नरेगा ग्राम पंचायत की जानकारी – MGNREGA Gram Panchayat List 2024

नरेगा की वेबसाइट पर आप ग्राम पंचायत लिस्ट देख सकते हैं। वहां हर राज्य के अलग अलग ग्राम पंचायत की जानकारी दी जाती है। आज हम आपको बताएँगे की https://nregade.nic.in/ पर MGNREGA Gram Panchayat Details कैसे निकाल सकते हैं। साथ ही हम आपको भारत के सभी राज्यों के मनरेगा ग्राम पंचायत सूची के बारे में जानकारी देंगे। Check नरेगा जॉब कार्ड

नरेगा ग्राम पंचायत की जानकारी कैसे प्राप्त करें ? – MGNREGA GP Information

मनरेगा ग्राम पंचायत सम्बंधित जानकारी के लिए आपको नेट नरेगा की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पंचायत या ग्राम पंचायत का एक खंड होता है। उस खंड में ही आपको नरेगा पंचायत की जानकारी या ग्राम पंचायत लिस्ट से सम्बंधित इनफार्मेशन मिलेगी।

  1. http://nrega.nic.in/netnrega/Homepanch.aspx पर जाएँ

    यह नरेगा लिस्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट है। वहां पर आप ग्राम पंचायत लिस्ट देख सकते हैं।

  2. वहां नरेगा ग्राम पंचायत का पेज खुलेगा।

    नरेगा ग्राम पंचायत के पेज पर आपको विभिन्न ऑप्शन मिलेंगे। आपको यहाँ बताये गए तरीके से ग्राम पंचायत लिस्ट देखने के लिए पहले ऑप्शन पर जाना है।

  3. अगले पेज पर तीन ऑप्शन होंगे – Gram Panchayats , Panchayat Samiti/ Block Panchayat/ Mandal और Zilla Panchayats

    ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, प्रखंड पंचायत या डिस्ट्रिक्ट पंचायत के ऑप्शन वहां आपको दिखेंगे।

  4. ग्राम पंचायत के लिंक पर क्लिक करें

    चूँकि हम नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट देखना चाहते हैं ,इसलिए हम पहले ऑप्शन यानी ग्राम पंचायत की ऑप्शन पर जाएंगे।

  5. इसके बाद Data Entry के खंड में जाएँ।

    वहां आपको Data Entry – Registration,Work allotment, New works , Muster Roll , UC
    Generate Reports – Job Card, Job Slip , MSR Register , Pending Works, UC
    Authorize WageList By Panchayat Development Officer/Panchayat Secretary
    Send WageList To Bank/PostOffice By Gram Pradhan/President – ये सभी ऑप्शन मिलेंगे। आपको डाटा एंट्री के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  6. GP लिस्ट के लिए Work Allotment के लिंक पर क्लिक करें

    डाटा एंट्री के खंड में ही आपको रजिस्ट्रेशन और वर्क अल्लोत्मेंट का लिंक मिलेगा। आपको दूसरे लिंक पर जाना है ताकि आप नरेगा ग्राम पंचायत की जानकारी प्राप्त कर सके।

  7. अपने राज्य के नाम का चयन करें।

    अगले पेज पर आपको सभी राज्यों के नाम मिलेंगे। अपने राज्य के पंचायत लिस्ट के लिए अपने राज्य का नाम चुने।

  8. GRAM PANCHAYAT DATA ENTRY LOGIN पेज खुलेगा।

    हमने यहाँ राजस्थान नरेगा पंचायत लिस्ट के लिए क्लिक किया है। अगले पेज पर हमे ग्राम पंचायत डाटा एंट्री लॉगिन पेज मिलेगा।

  9. नरेगा ग्राम पंचायत की जानकारी के लिए राज्य का नाम चुने

    वहां आपको अपने राज्य का नाम पुनः चुनना होगा। यदि आपने अपने स्टेट के लिंक पर क्लिक किया है तो आपको लिस्ट देखने के लिए दोबारा क्लिक करने की जरुरत नहीं है।

  10. Financial Year और District का नाम चुने

    फॉर्म में आपको वित्तीय साल और जिला का नाम चुनना होगा। आप जिस साल और डिस्ट्रिक्ट की ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट देखना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें।

  11. ब्लॉक और पंचायत का नाम चुने

    नरेगा ग्राम पंचायत की लिस्ट वहां खुलेगी। उसमे से अपने ब्लॉक यानी प्रखंड और पंचायत यानी GP Information के लिए चुने।

  12. User ID और Password डालें।

    अगले खंड में आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है। डालने के बाद ही आप अपना नरेगा सूची या ग्राम पंचायत की जानकारी ले पाएंगे।

  13. Login बटन पर क्लिक करें और ग्राम पंचायत की जानकारी प्राप्त करें।

    इसके बाद नरेगा GP Login बटन पर क्लिक कर दें। आपके ग्राम पंचायत डिटेल्स आपके सामने मिल जायेंगे। MGNREGA GP Information भी वहीँ मिलेगी।

State-Wise MGNREGA Gram Panchayat List – नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट 2024

अपने राज्य के मनरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट देखने के लिए यहाँ जांच करें –

ARUNACHAL PRADESHASSAM
BIHARCHANDIGARH
CHHATTISGARHDADRA & NAGAR HAVELI
DAMAN & DIUGOA
GUJARATHARYANA
HIMACHAL PRADESHJAMMU AND KASHMIR
JHARKHANDKARNATAKA
KERALALAKSHADWEEP
MADHYA PRADESHMAHARASHTRA
MANIPURMEGHALAYA
MIZORAMNAGALAND
ODISHAPONDICHERRY
PUNJABRAJASTHAN
SIKKIMTAMIL NADU
TRIPURAUTTAR PRADESH
UTTARAKHANDWEST BENGAL
ANDAMAN AND NICOBAR
State Wise MGNREGA Gram Panchayat List

ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी

ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी के लिए आपको नरेगा की वेबसाईट पर जाकर ग्राम पंचायत खंड मे जाना है । वहाँ आपको राज्य के चयन का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप नरेगा ग्राम पंचायत List देख पाएंगे । उस लिस्ट मे आपको अपने राज्य का नाम चुन कर नरेगा पंचायत समिति की जानकारी प्राप्त करनी है ।

राज्य के नाम के चयन के बाद आपको डाटा एंट्री लॉगिन ऑप्शन दिखेगा जहां पर मांगी गई जानकारी आपको डालनी है । वह जानकारी इस प्रकार से है –

  • राज्य का नाम
  • वित्तीय वर्ष
  • जिला
  • प्रखण्ड
  • पंचायत
  • यूजर आइडी
  • पासवर्ड
  • सिक्युरिटी कोड

इन सब जानकारी को भरने के बाद आप आसानी से ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं ।

देखिए – जमीन का पुराना रिकार्ड

MGNREGA GP Information – FAQ

How many Gram Panchayat are there in India?

There are total 250000 Gram Panchayat in India. These are listed under the MGNREGA Gram Panchayat List.

What is official website of Gram Panchayat in India?

The official website for GP in India is panchayat.gov.in

What details are provided in MGNREGA Gram Panchayat List?

Details like list of work allotted, number or workers, wages, job card details etc are provided in MGNREGA GP Information.

What is new wage rate for MGNREGA 2024?

The least daily wage for MGNREGA worker in 2024 is Rs.190 (Madhya Pradesh and Chattisgarh) whereas highest daily wage for MGNREGA worker in 2024 is Rs.309 in Haryana.

Leave a Reply 3

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Ishwarlal ninama

Ishwarlal ninama

Burakunde

Rajubaria

Rajubaria

Koi peisha nahi malata job card se