मनरेगा भुगतान की जानकारी – MGNREGA Payment Status

मनरेगा या एमजीएनआरईजीए , एक रोजगार गारंटी योजना है। इसके अंतर्गत सभी बेरोजगारों को सर्कार द्वारा न्यूनतम वेज पर रोजगार दिया जाता है। हर घर को एक नौकरी देने का प्रावधान मनरेगा में होता है। इसका भुगतान अगर नहीं मिला है , या मनरेगा के पैसे आपके अकाउंट में नहीं आये हैं , तो जानिये की मनरेगा भुगतान की जानकारी कैसे मिलेगी। मनरेगा जॉब कार्ड अकाउंट का पेमेंट स्टेटस करने की विधि यहाँ बताई गयी है। नरेगा का पेमेंट कैसे देखें ?

MGNREGA Bhugtan Ki Jankari

एमजीएनआरईजीए भुगतान की जानकारी कैसे मिलेगी की पैसा अकाउंट में आया है या नहीं ?

  • सबसे पहले मनरेगा की वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां www.nrega.nic.in के होमपेज पर MIS report के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सभी नरेगा मजदूरों के पेमेंट की जानकारी इसी खंड में होती है।
  • अगले पेज पर फाइनेंसियल प्रोग्रेस के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर दिए गए ऑप्शंन में फाइनेंसियल स्टेटमेंट के लिंक पर जाएँ।
  • वहां सभी राज्यों की नरेगा भुगतान सूची दिखेगी। इसमें अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
  • वहां जिलावार तरीके से मनरेगा पेमेंट डिटेल्स का ऑप्शन आएगा।
  • अपने जिले और ब्लॉक / पंचायत का चयन करें।
  • वर्क नाम के खंड में मस्टर रोल नंबर पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर मनरेगा भुगतान की जानकारी डिटेल रिपोर्ट में आपको मिल जाएगी।

MGNREGA Details List 2024 – MIS Report

मनरेगा की वेबसाइट http://mnregaweb4.nic.in/netnrega/MISreport4.aspx पर आपको यह सभी जानकारी दी जाती है –

MGNREGA Beneficiary Details – मनरेगा लाभार्थी की जानकारी

मनरेगा वेबसाइट पर आपको लाभार्थी से जुडी यह सभी जानकारी मिलेगी –

  • Job Card Related Reports
  • Category Wise Household/Workers
  • Jobcard Not Issued
  • Total No. of Aadhaar Nos. Entered for MGNREGA
  • Agewise Registered and Employed Persons
  • Deleted Job Card/Applicants with A/C No Photos Uploaded
  • Aadhaar Demographic Verification Status Report
  • FRA Beneficiary Detail
  • Status of Mobile Number Registration of Workers
  • Worker Account Detail
  • Bank/State wise No. of accounts of MGNREGA
  • Joint Account Detail
  • Account Opened and Amount Disbursed through Bank/Post Office in MGNREGA
  • State wise No. of Banks of MGNREGA
  • Dynamic Report on Skilled/Semi Skilled Worker Account Detail
  • Women joint Account Detail
  • Gender wise Skilled/Semi-Skilled Workers

MGNREGA eFMS Report

मनरेगा efms रिपोर्ट में यह जानकारी होती है –

  • FTO
  • FTO Status Report
  • Daily Squaring of FTO’S
  • FTO Partially Processed Report
  • Partial Paid FTO Status Report
  • Rejected Wage Transaction Reconciliation
  • Transaction Pending Reconciliation
  • FTO Pendency
  • FTO Pendency DayWise Report
  • FTO Pending With Co-operative Bank
  • Account Frozen Status
  • Status of Worker Account Frozen
  • Vendor Information Frozen Status
  • Skilled Semi-Skilled Worker’s Frozen Status
  • DPR Frozen Status Report
  • Workers having Account in Co-operative Bank
  • Taxes paid of Financial Year
  • Taxes which have to be paid to vendor (Between 1st July & 17th Nov, 17) FY
  • e-FMS Monitoring System
  • Amount Disbursed Through e-FMS
  • Status of EFMS Implementation
  • Transaction Processing Time
  • Aadhar Based Payment
  • Aadhar Based Payment Report
  • PFMS Window
  • Status of FTO Transaction Processed Through PFMS Window
  • PFMS Response Status
  • Track FTO
  • N-EFMS Window
  • Status of FTO Transaction Processed Through PFMS Window after N-EFMS implimentation
  • N-EFMS FTO Tracking

देखिये – नरेगा पोस्टल पेमेंट्स

Leave a Reply 1

Your email address will not be published. Required fields are marked *