोरेंट, दुकान, शोरूम आदि कुछ भी हो सकते हैं।
  • राज्य के युवा तथा महिलाएं इस एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 के अंतर्गत अपने अनुभव तथा अपनी शिक्षा के अनुसार कोई भी रोजगार शुरु कर सकते हैं।

Eligibility for MP CM Udyam Kranti Yojana 2024

लोन लेकर रोजगार खोलने के लिए आपको इस एमपी एमपी सीएम उद्यम क्रांति योजना 2024 के तहत आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए पात्रता शर्ते नीचे दी गई हैं।

  • आवेदन करने वाला व्यक्ति मध्यप्रदेश राज्य कहा कि मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी रोजगार अथवा नौकरी के तहत कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • लाभार्थी द्वारा पहले किसी भी बैंक से किसी भी प्रकार का ऋण लिया गया हो।
  • यदि आपने पहले कभी बैंक से ऋण लिया है तो उसे समय पर चुकाया गया हो।
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  • किसी भी प्रकार के स्वरोजगार को खोलने के लिए आपको आवेदन पत्र के साथ उसकी प्रस्तावित रिपोर्ट भी जमा करनी होगी।
  • रोजगार खोलने वाला व्यक्ति कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Docs for MP CM Udyami Kranti Yojana 2024

लोन लेने के लिए आपको एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 के आवेदन पत्र के साथ नीचे दिए गए दस्तावेज भी जमा करने होंगे।

  • आवेदक के आधार कार्ड की कॉपी।
  • परिवार के राशन कार्ड की कॉपी।
  • सालाना आय सत्यापन हेतु आय प्रमाण पत्र।
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का पहचान पत्र।
  • बैंक खाते की पासबुक की कॉपी।
  • राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • स्वरोजगार खोलने के लिए प्रस्तावित रिपोर्ट।

Apply Online for Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2024


जो बेरोजगार युवा इस एमपी सीएम उद्यम क्रांति योजना 2024 के तहत आवेदन पत्र करके लाभ लेना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

  1. राज्य सरकार द्वारा जल्द ही इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को लांच किया जाएगा।

  2. वेबसाइट के आते ही आप ऑनलाइन विधि से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

  3. इसके अलावा ऋण राशि प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सरकारी बैंक की शाखा में जाना होगा।

  4. बैंक की ब्रांच में पहुंचकर आपको इसी एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 के लिए संबंधित अधिकारी से आवेदन पत्र की मांग करनी होगी।

  5. आवेदन पत्र प्राप्त करने के बाद आपको इसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भरना होगा।

  6. अपने स्वरोजगार की रिपोर्ट तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों को आपको एप्लीकेशन के साथ अटैच करना होगा।

  7. हम आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स तथा भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म बैंक के अधिकारी के पास जमा कर देना है।

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए प्रक्रिया के अनुसार अब आसानी से इस एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 के अंतर्गत अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं। यदि आपको इस योजना से संबंधित किसी जानकारी को समझने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी सरकारी बैंक के अधिकारियों से मिल सकते हैं।

बैंक के अधिकारी आपको इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ-साथ आप अपने जिले के जिला कार्यालय में अथवा तहसील के तहसील कार्यालय में जाकर भी संबंधित अधिकारी से मदद ले सकते हैं। मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2024 के अंतर्गत अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट https://msme.mponline.gov.in/ पर विजिट करें।